इस समय हजारों लोग गुजरात घूमने का प्लान बना रहे हैं। परिवार के साथ लोग गुजरात की ऐसी जगहों पर घूमने जाना चाहते हैं, जहां एक से एक अच्छी जगहें हों। गुजरात भारत का एक ऐसा राज्य है जो सांस्कृतिक विविधता के साथ-साथ अपनी ऐतिहासिक विरासत और अच्छे खानपान के लिए जाना जाता है। उद्योग के साथ-साथ पर्यटन में भी यह अच्छी छाप छोड़ता है। लेकिन गुजरात बड़ा शहर है। अगर आप छोटा ट्रिप प्लान करना चाहते हैं, तो गुजरात के सभी फेमस जगहों पर नहीं घूम पाएंगे। इसलिए, आपको पहले ऐसे लोकेशन का चयन करना होगा, जहां आपको ज्यादा से ज्यादा जगहें घूमने को मिलेंगी। आज के इस आर्टिकल में हम आपको गुजरात के 7 सबसे बड़े और खूबसूरत शहरों के बारे में जानकारी देंगे। इनमें से आप किसी भी जगह घूमने का प्लान अपने पूरे परिवार के साथ मना सकती है।
अगर गुजरात के सबसे बड़े और सबसे अच्छे शहरों की बात होती है, तो इसमें अहमदाबाद का नाम जरूर शामिल होता है। अहमदाबाद गुजरात के सबसे खूबसूरत शहरों में से भी एक है, जहां की इमारते, आधुनिक शॉपिंग मॉल और रंगीन बाजार दूर-दूर से लोगों को आकर्षित करते हैं। आप यहां साबरमती आश्रम, कंकरिया लेक, अक्षरधाम मंदिर, आदलज की वाव, हाटकेश्वर मंदिर और इस्कॉन मंदिर जैसी जगहों पर घूमने जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-गुजरात में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 3 जगह, आप भी बनाएं घूमने का प्लान
‘डायमंड सिटी’ के नाम से जाना जाने वाला सूरत शहर भी घूमने के लिए अच्छा है। अहमदाबाद की तरह यह भी एक बड़ा शहर है। सूरत कपड़ा उद्योग के लिए भी मशहूर है ही, साथ में यह स्ट्रीट फूड के लिए भी बेहद लोकप्रिय है। जून की छुट्टियों में आप यहां घूमने का प्लान बना सकते हैं। सूरत में आपको सूरत किला, डच गार्डन, डुमास बीच, और सरथाणा नेचर पार्क जैसे ऐतिहासिक और प्राकृतिक जगहें घूमने का मौका मिलेगा।
इसे भी पढ़ें-गुजरात के जामनगर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये तीन जगह
यह विडियो भी देखें
परिवार के साथ घूमने के लिए वडोदरा भी गुजरात के अच्छे शहरों में से एक है। यह अहमदाबाद और सूरत के मुकाबले थोड़ा फीका लग सकता है, लेकिन घूमने के लिए बेस्ट है। अगर आप गुजरात में पहले भी घूमने आ चुके हैं, और वडोदरा घूमने नहीं गए हैं, तो इस बार आपको यहां जाने का प्लान बनाना चाहिए। यहां आप लक्ष्मी विलास पैलेस, सयाजी बाग (कमाठी बाग), महाराजा फतेह सिंह म्यूजियम और किरणेश्वर महादेव मंदिर जैसी जगहों पर घूमने जा सकते हैं। यहगुजरात में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहमें से एक है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।