herzindagi
image

Aims मेट्रो स्टेशन के आस-पास घूमने के लिए अच्छी हैं ये 3 जगहें, वीकेंड पर दोस्तों के साथ घूमने जा सकते हैं आप

एम्स मेट्रो स्टेशन एक ऐसी जगह है, जहां से आपको कई टूरिस्ट प्लेसिस पास पड़ते हैं। आप ऑटो से आसानी से इन जगहों पर पहुंच सकते हैं। लोटस टेम्पल, सेंट्रल पार्क और इंडिया गेट जैसी जगहों पर भी घूमने जा सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-04-04, 17:02 IST

दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर स्थित एम्स मेट्रो स्टेशन पर आपको हमेशा भीड़ देखने को मिलेगी। यह भीड़ सबसे ज्यादा शॉपिंग के लिए गए लोगों की होती है। एम्स मेट्रो स्टेशन से सरोजिनी नगर मार्केट पास पड़ता है। इसलिए लोग सबसे एम्स उतरकर, ऑटो लेते हैं और मार्केट जाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि एम्स मेट्रो स्टेशन के पास ऐसी जगहें भी है, जहां आप घूमने के लिए जा सकते हैं। यहां केवल मार्केट ही नहीं, बल्कि कई ऐसी जगहें, जहां आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ बिता सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इन जगहों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। आप इन जगहों पर वीकेंड पर घूमने जा सकते हैं।

हौज खास विलेज

places to visit near aims metro station delhii

एम्स जा रहे लोगों को घूमने के लिए हौज खास विलेज से अच्छी जगह और कोई नहीं लगेगी। यह एम्स मेट्रो स्टेशन से मात्र 11 मिनट की दूरी पर है। लेकिन इसके अलावा आप चाहें, तो हौज खास मेट्रो स्टेशन उतरकर भी हौज खास विलेज जा सकते हैं। यह जगह केवल नाम से ही विलेज है, लेकिन देखने में आपको यह एक मॉर्डन मार्केट की तरह लगेगी। हमेशा यहां चहल-पहल रहती है। लेकिन शाम के समय आपको यहां की लाइटिंग और चहल-पहल अच्छी लगेगी। अगर आप यहां घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं, तो शाम के समय जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- बच्चों के साथ नोएडा में इन जगहों पर गुजारें शाम का समय, आ जाएगा मजा

काले खां का मकबरा

अगर आप एम्स मेट्रो स्टेशन के पास किसी शांत जगह जाना चाहते हैं, तो काले खां का मकबरा जा सकते हैं। यह जगह शांत होने के साथ-साथ अच्छी तरह से व्यवस्थित है। साफ घास और बैठने की भी सुविधा अच्छी है। अगर आप वीकेंड पर अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए अच्छी जगह ढूंढ रहे हैं, तो यहां जा सकते हैं। यहां आप साउथ एक्स मेट्रो स्टेशन से भी पहुंच सकते हैं। दिल्ली में घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।

राष्ट्रीय युद्ध स्मारक

places to visit near aims metro station delhis

इंडिया गेट के पास राष्ट्रीय युद्ध स्मारक स्थित है, जो भारत के वीर सैनिकों को समर्पित होती है। यह एम्स मेट्रो स्टेशन से लगभग 6 किमी की दूरी पर है। यहां पहुंचने में आपको लगभग 15 मिनट का समय लग सकता है। आप मेट्रो स्टेशन के बाहर से ही ऑटो लेकर भी जा सकते हैं। यहां शाम के समय ज्यादा भीड़ होती है। आप यहां इंडिया गेट मेट्रो स्टेशन से भी आ सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- नोएडा सेक्टर 16 मेट्रो स्टेशन के पास स्थित हैं ये अच्छी जगहें, पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं आप

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल में दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
एम्स मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने के लिए कौन सी मेट्रो लाइन लेनी होगी?
दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर एम्स मेट्रो स्टेशन पड़ता है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।