herzindagi
image

Ways to Keep Water Bottle Cold: फ्रिज की यह सेटिंग पानी की बोतल जल्दी करेंगी ठंडा, तुरंत आजमाएं ये टिप्स

कितनी बार ऐसा होता है कि ठंडा पानी चाहिए, लेकिन फ्रिज की बोतलें ठंडी ही नहीं होती हैं। ऐसे में चलिए आज एक ऐसी सेटिंग जान लीजिए, जो फ्रिज में रखी बोतलों को जल्दी ठंडा करने का काम करती है।
Editorial
Updated:- 2025-04-12, 08:00 IST

गर्मी में प्यास बुझाने के लिए तो ठंडा पानी ही पसंद आता है। नॉर्मल पानी लोगों से इसलिए नहीं पिया जाता, क्योंकि उससे बार-बार प्यास लगती है। ठंडा पानी बार-बार पिया जाए, तो फिर बोतल को भरकर फ्रिज में रखना भी जरूरी है।

अब फ्रिज पानी ठंडा करने के लिए अपना समय लेता है। मगर कई बार कई देर तक पानी ठंडा नहीं होता। इसका कारण होता है फ्रिज की गलत सेटिंग्स या बोतल को सही जगह न रखना।

क्या आपको पता है कि आपके फ्रिज में ऐसे सेटिंग मोड्स होते हैं, जिन्हें हर सीजन में चेंज करना जरूरी है। विंटर में आपको न ठंडे पानी की जरूरत होती है या खाना प्रिजर्व करना होता है, इसलिए उसका मोड अलग होता है। गर्मी में खाना प्रिजर्व करने के लिए ठंडा तापमान जरूरी है, इसलिए रेफ्रिजरेटर का ठंडा होना जरूरी है।

इस लेख में चलिए आपको बताएं ऐसी सेटिंग जिससे आप पानी की बोतलों को जल्दी ठंडा रख सकते हैं।

1. क्या होनी चाहिए फ्रिज की सेटिंग?

fridge setting

हर फ्रिज में टेंपरेचर को कंट्रोल करने के लिए नॉब या डिजिटल कंट्रोल होता है। गर्मियों में फ्रिज का तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस के बीच रखना सबसे अच्छा होता है।

अगर आपको पानी की बोतल बहुत जल्दी ठंडी करनी है, तो तापमान को सबसे कम सेटिंग पर सेट करें। बस इतना ध्यान रखें कि बहुत ज्यादा ठंडक से कुछ चीजें जम भी सकती हैं, इसलिए कुछ घंटों बाद तापमान को न्यूट्रल करें।

इसे भी पढ़ें: बदलते मौसम में कितना होना चाहिए फ्रिज का टेंपरेचर?

2. पानी की बोतल को फ्रिज में सही जगह रखें

फ्रिज में हर कोने का टेंपरेचर एक जैसा नहीं होता। कुछ कोनों पर ज्यादा ठंडक होती है और कुछ जगह कम ठंडी होती हैं। पानी की बोतल को फ्रिज के पीछे वाले हिस्से में रखें, क्योंकि वहां कूलिंग कॉइल के पास ज्यादा ठंडक होती है।

बोतल को शेल्फ पर रखने से भी वह जल्दी ठंडी होती है। वहीं, सबसे ज्यादा लोग बोतलों को फ्रिज के स्ट्रैड ड्रॉअर में रखते हैं। बार-बार फ्रिज खोलने से उस जगह का तापमान बदलता रहता है, इसलिए बोतलों को वहां न लिखें।

यह विडियो भी देखें

3. डीप फ्रीजर का भी करें उपयोग

how to set refrigerator setting

अगर आपको बोतल तुरंत ठंडी करनी है, तो आप उसे डीप फ्रीजर में कुछ समय के लिए रख सकते हैं। बोतल को फ्रीजर में 10-15 मिनट के लिए रखें। इससे पानी बहुत तेजी से ठंडा हो जाएगा।

4. कांच और स्टील की बोतल में रखें पानी

कौन-सी बोतल आप फ्रिज में रख रहे हैं, इसका भी ध्यान रखें। जैसे, स्टील की बोतलें जल्दी ठंडी होती हैं और पानी को ज्यादा समय तक ठंडा रखती हैं। कांच की बोतलें भी ठंडी होती हैं लेकिन ज्यादा समय लगाती हैं।

प्लास्टिक की बोतलें सबसे ज्यादा इस्तेमाल होती हैं, लेकिन ये देर से ठंडी होती हैं और बाहर रखने पर यह जल्दी गर्म हो जाती हैं।

इसे भी पढ़ें: फ्रिज की सफाई करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

5. फ्रिज को जरूरत से ज्यादा न भरें

fridge setting for water bottle

अगर फ्रिज में बहुत ज्यादा सामान भरा हुआ है, तो फ्रिज टेंपरेचर को ठंडा करने में टाइम लगाता है। अगर आपको बोतलें जल्दी ठंडी करनी हैं, तो फ्रिज को बहुत ज्यादा भरकर न रखें। पानी की बोतलों के बीच थोड़ा गैप रखें ताकि ठंडी हवा उन पर आसानी से लग सके।

इसके अलावा पानी की बोतल पर गीला कपड़ा लपेटकर उसे फ्रिज में रखने से वो जल्दी ठंडी होती हैं। इसी तरह आप एक कटोरे में बर्फ और नमक रखें और उसमें पानी की बोतल रखेंगे, तो पानी जल्दी ठंडा होगा।

अगली बार फ्रिज की इन सेटिंग्स पर आप भी ध्यान देंगे, तो ठंडा पानी इंस्टेंटली पा सकेंगे। अगर आप भी कोई ट्रिक आजमाते हैं, तो उसे हमारे साथ शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।