Boba Tea जो इस समय दुनियाभर में फेमस हो रही है और इस ड्रिंक की
खासियत इसकी अनोखी बनावट और ताज़गी भरा स्वाद है, जो इसे बेहद ख़ास बनाता है। वहीं, अगर आप बोबा टी के शौकीन हों या इसे पहली बार चखने जा रहे हों तो आप इस आर्टिकल में बताए गए Boba Tea के फ्लेवर का स्वाद चख सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बोबा टी के कुछ बेहतरीन फ्लेवर बता रहे हैं और इस टी का हर फ्लेवर आपने आप में ही खास है।
इन बोबा टी फ्लेवर के बारे में फैट टाइगर के को-फ़ाउंडर और डायरेक्टर, साहज चोपड़ा ने बताया है।
बोबा टी को ताज़गी देने वाला कहना भी कम होगा, खासकर जब इसमें आम का मीठा स्वाद मिल जाए। मैंगो बोबा उन सभी मैंगो लवर्स के लिए है जो आम खाना पसंद करते हैं। यह फ्लेवर आम के बेहतरीन गुणों को बोबा की मिठास के साथ मिलाता है, जिससे इसका स्वाद और भी शानदार हो जाता है। इसकी क्रीमी बनावट, या इसे ब्लेंडर में तैयार किया जाता है।
इसे भी पढ़ें- Cold Coffee Ice Cream Recipe: कॉफी, चीनी और पानी से तैयार होगी होममेड आइसक्रीम, स्वाद ऐसा हमेशा रहेगा याद
अगर आप खट्टे-मीठा फ्लेवर चाहती हैं तो, आप स्ट्रॉबेरी बोबा का चुनाव कर सकती हैं। यह स्ट्रॉबेरी के हल्के मीठे और तीखे नोट्स के साथ है। जो स्वाद में थ बहुत अच्छे लगते हैं। यह उन लोगों के लिए बेहतरीन है, जो फ्रूट टी पसंद करते हैं लेकिन कुछ ज़्यादा रोमांचक आज़माना चाहते हैं।
अगर आपको मीठा बहुत पसंद है, तो आप बटरस्कॉच बोबा ट्राई कर सकती हैं। बटरस्कॉच बोबा का गाढ़ा, क्रीमी सिरप ड्रिंक को एक नरम, मीठा और गर्म स्वाद देता है। इसी के साथ इसमें बटरस्कॉच बोबा में टैपिओका पर्ल्स भी शामिल होते हैं, जिससे यह एक मीठा लेकिन बहुत ज़्यादा गाढ़ा न होने वाला, ललचाने वाला और डेज़र्ट जैसा ट्रीट बन जाता है।
यह विडियो भी देखें
चॉकलेट प्रेमियों को चोको हेज़लनट बोबा टी ट्राई कर सकती हैं। यह फ्लेवर चॉकलेट बोबा और विभिन्न प्रकार के हेज़लनट के साथ आता है। यह रेसिपी मीठा खाने वालों के लिए एक परफेक्ट ड्रिंक है।
वनीला ब्लास्ट बोबा में सिर्फ बोबा ही नहीं होता, बल्कि यह बेहतरीन वनीला आइसक्रीम के साथ आता है, जो इसे गर्मियों में सबसे अच्छा मीठा ट्रीट बनाता है। ठंडा और क्रीमी बनावट वाला यह बोबा मीठा और ख़ुशबूदार होता है। इसका स्वाद हल्का होता है, जो जीभ पर गाढ़े और तेज़ चॉकलेट की मिठास के साथ प्रदान करता है। यह उन लोगों के लिए शानदार ट्रीट चाहते हैं।
इसे भी पढ़ें- मखाने की खीर नहीं, गर्मी में बनाएं 3 तरह की आइसक्रीम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit - freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।