Saibaba Utsav Shirdi: शिरडी साईं बाबा मंदिर में राम नवमी उत्सव का विशाल आयोजन, जानें महोत्सव से जुड़ी सभी जानकारियां

राम नवमी उत्सव के दिन भक्तों के लिए साईं बाबा मंदिर पूरी रात खुला रहेगा। शिरडी साईं बाबा इस साल 113वां श्री राम नवमी उत्सव मना रहा है। 17 अप्रैल को भक्त पूरी रात बाबा के दर्शन कर पाएंगे। वैसे मंदिर के कपाट रात 10 बजे बंद कर दिए जाते हैं। 

sai baba utsav shirdi  ram navami festival
sai baba utsav shirdi  ram navami festival

शिरडी साईं बाबा मंदिर हर दिन भक्तों का सैलाब देखने को मिलता है। बाबा के दर्शन के लिए हर दिन लाखों श्रद्धालु आते हैं। इस बार भी साईं संस्थान ने शिरडी के साईं बाबा मंदिर में 3 दिन के लिए रामनवमी उत्सव का आयोजन किया है। इस समय मंदिर में दर्शन करने वाले भक्तों को एक अलग माहौल देखने को मिल रहा है।

साईं बाबा उत्सव कितने दिनों तक चलेगा?

sai baba

उत्सव की शुरुआत 16 अप्रैल से हो रही है। यह 18 अप्रैल तक चलने वाला है। हर साल की तरह इस साल भी इस उत्सव का आयोजन शानदार तरीके से होने वाला है। हालांकि, भक्त उत्सव के के मुख्य दिन यानी केवल 17 अप्रैल को ही रात में बाबा के दर्शन कर पाएंगे। भक्तों के लिए 17 अप्रैल, रामनवमी के दिन ही केवल रात में मंदिर खुला रहेगा। अन्य 2 दिन मंदिर का समय हर दिन की तरह ही रहने वाला है।

साईं बाबा उत्सव में क्या होता है खास?

इस पर्व में हर साल हजारों तीर्थयात्री लगभग 250 से 300 जुलूसों के साथ शिरडी पहुंचते हैं। रामनवमी पर आपको भक्तों का भारी सैलाब देखने को मिलेगा। साईं बाबा संस्थान ने भक्तों के लिए आवास, भोजन और पीने के पानी की व्यवस्था की है।

Saibaba Utsav Shirdi

यह पर्व साईं बाबा की वजह से मनाया जाता है। साईं बाबा शिरडी में रहते थे, इसलिए उन्हें 'शिरडी के साईं बाबा' के नाम से जाना जाता है। माना जाता है कि इस त्योहार की परंपरा सदियों पुरानी है, इसकी शुरुआत स्वयं साईं बाबा के आदेश से हुई थी। साईं बाबा मंदिर महाराष्ट्र का फेमस मंदिर है।

इसे भी पढ़ें- इन पैकेज के जरिए अपने बुर्जुग माता-पिता को करवाएं साईं बाबा के दर्शन, कम बजट में हो जाएगा ट्रिप पूरा

शिरडी साईं बाबा उत्सव में हिस्सा लेने कैसे पहुंचे?

  • अगर आप ट्रेन से जाना चाह रहे हैं, तो कोपरगांव रेलवे स्टेशन के लिए टिकट ले सकते हैं। यह शिरडी साईं बाबा मंदिर के नजदीकी स्टेशन है। ये रेलवे स्टेशन मंदिर से केवल 16 किलोमीटर की दूरी पर है। रेलवे स्टेशन से आप बस, कैब या टैक्सी लेकर पहुंच सकते हैं।
  • इसके अलावा आप साईं नगर रेलवे स्टेशन से भी यहां पहुंच सकते हैं। इस रेलवे स्टेशन से मंदिर की दूरी मात्र 5 किमी की है।
  • अगर आप फ्लाइट के जरिए यहां आ रहे हैं, तो शिरडी हवाई अड्डा के लिए टिकट ले सकते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- shreesaibabasansthantrust_insta

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP