herzindagi
new delhi railway station train routes change due to redevelopment work

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन लेने जा रही हैं, तो रूट्स और प्लेटफॉर्म को लेकर जान लें नया अपडेट

ट्रेन से सफर करने वाले कई लोगों को अक्सर टाइम से रेलवे स्टेशन पहुंचने की आदत होती है। एक तरफ जहां कुछ लोग घंटों पहले रेलवे स्टेशन पर आकर बैठ जाते हैं, तो वहीं कई लोग भागते-दौड़ते रेलवे स्टेशन पहुंचते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-06-04, 14:18 IST

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भारत के सबसे बड़े और सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन में से एक माना जाता है। यहां दिन रात आपको भीड़ देखने को मिल जाएगी। हर दिन यहां हजारों लोग ट्रेन से सफर करते हैं। इस समय बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां चल रही हैं, इसलिए लोग ज्यादा से ज्यादा घूमने का प्लान बना रहे हैं। यही कारण है कि इस समय आपको स्टेशन पर भीड़ ज्यादा देखने को मिलेगी। अगर आप भी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सफर करने का प्लान बना रही हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। क्योंकि, रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ बदलाव किए गए हैं। इसके बारे में अगर आपको जानकारी नहीं होगी, तो ट्रेन छूट सकती है।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर क्या होने जा रहे हैं बदलाव (Delhi Railway Station Construction)

new delhi railway station train routes change due to redevelopment work1

  • कुछ दिनों बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन नए रूप में नजर आने वाला है। रेलवे द्वारा बताए गए रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत रेलवे स्टेशन पर बदलाव किया जाने वाला है। इसके चलते रेलवे स्टेशन का हुलिया लगभग पूरी तरह से बदल जाएगा। इसकी कुल लागत लगभग 2469 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
  • सबसे पहले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पहले नंबर प्लेटफॉर्म पर काम किया जाएगा। यहां कुल 16 रेलवे स्टेशन है। जिसके चलते कुछ ट्रेनों को दूसरे प्लेटफार्म पर पर शिफ्ट किया जाने वाला है। यात्रियों को इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, जब प्लेटफॉर्म पर काम शुरू होगा, तो इसपर चलने वाली ट्रेनें किस प्लेटफार्म पर आएगी, इसकी लिस्ट भी जारी की जाएगी।
  • यात्रियों को घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि एक साथ सभी प्लेटफॉर्म पर काम शुरू नहीं होगा, क्योंकि नई दिल्ली एक बड़ा रेलवे स्टेशन है। अगर इसे बंद किया गया, तो यात्रियों को इससे गहरा नुकसान होगा। इसलिए, एक-एक करके प्लेटफॉर्म का काम खत्म किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- घर जाने के लिए दिल्ली से ले रहे हैं ट्रेन, तो इन बातों का रखें ध्यान

new delhi railway station train routes change due to redevelopment work2

  • नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट को खत्म करने में लगभग 4 साल का समय लग सकता है। साल 2023 के बजट में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को फिर से अपडेट करने की बात कही गई थी।
  • माना जा रहा है कि मार्च 2026 से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट का कार्य शुरू हो जाएगा।
  • इस रीडेवलपमेंट में 16 स्टेशन पर बनें ट्रैक का नए सिरे निर्माण होगा। इसके साथ ही यात्रियों को वेटिंग एरिया, लिफ्ट और एस्केलेटर जैसी सुविधाएं भी प्लेटफार्म पर मिलेंगी।
  • यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन के आस-पास फ्लाईओवर भी बनाया जा सकते है, इसके साथ ही पार्किंग की सुविधा भी अच्छी करने की योजना है।
  • ट्रेन और रेलवे स्टेशन से जुड़ी जानकारीआपको पता होगी, तो यात्रा में परेशानी नही होगी।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें-वेटिंग टिकट लेकर ट्रेन में चढ़ गए, तो जानें ज्यादा से ज्यादा कितना लग सकता है जुर्माना

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।