herzindagi
image

दरवाजे-दीवार तो दूर हॉटपॉट में रखी रोटियों पर भी झट से बसेरा बना लेती हैं लाल-काली चींटियां? इन 3 आसान ट्रिक्स से पल भर में करें गायब

लाल-काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए आप होममेड घोल बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं। इस लेख में कई टिप्स बताए गए हैं, जिनकी मदद से आप चींटियों को घर से तुरंत दूर कर सकती हैं। इन प्राकृतिक उपायों को चींटियों के रास्ते पर छिड़कने या रखने से वे तुरंत गायब हो जाएंगी, जिससे आपका घर भी केमिकल-मुक्त रहेगा।
Updated:- 2025-07-17, 16:52 IST

गर्मी और बारिश का मौसम आते ही हमारे घरों में चींटियों का आतंक बढ़ जाता है। ये छोटी-छोटी लाल या काली चींटियां न केवल दीवारों और दरवाजों पर झुंड में घूमती दिखती हैं, बल्कि रसोई में पहुंचकर खाने-पीने की चीजों, यहां तक कि हॉटपॉट में रखी रोटियों या बर्तनों में भी झट से अपना बसेरा बना लेती हैं। इनका हर जगह मौजूद होने से खाना दूषित भी हो जाता है और कई बार काट भी लेती हैं। अक्सर लोग इनसे छुटकारा पाने के लिए बाजार से महंगे और केमिकल युक्त स्प्रे या पाउडर खरीदते हैं, जो बच्चों और पालतू जानवरों के लिए सुरक्षित नहीं होते हैं। अगर आपके घर में भी इन चींटियों ने आपकी नींद हराम कर रखी है और आप बिना किसी केमिकल के सुरक्षित तरीके से इनसे छुटकारा पाना चाहती हैं, तो यह लेख आपके लिए ही है। हम आपके लिए कुछ ऐसे देसी और आजमाए हुए आसान ट्रिक्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप पल भर में इन चींटियों को अपने घर से गायब कर सकती हैं। ये नुस्खे इतने असरदार हैं कि आपको यकीन नहीं होगा कि घर पर मौजूद कुछ सामान्य चीजों से भी ऐसा हो सकता है। आइए, इन 3 अचूक घरेलू उपायों के बारे में जानते हैं।

लाल-काली चींटियों को घर से भगाएं

चींटियों का आतंक बड़ा हो सकता है। वे झुंड में आती हैं और घर की हर चीज पर अपना कब्जा जमा लेती हैं। यहां कुछ ऐसे प्रभावी और सुरक्षित घरेलू ट्रिक्स दिए गए हैं, जो आपको इन चींटियों से तुरंत छुटकारा दिला सकते हैं:

नींबू का रस, सिरका और नमक का घोल

  • यह मिश्रण चींटियों के लिए एक शक्तिशाली विकर्षक है, क्योंकि उन्हें एसिडिक गंध बिल्कुल पसंद नहीं होती।
  • एक स्प्रे बोतल में सिरका और पानी बराबर मात्रा में डालें।
  • इसमें नींबू का रस और नमक डालकर अच्छी तरह हिलाएं ताकि नमक घुल जाए।
  • अब, इस होममेड स्प्रे को आप इस्तेमाल कर सकती हैं।

Screenshot 2025-07-17 131247

इस्तेमाल का तरीका

  • इस घोल को सीधे उन जगहों पर स्प्रे करें, जहां चींटियां आती-जाती हैं। जैसे दरवाजों की चौखटें, खिड़की के किनारे, दीवारों की दरारें, रसोई के काउंटरटॉप्स और जहां भी चींटियों का झुंड दिखे।
  • आप इसे चींटियों के बिलों के पास भी स्प्रे कर सकती हैं।
  • इस घोल का इस्तेमाल रोज़ाना तब तक करें जब तक चींटियां पूरी तरह से गायब न हो जाएं।
  • सिरका और नींबू का एसिडिक गुण चींटियों के गंध-निशानों को मिटा देता है, जिससे वे अपना रास्ता भटक जाती हैं और लौटकर नहीं आतीं। नमक उन्हें डिहाइड्रेट करता है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- घर में निकल पड़ी है चींटियों की रेल, छुटकारा दिला सकता है यह 1 नुस्खा

बेकिंग सोडा और चीनी का मिश्रण

  • यह एक प्रभावी तरीका है जो चींटियों को आकर्षित करके उन्हें खत्म करता है।
  • एक छोटी कटोरी में बेकिंग सोडा और चीनी को अच्छी तरह मिला लें। चीनी चींटियों को आकर्षित करेगी और बेकिंग सोडा उनके पेट में जाकर उन्हें नुकसान पहुंचाएगा।
  • इस मिश्रण को छोटे-छोटे हिस्सों में उन जगहों पर छिड़कें, जहां चींटियां अक्सर आती हैं। जैसे- रसोई के कोने, अलमारियों के अंदर, डस्टबिन के पास या जहां भी आपने चींटियों की लाइन देखी हो।
  • चींटियां चीनी के लालच में इस मिश्रण को खा लेंगी और बेकिंग सोडा उनके आंतरिक सिस्टम को प्रभावित करेगा।
  • इसे हर 1-2 दिन में बदलती रहें।
  • चीनी चींटियों के लिए चारा का काम करती है और बेकिंग सोडा जब उनके शरीर में जाता है तो गैस बनाता है, जिससे वे मर जाती हैं।

इसे भी पढ़ें- मानसून में बेडरूम की दीवारों पर नजर आने लगी हैं चींटियां? पानी में डालकर स्प्रे कर दें यह 1 चीज...भागते दिखेंगे कीट-पतंगे

चाक या टेलकम पाउडर का ऐसे करें इस्तेमाल

Screenshot 2025-07-17 131122

  • यह चींटियों के प्रवेश को रोकने का एक आसान और सुरक्षित तरीका है।
  • चींटियों के प्रवेश द्वार जैसे दरवाजों की चौखटें, खिड़कियों के नीचे, दीवारों में छोटी दरारें पर चाक से एक मोटी रेखा खींच दें। आप पाउडर की एक परत भी बना सकती हैं।
  • जहां भी आपको चींटियों का झुंड आता दिखे, उनके रास्ते में यह रेखा या पाउडर की परत बना दें।
  • चाक में कैल्शियम कार्बोनेट होता है, जो चींटियों के लिए एक अवरोधक का काम करता है। उन्हें इस पर चलना पसंद नहीं होता और वे इसे पार नहीं कर पातीं। टेलकम पाउडर भी इसी तरह काम करता है, यह उनकी चाल में बाधा डालता है और उनकी गंध-निशानों को मिटा देता है।
  • यह बच्चों और पालतू जानवरों के लिए सुरक्षित है, लेकिन इसका सेवन नहीं करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- बारिश में लाल चीटियां ने बिल से निकलकर किचन में बना लिया है ठिकाना, यह 1 जादुई नुस्खा करेगा नौ-दो ग्यारह

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik


Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।