IRCTC की Round Trip Scheme क्या है? जिससे टिकट बुकिंग पर यात्रियों को मिल रही है 20% छूट

IRCTC केवल डिजिटल सुविधाओं तक सीमित नहीं है। यह अब आम लोगों के सफर को और भी ज्यादा आसान बनाने के लिए अच्छे ऑफर भी लेकर आ रहा है।
what is irctc 20 percent round trip scheme offers know step by step booking guide

IRCTC यानी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन, जो यात्रियों की सुविधा के लिए समय-समय पर नए अपडेट लेकर आता रहता है। आज के समय में ट्रेन टिकट बुक करने से लेकर, ट्रेन के बारे में पूरी जानकारी आप ऑनलाइन जान सकते हैं। पहले जहां टिकट बुक कराने के लिए लोगों को स्टेशन पर लंबी लाइनों में लगना पड़ता था, अब यह काम चुटकियों में ऐप से हो जाता है। रेलवे द्वारा समय-समय पर लाए जा रहे बदलाव न केवल यात्रियों के समय की बचाते हैं बल्कि पूरे सिस्टम को आसान भी बनाते हैं। हाल ही, में रेलवे के तरफ से एक नई स्कीम जारी की गई है। इसमें टिकट बुकिंग के दौरान यात्रियों को 20 प्रतिशत की छूट मिल सकती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस स्कीम के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। जिससे आप समझ पाएंगी कि इस स्कीम का आप किस तरह से फायदा उठा सकती हैं।

रेलवे का राउंड ट्रिप स्कीम ऑफर कब तक चलेगा?

  • इस स्कीम की शुरुआत 15 अगस्त 2025 से हो गई है। ध्यान रखें कि यह ऑफर हर टिकट पर लागू नहीं होगा।
  • इस ऑफर का फायदा वो यात्री उठा सकते हैं, जो 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच सफर का प्लान बना रहे हैं।
  • इसके अलावा 17 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच जो यात्रा वापसी के लिए टिकट बुक करेंगे, उन्हें इस टिकट का फायदा होगा।
what is irctc 20 percent round trip scheme offers know step by step booking guidess

राउंड ट्रिप स्कीम ऑफर किन यात्रियों को मिलेगा?

  • इस स्कीम का फायदा वही यात्री उठा पाएंगे, जिनकी टिकट कन्फर्म है।
  • इसके अलावा, आपके पास आने-जाने की टिकट भी होनी चाहिए। आपको एक साथ आने-जाने की कन्फर्म टिकट पहले ही बुक करनी होगी।
  • इन टिकट पर डिटेल्स अलग नहीं होनी चाहिए। सेम नाम और उम्र जैसी सभी डिटेल्स एक जैसी है, तभी आप ऑफर का फायदा उठा पाएंगी।
  • इसके अलावा आपको आने-जाने की टिकट भी सेम कोच में ही बुक करनी होगी। अगर आप 3ac कोच में जाने की टिकट बुक कर रही हैं, तो आते हुए भी 3ac कोच में ही बुकिंग करवानी होगी।
  • अगर आप इस ऑफर का फायदा उठाना चाहती हैं, तो आपको 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच जाने की टिकट बुक करनी होगी और वापसी के लिए 17 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच टिकट बुक करवानी होगी।
what is irctc 20 percent round trip scheme offers know step by step booking guidess

राउंड ट्रिप स्कीम ऑफर क्यों लाया गया है?

यह सुविधा रेलवे की तरफ से त्योहार सीजन को देखते हुए लाई गई है। दिवाली और छठ पूजा के समय ट्रेनों में भीड़ ज्यादा होती है। ऐसे में इस ऑफर के चलते यात्री आस-पास के दिनों में टिकट बुक करने की बजाय थोड़ा रुक कर वापसी की टिकट बुक करेंगे। आप इस ऑफर का फायदा IRCTC Rail Connect App से उठा सकती हैं।ट्रेन से सफर करती हैं, तो आपकोरेलवे के सभी नियमोंकी जानकारी होना जरूरी है, इससे आपका सफर आसान हो जाता है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP