कपल्स अक्सर अपने पार्टनर के साथ हर दिन घूमने चाहते हैं, लेकिन बजट और ऑफिस से छुट्टी न मिलने की वजह से यह संभव नहीं हो पाता। इसलिए वह वीकेंड पर कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं। लेकिन अगर आप 1 दिन की छुट्टी में कहीं घूमने जा रहे हैं, तो आपको शहर में ही कोई अच्छी जगह ढूंढनी पड़ती है। इसलिए उनके पास ऑप्शन में बस शॉपिंग मॉल, पार्क, रेस्तरां और फिल्में देखने का ही होता है।
अगर आप मेरठ में रहकर कोई अच्छी जगह ढूंढना चाह रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां घूमना आपको पसंद आएगी।
भोले की झाल
View this post on Instagram
वैसे तो यह झाल एक बांध है, जो मेरठ क्षेत्र में बिजली उपलब्ध कराने के लिए प्रयोग किया जाता है। इसे लोग सलावा की झाल के नाम से भी बुलाते हैं। लेकिन इस जगह की खूबसूरती और पानी की ध्वनि आपको सुकून का अहसास करवाएगी।
पार्टनर के साथ यहां आप घंटों समय बिता सकते हैं और कोई आपको मना भी नहीं करेगा। यहां स्थानीय लोग और पर्यटक प्राकृतिक सुंदरता और शांति का आनंद लेने के लिए अक्सर आते हैं। इस जगह को मेरठ का फेमस पिकनिक स्पॉट भी कहा जाता है।यह उत्तर प्रदेश में घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।
इसे भी पढ़ें- One day trip: एक दिन की ट्रिप में मेरठ के आसपास इन बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर करें
वॉटर पार्क
कपल्स अक्सर ऐसी जगह ढूंढते हैं, जहां उन्हें साथ में खूब मस्ती करने का मौका मिले और कोई उन्हें घूरे भी नहीं। ऐसे लोगों के लिए फेंटेसी वर्ल्ड वॉटर पार्क भी बेस्ट ऑप्शन है। यह मेरठ के सबसे अच्छे वॉटर पार्क में से एक है। अगर आप पानी में नहीं जाना चाहते हैं, तो यहां के मनोरंजक पार्क में मस्ती का प्लान बनाएं। तरह-तरह के झूले , टॉय ट्रेन और फूड स्टॉल देखने को मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें- मेरठ के इन Water Parks में भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, बच्चों के साथ आप भी जाएं मस्ती करने
औघड़नाथ मंदिर
अगर पार्टनर के साथ रिश्ते को शादी में बदलना चाहते हैं, तो आप उनके साथ इस मंदिर में दर्शन के लिए जा सकते हैं। यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। माना जाता है कि जो भी यहां सच्चे मन से दर्शन के लिए आता है, भगवान उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।
इस मंदिर को काली पलटन मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। यह शहर का सबसे पुराना शिव मंदिर है। इस मंदिर में स्थित शिवलिंग को स्वयंभू माना जाता है। इसलिए अगर आप पार्टनर के साथ भगवान का आर्शिवाद लेने जाना चाहते हैं, तो यहां जा सकते हैं। शाम के समय यह मंदिर लाइटों से जगमगाता है।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit-freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों