Top Water Parks In Bhopal: भारत के मध्य प्रदेश राज्य को हिंदुस्तान का दिल कहा जाता है और मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को झीलों का शहर बोला जाता है। भोपाल राजधानी होने के साथ-साथ अपने आकर्षक पर्यटक स्थलों के चलते देशी और विदेशी सैलानियों के बीच भी काफी फेमस है।
भोपाल जिस तरह महल, इमारत और खूबसूरत झीलों के लिए फेमस है ठीक उसी तरह कुछ बेहतरीन वाटर पार्क के लिए भी फेमस है। यहां मौजूद वाटर पार्क में हर रोज हजारों सैलानी मौज-मस्ती करने पहुंचते हैं।
अगर आप भी मध्य प्रदेश की गर्मी से परेशान हैं तो हीट को बीट करने के लिए इन शानदार और सस्ते वाटर पार्क में दोस्तों, परिवार या पार्टनर के साथ पहुंच सकते हैं।
कान्हा फन सिटी (Kanha Fun City)
भोपाल शहर में मौजूद कान्हा फन सिटी सबसे अच्छे और सबसे पुराने वाटर पार्क में से एक माना जाता है। यह शानदार पार्क लगभग 25 एकड़ से भी अधिक क्षेत्र में फैला हुआ है। गर्मी के मौसम में यहां हर रोज हजारों लोग मस्ती और धमाल करने पहुंचते हैं।
कान्हा फन सिटी में वाटर स्लाइड, साइक्लोन राइड और रेन डांस फ्लोर जैसे कई मजेदार राइड्स एन्जॉय कर सकते हैं। इस पार्क का लेजर शो बेहद खास माना जाता है। इस पार्क में थीम पार्टी और कॉरपोरेट पार्टी आदि का भी आयोजन होता है।(भोपाल में घूमने की जगहें)
- टिकट का मूल्य- टिकट लगभग 600 रुपये प्रति व्यक्ति
- समय-सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक
- पता-होशंगाबाद रोड, इंडस टाउन, भोपाल, मध्य प्रदेश-462047
पीपुल्स वाटर पार्क (Peoples water park)
अगर आप सस्ते में वाटर पार्क में भरपूर एन्जॉय करना चाहते हैं तो फिर आपको पीपुल्स वाटर पार्क पहुंच जानना चाहिए। पार्टनर, बच्चों या दोस्तों के साथ हीट को बीट करने के लिए इस वाटर पार्क को बेस्ट माना जाता है।
पीपुल्स वाटर पार्क में आप स्लाइड रेन, डांस फ्लोर, वेब जोन, वॉटर फॉल डांस जैसी कई चीजें एंजॉय कर सकते हैं। इसके अलावा म्यूजिकल फाउंटेन का भी लुत्फ उठा सकते हैं। वाटर राइड्स का मजा उठाने के साथ-साथ स्नैक्स और ड्रिंक का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो पार्क के अंदर रेस्तरां भी मौजूद है।
- टिकट- लगभग 350 रुपये प्रति व्यक्ति
- समय-सुबह 10 :30 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक
- पता-पीपुल्स कैंपस, भानपुर, भोपाल, मध्य प्रदेश-462037
क्रिसेंट वाटर पार्क (Crescent Water Park)
भोपाल में मौजूद क्रिसेंट वाटर पार्क एक फेमस वाटर पार्क है। मार्च से अगस्त के बीच में यहां हर दिन हजारों लोग मस्ती और धाम करने पहुंचते हैं। खासकर वीकेंड में यहां सबसे अधिक भीड़ होती है। इस शानदार पार्क में बच्चों के लिए एक अलग से पार्क भी बनवाया गया है।
क्रिसेंट एम्यूजमेंट वाटर पार्क में ट्विस्टिंग, टर्निंग, स्प्लेशिंग स्लाइड रेन, डांस फ्लोर, और वॉटरफॉल डांस जैसी कई एक्टिविटी का लुत्फ उठा सकते हैं। आपको बता दें कि इस पार्क को रिसॉर्ट्स की तरह बनाया गया है, जहां आराम से पार्टी, बर्थडे या एनिवर्सरी भी सेलिब्रेट कर सकते हैं।
- टिकट- टिकट लगभग 600 रुपये
- समय-सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक
- पता-अलहदा खेड़ी, भोपाल-इंदौर बाईपास रोड, भोपाल, मध्य प्रदेश-452016
भोपाल के अन्य बेस्ट वाटर पार्क
कान्हा फन सिटी, पीपुल्स वाटर पार्क और क्रिसेंट वाटर पार्क के अलावा भोपाल में अन्य कई पार्टर पार्क मौजूद है जहां आप हीट को बीट करने के लिए पहुंच सकते हैं। जैसे- फॉर लेक वाटर पार्क और फन पाल एम्यूजमेंट वाटर में भी मस्ती-धमाल करने पहुंच सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit:(@im.hunt.in, jogurucdn)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों