मानसून में चीटियों को भगाने के लिए इन चीजों को पानी में डालकर लगाएं पोछा, घर भी रहेगा एकदम साफ

बारिश के मौसम में अक्सर घरों में चीटियां लगने लगती हैं। ऐसे में आइए हम आपको इससे छुटकारा पाने के उपाय बताते हैं। 

rainy season tips in hindi

मानसून के दौरान काफी सारे कीड़े-मकोड़े एक्टिव हो जाते हैं। उन्हीं में से एक चीटियां भी हैं, जो घरों में लंबी-लंबी कतार लगी रहती हैं। फर्श पर जरा सा भी खाने का कोई अंश गिर जाए तो बस लाल चीटियों की बारात नजर आने लगती है। हालांकि, इसे हम डायरेक्ट हाथों से उठाकर फेंक नहीं सकते हैं, क्योंकि ये चींटियां काफी तेज काटती हैं। ऐसे में इन चींटियों से बारिश के मौसम में छुटकारा पाने के लिए आप पोछे के पानी में भी कुछ मिलाकर घर साफ कर सकती हैं। इससे फर्श पर चींटियों के आने का खतरा कम हो सकता है।

पोछे के पानी में मिलाएं नमक और विनेगर

अगर आप लाल चींटियों से छुटकारा पाने चाहती हैं, तो घर को पोछा लगाते समय आप पानी में सफेद विनेगर और नमक मिला सकती हैं। विनेगर की महक चींटियों को पसंद नहीं होती हैं। ऐसे में अगर आप पोछा लगाने में इसका इस्तेमाल करते हैं, तो चीटियां कोसों दूर भागेंगी।

कोने में डालें लाल मिर्च का पेस्ट

red ant kaise bhagayen

अगर बारिश के मौसम में आपके घर पर जरूरत से ज्यादा ही चीटियां लग रही हैं, तो ऐसे में आप पानी में लाल मिर्च पाउडर मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर सकती हैं और इस पेस्ट को घर के उस कोने या जगह पर डालें जहां सबसे ज्यादा चिटियों का बसेरा रहता है। ऐसा करने से चींटियां दूर भागने लगेंगी और आपको राहत मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें-लाल चीटियों ने कर दिया है जीना हराम? आजमाएं चींटी भगाने का यह 3 रामबाण नुस्खा

किचन को चींटियों के आतंक से कैसे बचाएं?

अगर चीटियां आपके किचन की स्लैब पर लग जा रही है और यह पके हुए भोजन जैसे रोटियों को भी बर्बाद कर रही हैं, तो इससे निपटने के लिए सबसे आसान उपाय है- काली मिर्च और हल्दी का स्प्रे। दरअसल, इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत नहीं करनी है। बस काली मिर्च और हल्दी के पाउडर को पानी में डालकर उबाल लें। फिर इस पानी को एक स्प्रे बोतल में भर लें और इसका कोना-कोना में छिड़काव करें। इसकी तेज गंध से चीटियां घरों से भागना शुरू कर देंगी।

इसे भी पढ़ें-क्‍या संकेत देता है घर पर चीटियों का होना, पंडित जी से जानें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP