herzindagi
fridge smell get rid off tips

Fridge Smell Remove Trick: फ्रिज में आ रही तेज स्मेल,इस एक ब्रेकफास्ट डिश से मिनटों में करें दूर

फ्रिज में कभी-कभी कुछ सड़ जाने या खाने की चीज खुला छोड़ देने की वजह से पूरे फ्रिज में स्मेल भर जाती हैं। जिसकी वजह से फ्रीज खोलने में बहुत दुर्गंध आती है। जिसको हटाना जरूरी हो जाता है। आज हम इसी को हटाने की एक ट्रिक बताने जा रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2024-11-27, 22:48 IST

Fridge Smell Remove Tricks: फ्रीज में हम किसी भी चीज को खराब होने से बचाने के लिए स्टोर करते हैं, लेकिन कभी-कभी यही चीजें ज्यादा दिनों तक रखी रहने की वजह से सड़ने लगती हैं। ऐसे में समय-समय पर फ्रीज की सफाई करते रहना भी जरूरी होता है। वरना, फ्रिज खोलने पर यह दुर्गंध बार-बार आती है और फ्रीज में न कुछ निकाल कर खाने और रखने का मन होता है। स्मेल के चलते हम इसको हटाने के उपाय खोजने लगते हैं। अन्यथा, ये स्मेल फ्रीज में रखी अन्य चीजों में भी मिल जाती है। आज हम इस लेख में आपको एक आसान सी ट्रिक बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप फ्रीज की बदबू को मिटा सकती हैं।

ओटमील से दूर करें स्मेल 

oats

सुबह के नाश्ते में अक्सर आपने लोगों को ओट्स खाते देखा होगा। क्या आपने जानते हैं कि इन ओटमील की मदद से आप अपने फ्रिज की तेज से तेज स्मेल को कुछ ही देर में गायब कर सकती हैं। जी हां आपने एक सही सुना है। ब्रेकफास्ट में खाए जाने वाले हेल्दी ओट्स आपकी सेहत को तंदुरुस्त रखने के साथ फ्रिज की बदबू को भी हटा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी एल्युमिनियम के बर्तन में ओट्स रखने हैं। कुछ देर बाद आप देखेंगे स्मेल एकदम गायब हो जाएगी।

ये भी पढ़ें : बस 1 उपाय से दूर होगी फ्रिज की गंदी बदबू, आप भी आजमाएं

अन्य टिप्स आजमाएं

smell remove tips

व्हाइट विनेगर

आप स्नैक्स और अचार में इस्तेमाल होने वाले व्हाइट विनेगर की मदद से भी फ्रिज की दुर्गंध को मिटा सकती हैं। इसके लिए आप एक कटोरी या गिलास में विनेगर को निकालकर खुला फ्रीज में रख दें। स्मेल पूरी तरह खत्म हो जाएगी।

अखबार को रोल करके रखें

newspaper

आप फ्रिज की स्मेल भगाने के लिए कई सारे अखबार के रोल बनाकर फ्रिज में रखें। यह ट्रिक भी फ्रिज की बदबू दूर करने में मददगार साबित होगी।

यह विडियो भी देखें

ये भी पढ़ें : पुराने और खराब फ्रिज को फेंके नहीं, ऐसे करें दोबारा रियूज

वेनिला एसेंस

आप एक रुई के फाए को वेनिला एसेंस में भिगोकर करीब 24 घंटे के लिए फ्रीज में छोड़ दें। इसके बाद आप फ्रीज खोलेंगे तो वो महक उठेगा।

बेकिंग सोड़ा का पानी रखें

बेकिंग सोड़ा भी फ्रीज की गंदी स्मेल को दूर करने में सहायता करता है। इसके लिए आप एक कटोरी में बेकिंग सोडा को पानी में घोलकर उसमें थोडा सा सिरका मिलाकर रख दें। करीब एक घंटे बाद फ्रिज से स्मेल गायब हो जाएगी।

फ्रिज की सफाई

fridge cleaning

इन सबके अलावा आप समय-समय पर फ्रिज की सफाई करते रहें। साथ ही, चीजों को चेक करें कि कोई चीज खराब तो नहीं हो रही है। इस तरह से आप फ्रीज में आने वाली दुर्गंध को खत्म कर पाएंगे। 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

 

Image Credit: Freepik/Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।