Top Adventure Destinations In Maharashtra: घूमना-फिरना लगभग हर किसी को पसंद होता है। इसलिए कई लोग समय-समय पर हसीन जगहों को एक्सप्लोर करने के लिए परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ निकल जाते हैं।
ऐसे कई लोग होते हैं, जो हसीन जगहों पर घूमने के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटीज करना भी काफी पसंद करते हैं। एडवेंचर एक्टिविटीज करने के लिए कई लोग हिमाचल प्रदेश या उत्तराखंड का ही रुख करते हैं।
लेकिन महाराष्ट्र में भी ऐसी कई जगहें मौजूद हैं, जहां देश के हर कोने से पर्यटक एडवेंचर का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते हैं। आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।
पंचगनी महाराष्ट्र का एक बेहद ही खूबसूरत और हसीन हिल स्टेशन है। समुद्र तल से करीब 2 हजार मीटर की ऊंचाई पर मौजूद पंचगनी एडवेंचर ट्रिप के लिए बेहतरीन हिल स्टेशन माना जाता है।
पंचगनी हिल स्टेशन में मौजूद छोटे-बड़े पहाड़, घास के मैदान और झील-झरनों के बीच में ट्रेकिंग करना बेहद ही यादगार अनुभव माना जाता है। आपको बता दें कि सह्याद्री पर्वत की पांच पहाड़ियों की वजह पंचगनी एडवेंचर प्रेमियों के बीच काफी फेमस माना जाता है।
इसे भी पढ़ें: Maharashtra Travel: महाराष्ट्र की खूबसूरती में चार चांद लगाती है यह अनसुनी जगह, जल्दी पहुंचें
कोलाड महाराष्ट्र की एक बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक जगह है। कोलाड महाराष्ट्र राज्य के रायगढ़ जिले का एक खूबसूरत गांव भी है। कोलाड जिस तरह अपनी खूबसूरती के लिए फेमस है ठीक उसी तरह एडवेंचर के लिए भी फेमस है।
कोलाड 'व्हाइट वॉटर राफ्टिंग' के लिए पूरे महाराष्ट्र का घर माना जाता है। कोलाड में मौजूद कुंडलिका नदी में हर रोज दर्जन से भी अधिक पर्यटक रिवर राफ्टिंग के लिए पहुंचते हैं। कोलाड को एक शांतिप्रिय जगह भी माना जाता है। कुंडलिका नदी के किनारे कई लोग पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते रहते हैं।
यह विडियो भी देखें
ताडोबा नेशनल पार्क महाराष्ट्र के साथ-साथ पूरे भारत के लिए प्राकृतिक विरासत का खजाना माना जाता है। महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में मौजूद ताडोबा नेशनल पार्क जंगल सफारी के लिए काफी फेमस माना जाता है।
अगर आप हरे-भरे जंगलों के बीच जंगल सफारी का मजा लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो फिर आपको ताडोबा नेशनल पार्क जरूर पहुंचना चाहिए। इस पार्क में आप बंगाल टाइगर के साथ-साथ अन्य कई जंगली जीवों को करीब से देख सकते हैं। यहां कई दुर्लभ वनस्पतियां भी प्रजातियां पाई जाती है।
महाबलेश्वर महाराष्ट्र की एक बेहद ही चर्चित और खूबसूरत जगह है। महाबलेश्वर की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी सैलानी भी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।
महाबलेश्वर एक पहाड़ी स्टेशन है, इसलिए कई सैलानी यहां एडवेंचर एक्टिविटीज भी करने के लिए पहुंचते रहते हैं। महराष्ट्र राज्य में पश्चिमी घाट स्थित महाबलेश्वर टेड़े-मेढे ट्रैक के लिए काफी फेमस है। मानसून या सर्दियों के समय इस जगह की खूबसूरती चरम पर होती है।
इसे भी पढ़ें: Honeymoon Destination: हसीन हनीमून के लिए लक्षद्वीप का ये Islands मालदीव से कम नहीं
महाराष्ट्र में ऐसी अन्य कई जगहें मौजूद हैं जहां आप एडवेंचर के लिए जा सकते हैं। इसके लिए आप लोनावला, खंडाला, कोल्हापुर और पुणे जैसी जगहों पर पहुंच सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image-insta
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।