देश के सबसे बड़े शहर में से एक और सपनों का शहर माना जाने वाला मुंबई नाइट्स लाइफस्टाइल के लिए दुनिया भर में फेमस है। इसके अलावा यह भारत की आर्थिक राजधानी के रूप में भी जाना जाता है। लेकिन, इस शहर में एक ऐसी भी जगह है जिसके बारे में सुनते ही लगभग हर किसी का दिल डर जाता है।
वैसे तो मुंबई में घूमने के लिए एक जगह नहीं बल्कि ऐसी कई जगहें हैं जहां घूमने के लिए हर दिन हजारों देशी और विदेशी सैलानी पहुंचते हैं। लेकिन, इस लेख में हम आपको उस जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां जाने के बाद बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर बिपाशा बसु भी डर गए थे। आइए इस जगह के बारे में जानते हैं।
जी हां, मुंबई में स्थित जिस डरावनी जगह के बारे में जिक्र कर रहे हैं उस जगह का नाम मुकेश मिल्स है। यह स्थान मुंबई के लोगों के बीच काफी फेमस है। कहा जाता है कि यह स्थान लगभग 160 साल से अधिक समय से खाली पड़ा हुआ और और यहां दिन के उजाले में भी कोई अकेले जाने का हिम्मत नहीं करता है।
मुकेश मिल्स लगभग 10 एकड़ से भी अधिक भूमि में फैला हुआ है। आपको बता दें कि यह डरावनी जगह सिर्फ मुंबई में ही नहीं बल्कि पूरे महाराष्ट्र के साथ-साथ भारत भर में फेमस है।
इसे भी पढ़ें:मध्य प्रदेश की इन हॉरर जगहों पर घूमना किसी रोमांच से कम नहीं
मुकेश मिल्स की डरावनी कहानियां बेहद दिलचस्प है। कहा जाता है कि 1970 के आसपास इस मिल्स में किसी कारण आग लग गई थी और इस आग में कई लोगों की जान चली गई थी।
हालांकि, उस समय इस आग को काबू कर लिया गया, लेकिन कुछ साल बाद फिर से इस मिल्स में आग लगी और इस आग में भी कई लोगों जान गवानी पड़ी। इस घटना के बाद मुकेश मिल्स को बंद करना और तब यह खंडहर में तब्दील हो गया।(मुंबई में घूमने के लिए 10 सबसे बेहतरीन जगहें)
यह विडियो भी देखें
मुकेश मिल्स की डरावनी कहानियां बॉलीवुड से भी जुड़ी हुई हैं। कहा जाता है कि बॉलीवुड में हॉरर और थ्रिलर फिल्मों की शूटिंग के लिए मुकेश मिल्स को बेस्ट माना जाता है। यहां कई बॉलीवुड सितारों ने अपनी फिल्मों की शूटिंग की है। इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन, बिपाशा बसु से लेकर वरुण धवन और कार्तिक आर्यन की फिल्म भी शूटिंग हो चुकी है।
इसे भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश में मौजूद इन हॉरर प्लेसेस की है एक अलग ही दिलचस्प कहानी
बॉलीवुड के कई सितारे मुकेश मिल्स में शूटिंग करने से डरते हैं। कहा जाता है कि जब अमिताभ बच्चन 'चुम्मा चुम्मा दे दे' की शूटिंग कर रहे थे तब उन्हें किसी आत्मा के आस-पास होने का एहसास हुआ था।
एक अन्य कहानी यह फेमस है कि जब वरुण धवन इस मिल्स में बदलापुर की शूटिंग कर रहे थे तब फिल्म की एक्ट्रेस यामी गौतम को किसी आत्मा हा एहसास हुआ था। कहा जाता है कुछ दिनों या शूटिंग के दौरान एक लकड़ी अजीबों-गरीब हरकत करने लगी जिसे देखर सभी डर गए थे। जब बिपाशा बसु भी फिल्म की शूटिंग के लिए यहां पहुंची थी तो वो भी डर गईं थी।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे लाइक, शेयर और कमेंट्स ज़रूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@cntraveller,goldentriangletour)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।