मसूरी घूमने गईं लेकिन बारिश की वजह से होटल में बैठी हैं, तो इन जगहों को एक्सप्लोर करने जा सकती हैं आप

Things To Do in Mussoorie During Monsoon: बारिश के मौसम में अगर आप मसूरी पहुंच गई हैं, तो ऐसी जगहों पर जाने से बचें जो असुरक्षित मानी जाती हैं। मसूरी की कई लोकेशन बारिश में घूमने के लिए सुरक्षित नहीं होती और वहां जाने का जोखिम नहीं लेना चाहिए।
places to visit in mussoorie during rainy season

Safe Places to Visit Mussoorie Rain:मसूरी में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से स्थानीय लोग ही नहीं, बल्कि पर्यटक भी काफी परेशान हैं। घूमने आए लोगों का पूरा दिन होटल के कमरों में ही गुजर रहा है, क्योंकि जगह-जगह जलभराव की समस्या सामने आ रही है। अगर आप भी मसूरी घूमने आई हैं और होटल में बैठकर सिर्फ बारिश रुकने का इंतजार कर रही हैं, तो अब इसकी जरूरत नहीं है। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी सुरक्षित जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप बारिश में भी घूम सकती हैं। बस ध्यान रखें कि होटल से ज्यादा दूर न जाएं।

मसूरी में बारिश के मौसम में घूमने की जगहें (Mussoorie Rainy Season Travel Guide)

Mussoorie Family Trip Monsoon:बेनोग वन्यजीव अभयारण्य- कोशिश करें कि ऐसी जगहों पर जाएं, जहां आपको पैदल चलने में परेशानी न हो। बेनोग वन्यजीव अभयारण्य बारिश के मौसम में भी खुला है। यह सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहता है, इसलिए आप इस समय में कभी भी घूमने का प्लान बना सकती हैं। बस ध्यान रखें कि रास्ते में वाहन धीरे चलाएं। यह लाइब्रेरी प्वाइंट के पास स्थित है। यहां पहुंचने के लिए आपको 11 किमी का सफर तय करना होगा।

मॉल रोड (Mussoorie Attractions)

Mussoorie Rainy Season Travel Guide1

अगर सेफ जगह पर घूमना है, तो आप बारिश में मॉल रोड भी जा सकती हैं। बारिश में मॉल रोड की खूबसूरत और भी ज्यादा बढ़ जाती है। अगर आप सुबह के समय जाएंगी तो आपको ज्यादा भीड़ नहीं मिलेगी। यहां की सड़कें भी अच्छी है, तो फिसलने का खतरा आपको नहीं होगा। अगर आप मसूरी में ही हैं और बारिश की वजह से कहीं घूमने नहीं निकल पा रही हैं, तो ऐसी छोटी-छोटी जगहों को एक्सप्लोर कर सकती हैं। यहमसूरी में घूमने के लिए अच्छी जगह

कंपनी गार्डन मसूरी (Mussoorie Rainy Season Travel Guide)

Mussoorie Rainy Season Travel Guide22

इसे मसूरी के पिकनिक स्पॉट के रूप में जाना जाता है। बच्चों के साथ अगर गई हैं, तो यहां समय बिता सकती हैं। यहां खूबसूरत पेड़-पौधे और फूल पत्ते आपकी ट्रिप में चार चांद लगा देंगे। आप यहां एक से दो घंटे का समय बिता सकती हैं। बारिश के बाद यहां हरा-भरा नजारा और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाता है।

इस समयपहाड़ों पर घूमने का प्लानबना रहे लोगों को मौसम जानकारी लेकर जाना चाहिए। क्योंकि, बारिश की वजह से हादसों की खबरें ज्यादा देखने को मिलती रही हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP