बच्चों के साथ दुबई जाने की है प्लानिंग तो इन जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर

दुबई को घूमने की बेहतरीन जगहों में से एक माना जाता है। अगर आप यहां पर बच्चों के साथ जाने का मन बना रही हैं तो आपको कुछ जगहों को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए।

dubai best places for family trip

जब भी बच्चों के साथ कहीं घूमने की बात होती है तो उनकी पसंद-नापसंद का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। बच्चों के साथ घूमने के लिए हमेशा ऐसे डेस्टिनेशन को चुनना चाहिए, जहां पर वे जमकर मस्ती कर सके और उनके करने के लिए कई तरह की एक्टिविटीज हो। अगर यदि बच्चे ऊब जाते हैं या कोई ऐसी चीज़ नहीं होती जो उन्हें बिजी रखती है तो वे चिड़चिड़े हो जाते हैं। ऐसे में पूरी ट्रिप का मजा किरकिरा हो जाता है। इस लिहाज से अगर देखा जाए तो दुबई यकीनन बच्चों के साथ घूमने की बेहतरीन जगहों में से एक है।

यहां पर केवल शानदार बिल्डिंगें ही नहीं है, बल्कि ऐसी कई जगहें भी हैं, जहां पर जाकर बच्चों को यकीनन काफी मजा आएगा। दुबई एक ऐसी जगह है, जहां पर हर उम्र के लिए कुछ ना कुछ अवश्य है। हालांकि, बच्चों के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए आकर्षण इसे बाकी सभी जगहों से खास बनाते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको दुबई की कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां पर आप बच्चों के साथ जा सकते हैं और जमकर मस्ती कर सकते हैं-

दुबई फाउंटेन शो (Dubai Fountain Show)

Where can I bring my kids in Dubai

हालांकि यह विशेष रूप से बच्चों के लिए डिज़ाइन नहीं किया गया है, लेकिन दुबई मॉल के बाहर फाउंटेन शो हर किसी का मन मोह लेता है। बच्चों को भी यह बेहद ही पसंद आने वाला है। वाटर, म्यूजिक और लाइट के इस बेहतरीन कॉम्बिनेशन को देखना यकीनन यादगार अनुभव हो सकता है। यहां पर आप बच्चे के साथ लाइव संगीत की धुनों पर प्रदर्शन करते फाउंटेन के नजारों का आनंद लेते हैं। बच्चों को वॉटर शूटिंग फाउंटेन बहुत पसंद आएंगे जो दुनिया के सबसे बड़े प्रदर्शन करने वाले फाउंटेन हैं।

यह भी पढ़ें:कपल्स के लिए बेस्ट है बेंगलुरु की ये 3 जगह, सस्ते में होटल और 20 रुपये की टिकट में घूम आएंगे फेमस टूरिस्ट स्पॉट

फेरारी वर्ल्ड (Ferrari World)

यदि आपके बच्चे को कारों से खासा प्यार हैं, तो फेरारी वर्ल्ड दुबई में उनके लिए बिल्कुल सही जगह है। फेरारी थीम वाले पार्क को घेरते हुए, यहां पर कई थ्रिलिंग राइड्स और रोलर कोस्टर मौजूद हैं, जिसे आपके बच्चे यकीनन बेहद पसंद करेंगे। बच्चे दुनिया के सबसे तेज़ रोलर कोस्टर- फॉर्मूला रॉसा, टायर ट्विस्ट, टर्बो ट्रैक और आरसी चैलेंज जैसी गो-कार्टिंग, रोमांचक सवारी का आनंद ले सकते हैं। बच्चे फ़ेरारी शॉपिंग स्टोर पर जाना भी पसंद करेंगे जहां से वे अपने लिए कुछ खिलौने भी ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें:Himachal Travel: हिमाचल की इस जगह घूम लिया तो फिर आपको कही और घूमने की जरूरत नहीं

दुबई मिरेकल गार्डन (Dubai Miracle Garden)

What is there to do in Dubai for kids

अगर आप बच्चों के साथ दुबई घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको दुबई मिरेकल गार्डन का दौरा जरूर ही करना चाहिए। यह मिरेकल गार्डन 250 मिलियन से अधिक पौधों और 50 मिलियन फूलों का घर है। यह 72,000 वर्ग मीटर का फूलों का बगीचा है। इसका एक प्रमुख आकर्षण दुबई बटरफ्लाई गार्डन है जिसमें 15,000 से अधिक तितली की प्रजातियां हैं। बगीचे की सुंदरता और उसकी प्रजातियों को देखना यकीनन बच्चों के लिए एक अलग अनुभव होगा और यह उन्हें बेहद ही पसंद आने वाला है।

तो अब आप जब भी बच्चों के साथ दुबई घूमने के लिए जाएं तो इन जगहों को एक्सप्लोर करना बिल्कुल भी ना भूलें। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- visitdubai, wikipedia

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP