Places To Celebrate Janmashtami In Delhi: 16 अगस्त के दिन इस बार जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाने वाला है। इस खास मौके पर लोग दिल्ली के खूबसूरत कृष्ण मंदिरों में दर्शन का प्लान बना रहे हैं। दरअसल, जन्माष्टमी के दिन मंदिरों को सजाया जाता है। कहीं फूलों से तो कहीं रंग-बिरंगी लाइटों से पालकी सजती है। इन पालकी में नंद गोपाल को बिठाकर लोग झूला झुलाते हैं। इस दिन मंदिरों में रात भर चहल-पहल रहती है। अगर आप भी दिल्ली के ऐसे मंदिर खोज रहे हैं, जो बड़े और दिखने में सुंदर भी हो, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको जन्माष्टमी के दिन कृष्ण की खूबसूरत सजावट वाले मंदिरों के बारे में विस्तार से बताएंगे।
जन्माष्टमी के मौके पर दिल्ली में स्थित किसी शानदार और चर्चित जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले ईस्ट ऑफ कैलाश में स्थित इस्कॉन मंदिर ही परिवार और दोस्तों के साथ पहुंच सकते हैं।
साल 1998 में स्थापित इस्कॉन मंदिर दिल्ली का सबसे शानदार मंदिर माना जाता है। इस दिव्य और भव्य मंदिर में राधा और कृष्ण की सुंदर मूर्तियां और एक वैदिक संग्रहालय भी मौजूद हैं। जन्माष्टमी के मौके पर इस मंदिर को भव्य तरीके से सजाया जाता है। यहां आप शानदार तरीके से जन्माष्टमी का त्योहार सेलिब्रेट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Uttarakhand Hidden Places: 124 मंदिरों का घर कहा जाता है उत्तराखंड की इस जगह को, नजारे देख खुशी से झूम उठेंगे
दिल्ली के मालवीय नगर में स्थित श्री कृष्ण मंदिर एक प्राचीन और काफी प्रसिद्ध मंदिर माना जाता है। यहां हर समय भक्तों की भीड़ मौजूद रहती हैं, क्योंकि यहां दिल्ली के हर कोने से भक्त पहुंचते हैं।
जन्माष्टमी के मौके पर श्री कृष्ण मंदिर को भव्य तरीके से सजाया जाता है। जन्माष्टमी के मौके पर यहां सुबह से लेकर देर रात तक भजन और कीर्तन होता है। यह जन्माष्टमी के दिन 100 गुना अधिक खूबसूरत हो जाता है। इस प्राचीन मंदिर की वास्तुकला भी सैलानियों को खूब आकर्षित करती है।
दिल्ली के द्वारका इलाके में स्थित इस्कॉन टेम्पल एक प्रसिद्ध और पवित्र मंदिर माना जाता है। द्वारका में स्थित इन मंदिर का दर्शन करने हर दिन हजारों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं।
इस्कॉन द्वारका भक्तों के लिए भी खास है कि यहां जन्माष्टमी के मौके पर मेला का आयोजन होता है। मेले में शॉपिंग से लेकर खाने-पीने के कई स्टॉल लगे होते हैं। जन्माष्टमी के मौके पर यहां सुबह से लेकर शाम तक कीर्तन होते रहते हैं। इस खास मौके पर मंदिर को भव्य तरीके से सजाया जाता है। यहां आप परिवार या दोस्तों के साथ पहुंच सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: चार धाम यात्रा पर जा रहे हैं, तो ट्रैवल टिप्स और ट्रिक्स को भूलकर भी न करें इग्नोर
दिल्ली में स्थित छतरपुर मंदिर एक प्रसिद्ध और पवित्र धार्मिक स्थल माना जाता है। यह एक ऐसा धार्मिक स्थल है, जहां देश के हर कोने से भक्त घूमने के लिए पहुंचते हैं। इस मंदिर को दिल्ली के सबसे बड़े मंदिरों से एक माना जाता है।
छतरपुर मंदिर परिसर में स्थित कृष्णा मंदिर, भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहता है। जन्माष्टमी के मौके पर इस मंदिर को भव्य तरीके से सजाया जाता है। यहां आप कृष्ण मंदिर के अलावा, शिव मंदिर, दुर्गा मंदिर, हनुमान मंदिर, लक्ष्मी मंदिर और विष्णु मंदिर का दर्शन कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@travel-assets.com, jdmagicbox.com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।