अमेरिकी मॉडल से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीं नरगिस फाखरी पिछले कुछ वक्त से हॉलीवुड म्यूजिक प्रोड्यूसर और डायरेक्टर मैट अलोंजो को डेट कर रही हैं। यह सिलसिला साल 2017 में शुरू हुआ था, जिसके बाद दोनों लॉस एंजिलिस में रहने लगे।
यह जोड़ा अक्सर अपनी रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट करता रहता है। लेकिन हाल-फिलहाल में नरगिस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने इटली के वेकेशन की जितनी बेहतरीन तस्वीरें पोस्ट की हैं, उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि नरगिस ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ वेनिस में काफी अच्छा वक्त गुजारा है।
नरगिस ने अपनी इंस्टाग्राम तस्वीर के साथ कैप्शन दिया कपलगोल्स#आउटफिट्स वेनिस#ट्रेवल डायरीज भगवान बुद्ध ने कहा है, जब कदमों को कदमों के होने का अहसास तब होता है जब वे जमीन पर होते हैं।'
नरगिस ने मैट के साथ अपनी एक तस्वीर को कैप्शन दिया, 'रोमियो एंड जूलिएट'। यह भी दिलचस्प है कि नरगिस और मैट कुछ तस्वीरों में एक जैसे प्रिंटेड कपड़ों में नजर आए हैं।
When he ask you to pose in mid convo 😂😩🤦🏻♀️🤦🏻♀️🤦🏻♀️🤦🏻♀️ @mattalonzo
अगर आप घूमने का शौक रखती हैं तो अपने पार्टनर के साथ नरगिस और मैट की तरह वेनिस में एक रोमांटिक वैकेशन पर जा सकती हैं।
एक तस्वीरे में नरगिस और मैट साथ में अपना टैटू फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं। खबरों में कहा जा रहा है कि नरगिस इस टैटू को बनवाने से पहले काफी डरी हुई थीं, लेकिन जब मैट ने उन्हें कन्विंस किया तो वह इसके लिए राजी हो गईं।
टैटू बनवाने के बाद यह जोड़ा हाथों में हाथ डालकर पार्लर से बाहर निकल गया और बेहद खुश नजर आया। ऐसा भी कई बार हुआ जब दोनों पब्लिकली अपना प्यार जाहिर करते नजर आए।
यह विडियो भी देखें
इस जोड़े ने रोम में कुछ दिन बिताने के बाद वेनिस शहर का रुख किया और यहां भी जमकर मस्ती की। पिछले साल क्रिसमस के दिनों में नरगिस और मैट ने सार्वजनिक तौर पर अपने प्यार का इजहार किया था और अब यह कपल आपको भी दे रहा है नए रिलेशनशिप गोल्स।
फिल्म 'रॉकस्टार' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत करने वाली नरगिस फाखरी अपनी पहली ही फिल्म में रणबीर कपूर के साथ काम करने के बाद चर्चित हो गई थीं।
अगर नरगिस के बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स की बात की जाए तो संजय दत्त के साथ उनकी फिल्म किरगिस्तान की शूटिंग जल्द ही खत्म होने वाली है। इसके अलावा वह 'ओमर्टा' में नजर आए जाने माने बॉलीवुड एक्टर राज कुमार राव के साथ फिल्म '5 वेडिंग्स' में भी नजर आएंगी।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।