आज तक आप संयुक्त अरब अमीरात को बुर्ज खलीफा के नाम से जानते होंगे। लेकिन अब इसे हिंदू मंदिर के लिए भी जाना जाएगा। बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी अबू धाबी में पहले BAPS हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया गया।
जब से पीएम मोदी ने UAE में हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया है, तब से हर जगह बस इसी मंदिर की चर्चा हो रही है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, जब मैं 2015 में यहां आया था, तो लाखों भारतीयों ने राष्ट्रपति के सामने अबू धाबी में एक हिंदू मंदिर बनाने की इच्छा व्यक्त की थी। (सस्ते में प्लान करें कन्याकुमारी ट्रिप)
वह तुरंत सहमत हो गए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्होंने बहुत कम समय में मंदिर निर्माण के लिए इतनी बड़ी जमीन उपलब्ध कराई है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मुझे नहीं पता कि मैं मंदिर का पुजारी बनने के योग्य हूं या नहीं, लेकिन मुझे भारत माता का पुजारी होने पर गर्व है।
बता दें कि यह विशाल मंदिर एक मुस्लिम देश में बनाया गया है, जहां भारतीय दूतावास (Indian Embassy) के अनुसार 26 लाख भारतीय रहते हैं, जो वहां की आबादी के अनुसार 30% प्रतिशत है। आज के इस आर्टिकल में हम इस मंदिर से जुड़ी 5 खास बातें बताएंगे।
इसे भी पढ़ें- बाली में घूमने पर आएगा बस 20 हजार खर्चा, कम बजट में इस तरह करें ट्रिप प्लान
इसे भी पढ़ें- ऑफिस से छुट्टी लेकर इन खास जगहों पर मनाएं Valentine Week, यादगार हो जाएगी यात्रा
यह विडियो भी देखें
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।