herzindagi
how to Choose the Best Lunch box

बच्चों के लिए स्कूल का टिफिन खरीदते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान

अगर बच्चों के लिए स्कूल टिफिन खरीदने जा रही है तो हम आपको बताएंगे कि टिफिन खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।   
Editorial
Updated:- 2023-07-21, 14:27 IST

बच्चों के लिए स्कूल का टिफिन खरीदना आसान नहीं होता। उनके लिए टिफिन खरीदते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखें। अगर आप भी अपने बच्चों के लिए टिफिन खरीदने का प्लान कर रही हैं तो हम आपको बताएंगे कि टिफिन खरीदते समय आपको किन बातों का खास ध्यान रखना है।

टिफिन ज्यादा टाइट ना हो

छोटे बच्चों के लिए टिफिन खरीद रही हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि टिफिन ज्यादा टाइट ना हो। कई बार ऐसा होता है कि टिफिन ज्यादा टाइट होता है और वह छोटे बच्चे से खुलता ही नहीं है।

प्लास्टिक टिफिन ना खरीदें

how to Choose the Best Lunch Bag

प्लास्टिक टिफिन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। ऐसे में आपको प्लास्टिक टिफिन बच्चों के लिए नहीं खरीदना चाहिए। आजकल बाजार में कई स्टाइलिश स्टील की टिफिन मिलती है। इन स्टील की टिफिन को आप खरीद सकती हैं। जब हम खाना प्लास्टिक के कंटेनर में रखते है तो उसमें से कुछ मात्रा में केमिकल्स हमारे खाने या पानी में मिल जाते हैं। यही कारण है कि प्लास्टिक टिफिन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। 

इंसुलेटेड बैग वाला लंच बॉक्स

Tips to Choose the Best Lunch Bag

इंसुलेटेड बैग वाला लंच बॉक्स खरीद सकती है। इसमें खाना गर्म भी रहता है और अगर खाना गिर गया तो बैग गंदा भी नहीं होगा। वहीं इसमें काफी जगह होती है इसमें आप सभी चीजों को अच्छे से रख सकती हैं। इस तरह के टिफिन बॉक्स को आप खरीद सकती हैं।(प्लास्टिक के बॉक्स से ऑयली दाग हटाने के आसान उपाय)

इसे भी पढ़ेंः जिद्द करने पर भी न रखें बच्चों के टिफिन में ये चीजें

कांच वाले टिफिन बॉक्स

छोटे बच्चों के लिए कभी भी कांच वाला टिफिन बॉक्स ना खरीदें। ऐसा टिफिन बॉक्स गिरने पर टूट जाता है। ऐसे में कोशिश करें कि आप सॉलिड टिफिन बॉक्स खरीदें ताकि वह गिरने पर ना टूटें।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ेंः किचन का काम आसान बनाएंगे ये टिप्स एंड ट्रिक्स

सस्ता टिफिन बॉक्स खरीदें

छोटे बच्चे अपने सामान को सही तरीके से नहीं रखते हैं। ऐसे में वह अपने सामान को गुम कर देते हैं। आपको बच्चों के लिए सस्ता और टिकाऊ टिफिन बॉक्स ही खरीदना चाहिए। ऐसे में अगर वह लंच बॉक्स गुम भी करते हैं, तो ज्यादा नुकसान नहीं होगा। 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

 

Image Credit: Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।