herzindagi
pune romantic place  for wedding anniversary celebration

पहली Wedding Anniversary पर पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो पुणे की इन जगहों पर जाएं

एनिवर्सरी पर बस अपने पार्टनर के साथ कैंडल लाइट डिनर का प्लान बना रहे हैं, तो इस प्लान में थोड़ा बदलाव करें। इस दिन आपको पूरे दिन घूमने के बाद एक शानदार होटल में डिनर का प्लान बनाना चाहिए।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-05-02, 17:01 IST

हर कपल अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी को यादगार बनाना चाहता है। कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो शादी के पहले साल में आने वाले हर महीने को सेलिब्रेट करते हैं। शादी के बाद आने वाली पहली सालगिरह हर कपल के लिए खास होती है। क्योंकि किसी नए रिश्ते की शुरुआत हुए पूरे 1 साल हो जाते हैं।

अगर आप इस दिन को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए पुणे में कोई अच्छी जगह ढूंढ रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल हम आपको कुछ ऐसी खूबसूरत जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप अपने पार्टनर के साथ सुकून के पल बिता सकते हैं। 

पवन लेक पर कैंपिंग 

camping

पहली वेडिंग एनिवर्सरी आप अपने पार्टनर के साथ पवना लेक पर बिता सकते हैं। ये जगह कैंपिंग लवर्स के लिए बेस्ट है। रोज चारदीवारी में सोने की बजाय एक रात आपको तारों के नीचे बिताना चाहिए। यकीन मानिए आप इस दिन को कभी नहीं भूल पाएंगे। अगर आप कैंपिंग नहीं करना चाहते हैं, तो केवल घूमने के लिए भी जा सकते हैं। यह पुणे की सबसे सुंदर जगहों में से एक है। यहां पर्यटकों सूर्योदय और सूर्यास्त के समय घूमने आते हैं। 

  • पवन लेक पर कैंपिंग का प्राइस- अगर एक रात के लिए टेंट में रहना चाहते हैं, तो इसका प्राइस 1199 प्रति व्यक्ति है। 
  • समय- शाम 4 बजे से अगले दिन सुबह 11 बजे तक आप यहां रह सकते हैं। 
  • पैकेज फीस में टेंट, खाना और एक्टिविटी शामिल है। 

इसे भी पढ़ें- 3 दिनों की छुट्टी में पुणे से बना रहे हैं ट्रिप प्लान, तो इन जगहों पर जाएं घूमने

मुलशी बांध

dam

गिरता पानी, सुहावना मौसम और लहलहाती हरियाली वेडिंग एनिवर्सरी पर घूमने के लिए इससे अच्छा और क्या हो सकता है। यह जगह पुणे के सबसे शांत जगहों में से एक है, जहां लोग सुकून तलाशने के लिए आते हैं। ये जगह एक पिकनिक स्पॉट की तरह है।

यह विडियो भी देखें

जहां आप हरे-भरे घास पर कपड़ा बिछाकर आराम कर सकते हैं। पानी से टकराती हवा जब आपके गालों पर पड़ती है, तो बेहद सुखद अहसास करवाती है। यहां आप अंधेरा होने तक रुके, क्योंकि शाम के समय का नजारा और भी ज्यादा सुंदर होता है। यह पुणें की रोमांटिक जगहों में सबसे अच्छी जगह मानी जाती है। 

  • लोकेशन- मुला नदी, तालुका मुलशी, पुणे

इसे भी पढ़ें- ये पांच चीजें पुणे को बनाती हैं घूमने के लिए बेस्ट प्लेस

 

रूफ टॉप डाइनिंग

D

अगर पहली वेडिंग एनिवर्सरी घूमने के बाद खाने के लिए किसी अच्छी जगह पर जाना चाहते हैं, तो आप रूफटॉप रेस्टोरेंट को अपनी लिस्ट में रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां से आपको सुंदर नजारों के साथ ठंडी हवा का मजा मिलेगा। पूरे दिन घूमने के बाद आप अपनी शाम को इस तरह एक अच्छे रेस्टोरेंट में इंजॉय कर सकते हैं। पुणे में आपको एक से एक रूफटॉप रेस्टोरेंट मिल जाएंगे।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit-freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।