हर फेस्टिव सीज़न में सेल लगती है और इस सेल का फायदा भी लोग काफी उठाते हैं। अगर आप भी इस बार के फेस्टिव सीज़न की सेल का फायदा उठाते हुए माइक्रोवेव ओवन खरीदने की प्लानिंग कर रही हैं तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें। क्योंकि सेल में बहुत सारी बातें होती हैं जो आपको नहीं बताई जाती है। इसलिए खुद से इन बातों के बारे में पूछे और त्यौहारी छूट में खरीदें सबसे बेस्ट ओवन।
माइक्रोवेव अब हर घर में होता है। केक बनाने के लिए यूज़ होने वाला माइक्रो ओवन आज किचन का सबसे जरूरी एप्लायंस बन गया है। बैचेलर्स के लिए तो यह एक जरूरी चीज है जिसमें हर चीज बेक हो जाती है। इसने किचन का काम तो आसान बना ही दिया है साथ ही किचन में बनने वाली रेसिपीज़ की संख्या में बढ़ोतरी कर दी है। इस कारण ही माइक्रोवेव ने 1991 के समय भारतीय बाजार में प्रवेश करने के कुछ समय बाद ही अपनी खास जगह यहां बना ली और फेस्विट सीज़न के सेल में सबसे ज्यादा यही चीज बिकती है।
फेस्टिव सीज़न में सेल इसलिए लगती है क्योंकि दुकानदार अपना माल बेचना चाहते हैं। साथ ही इस मौसम में हर किसी को बोनस मिलता है। इस बोनस में से अपना हिस्सा निकालने के लिए फेस्टिव सीज़न की सेल लगती है। लेकिन इस सेल में चीजों को खरीदते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखा जाता है। खासकर जब माइक्रोवेव खरीद रही हैं तो कुछ बातों का जरूर ख्याल रखें।
माइक्रोवेव तीन तरह के होते हैं। इसलिए सबसे पहले यह तय कर लें कि आपको कैसा माइक्रोवेव चाहिए।
अब आप सोच रही होंगी कि कन्वेंशनल और कंवेक्शन में क्या अंतर है। कन्वेंशनल माइक्रोवेव में बेसिक माइक्रोवेव टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है जिससे खाने को गर्म करने के लिए गर्म हवा छोड़ जाता है। दूसरी ओर कंवेक्शन माइक्रोवेव के पास गर्म हवा को अवन में फैलाने के लिए एक हीटिंग एलिमेंट के साथ फैन भी होता है। जिसकी वजह से फूड एकसमान पकता है।
इन तीनों माइक्रोवेव में से सोलो माइक्रोवेव और कंवेक्शन माइक्रोवेव फिलहाल बाजार में सबसे लोकप्रिय हैं।
अब बात आती है कि माइक्रोवेव ऑनलाइन लें कि ऑफलाइन?
वैसे तो ऑनलाइन सेल ज्यादा फायदेमंद होती है। लेकिन बिजली के समान हमेशा ऑफलाइन लें तो बेस्ट होता है। इसलिए पास के ही मार्केट में जाएं और ऑफलाइन ओवन खरीदें। अगर मार्केट ऑनलाइन की तुलना में महंगा पड़ रहा है तो सबसे पहले जाकर पूरी तहकीकात कर लें और फिर ऑनलाइन ऑर्डर करें। जब वह आ जाए तो उसे अच्छे से देख लें। अगर आप प्रोडक्ट से संतुष्ट हैं तो रख लें नहीं तो रिटर्न कर लें।
तो फिर देर किस बात की है आज ही माइक्रोवेव ओवन खरीदने की रिसर्च शुरू करें और इस फेस्टिव सीज़न अपने घर एक अच्छा माइक्रोवेव ले आएं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।