श्री राधा रानी के बहुत से मंदिर देश और दुनिया भर में स्थापित हैं। हर मंदिर में वह श्री कृष्ण के साथ विराजित हैं। श्री कृष्ण और राधा रानी को एक साथ शयन कराया जाता है, निद्रा से जगाया जाता है, स्नान कराया जाता है और भोग लगाया जाता है। विशेष रूप से ब्रज में जितने भी प्राचीन मंदिर हैं उनमें श्री राधा रानी और श्री कृष्ण का पूजन एक साथ किया जाता है। हालांकि, एक मंदिर ऐसा भी है जहां श्री किशोरी जी से भी पहले मोर को भोग लगाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर में राधा रानी तब तक भोग नहीं पाती हैं जब तक कि मोर भोग ग्रहण न कर ले। वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि इसके पीछे की एक बहुत रोचक कथा है।
पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान श्री कृष्ण को मोर बहुत प्रिय था। वह हमेशा अपने मुकुट में मोर पंख लगाते थे। एक बार राधा रानी अपनी सखियों के साथ गहवर वन में घूम रही थीं।
उसी समय श्री कृष्ण एक मोर का रूप धारण कर नाचने लगे। मोर के रूप में श्री कृष्ण का मनमोहक नृत्य देखकर राधा रानी बहुत प्रसन्न हुईं। मोर के प्रति उनका यह प्रेम देखकर श्री कृष्ण ने उन्हें वचन दिया कि वह हमेशा मोर के रूप में उनके साथ रहेंगे।
यह भी पढ़ें: कैसे पहचानें श्री राधा कृष्ण आपसे प्रसन्न हैं? जानें भागवत पुराण से
इसी वजह से, बरसाना में मोर को राधा-कृष्ण का ही रूप माना जाता है। मंदिर में भक्तों द्वारा चढ़ाया गया भोग सबसे पहले मोर को खिलाया जाता है, जिसे एक परंपरा के रूप में निभाया जाता है।
यह परंपरा इस बात का प्रतीक है कि मोर को भोग लगाने से सीधे राधा-कृष्ण को भोग लग जाता है। यह भी कहा जाता है कि राधा अष्टमी के दिन 56 भोग लगाए जाते हैं और इन व्यंजनों का भोग भी सबसे पहले मोर को खिलाया जाता है जिसके बाद ही इसे भक्तों में प्रसाद के रूप में बांटा जाता है।
यह विडियो भी देखें
यह अनोखी परंपरा राधा-कृष्ण और मोर के बीच गहरे प्रेम और संबंध को दर्शाती है। ऐसा माना जाता है कि बहुत कम ऐसे लोग होते हैं जिन्हें राधा रानी का वो वाला भोग प्राप्त होता है प्रसाद के रूप में जिस भोग में से मोर अन्न खाता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।