बहनों का प्यार दुनिया में सबसे निराला है। बहन के साथ चाहें मीठी नोकझोंक हो या फिर मस्ती, सबकुछ का अलग ही मजा है। और अगर बहन काफी समझदार हो तो शेयरिंग और बॉन्डिंग दोनों ही काफी अच्छे होते हैं। कुछ ऐसी ही अंडरस्टैंडिंग सानिया मिर्जा की अपनी बहन अनम मिर्जा के साथ है। हैदराबाद में जन्मी और पली-बढ़ी सानिया मिर्जा की हिंदी पर अच्छी कमांड है। लेकिन उन्हें लगता है कि उनकी बहन अनम हैदराबाद की स्थानीय भाषा बोलने में ज्यादा माहिर हैं।
सानिया मिर्जा अपनी बहन अनम के साथ कपिल शर्मा के शो में पहुंची और यहां उन्होंने ने हैदराबाद के लाइफस्टाइल को लेकर काफी दिलचस्प बातें कहीं। सानिया ने कहा, 'मुझे लगता है कि हैदराबाद के लोग आम तौर पर बहुत रिलैक्स तरीके से रहने वाले होते हैं, वे काफी मस्तमौला हैं, थोड़ा आलसी भी होते हैं, इसलिए वे शब्दों को खाकर खत्म कर देते हैं और सभी हिंदी शब्दों को शॉर्ट फॉर्म में कर देते हैं जैसे कि आइकु, जाइकु आदि।'
इसे जरूर पढ़ें: सानिया मिर्जा बनी मां, बेटे के जन्म पर सब ने पूछा यह सवाल
हैदराबादी फूड की बात करें तो यहां की बनाई गई बिरयानी वर्ल्ड फेमस है। कपिल शर्मा ने सानिया को सबसे टेस्टी बिरयानी खिलाने के लिए थैंक्यू कहा। उन्होंने कहा, 'जब मैं और हमारी टीम हैदराबाद में थे, तो सानिया मिर्जा ने हमें अब तक की सबसे टेस्टी बिरयानी खिलाई थी।' इस पर सानिया ने तुरंत चुटकी लेते हुए कहा, 'लेकिन आपने अभी तक बर्तन वापस नहीं किए हैं और वे मुझसे इसके बारे में पूछते रहते हैं।'
इसे जरूर पढ़ें: सायना नेहवाल ही नहीं, इन खिलाड़ियों ने भी रोमांस के मामले में मारी बाजी
कपिल ने तब पूरी घटना को विस्तार से याद किया और बताया, 'हम हैदराबाद गए थे और बिरयानी खाना चाहते थे। हमने सानिया से बिरयानी के लिए सबसे अच्छी जगह के बारे में पूछताछ करने के लिए कॉल किया, जहां से हम ऑर्डर कर सकते हैं। सानिया उस समय दुबई में थी, लेकिन उन्होंने हम सभी के लिए स्पेशली मुंह में पानी ला देने वाली बिरयानी की व्यवस्था की। बिरयानी इतनी ज्यादा थी कि हमने मजे से खाई। जब हर कमरे में बिरयानी भेजी गई तो हर तरफ बिरयानी की खुशबू फैल गई और आखिर में स्टाफ सहित होटल में हर सदस्य तक बिरयानी की खुशबू पहुंच गई। इस दौरान बिरयानी के कुछ बर्तन खो गए थे। हमने सोचा कि हम बिरयानी के बिल का निपटारा करेंगे, लेकिन बिरयानी लाने वाले ने अपने बर्तनों के बारे में पूछना शुरू कर दिया।'
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।