herzindagi
most haunted places in meghalaya

मेघालय की इन डरावनी जगहों का नाम सुनते ही कांप उठती है रूह, जानें क्यों

मेघालय की चर्चित जगहों पर आप कई बार घूमने गए होंगे लेकिन, क्या आप यहां मौजूद इन डरावनी जगहों के बारे में जानते हैं?  
Editorial
Updated:- 2023-01-04, 11:52 IST

नॉर्थ-ईस्ट का मेघालय राज्य अपनी लोक-संस्कृति और पारंपरिक परिवेश के लिए सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर भी बहुत प्रसिद्ध है। यह एक ऐसा राज्य है जहां हर साल लाखों देशी और विदेशी सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं। इस राज्य की खूबसूरती और मनमोहक परिदृश्य के बीच में मौजूद अद्भुत जगहों पर घूमने का एक अलग ही मज़ा है।

लेकिन मेघालय में घूमने के लिए जिस तरह कुछ जगहें फेमस हैं ठीक उसी तरह यहां मौजूद कुछ डरावनी जगहें और कहानियां आम लोगों के बीच काफी प्रचलित हैं।

इस लेख में हम आपको मेघालय की उन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां रात तो छोड़ दीजिए कई लोग डर के चलते दिन के उजाले में भी आसपास भटकने की कोशिश नहीं करते हैं। आइए जानते हैं।

बालपक्रम नेशनल पार्क (Balpakram National Park)

Balpakram National Park

मेघालय में स्थित बालपक्रम नेशनल पार्क कहने को तो एक फेमस पर्यटक स्थल है, लेकिन इस पार्क की डरावनी कहानियां लगभग सभी को अचंभित कर देती हैं। जी हां, ऐसा माना जाता है कि बालपक्रम पार्क मृत आत्माओं का घर है और सूरज ढलते ही यहां से रोने-चिल्लाने, हंसने और गाने की आवाज आती रहती है।

शायद आपको मालूम हो, अगर नहीं मालूम है तो आपको बता दें कि कई लोग इस पार्क को 'आत्माओं की भूमि' के नाम से भी जानते हैं। स्थानीय लोगों का भी मानना है कि इस घने जंगल के अंदर एक नहीं बल्कि कई रहस्यमयी स्थल मौजूद हैं। अगर पर्यटक इस जंगल में घूमने जाते हैं तो उन्हें इसके बारे में सूचना भी दी जाती है।

इसे भी पढ़ें:बिहार की इन भुतहा जगहों पर आज भी कोई अकेले नहीं जाना चाहेगा

Laitumkhrah कैथोलिक कब्रिस्तान (Laitumkhrah Catholic Cemetery)

यह विडियो भी देखें

Laitumkhrah Catholic Cemetery

यह सच है कि भारत के अन्य राज्यों में मौजूद कई कब्रिस्तान डरावनी जगहों में शामिल है, लेकिन मेघालय की राजधानी में मौजूद यह कब्रिस्तान नॉर्थ-ईस्ट की सबसे डरावनी जगहों में से एक है।

कैथोलिक कब्रिस्तान के बारे में माना जाता है कि यह मृत आत्माओं का घर है और सूरज ढलते ही यहां से कोई भी गुज़रने की हिम्मत नहीं करता है। स्थानीय लोगों का मानना है कि यहां रात के समय अचानक से एक दीया जलने लगती है। कई बार अजीबो-गरीब आवाजे भी आने लगती हैं।(दिल्ली-NCR की ये डरावनी जगहें)

नोहकलिकाई वॉटरफॉल (Nohkalikai Waterfall)

Nohkalikai Waterfall

भारत के सबसे ऊंचे वॉटरफॉल में शामिल नोहकलिकाई वॉटरफॉल भी मेघालय की डरावनी जगहों में शामिल है।(आगरा की इन भुतहा जगह)

जी हां, इसे लेकर यह कहानी है कि वॉटरफॉल के पास में एक परिवार रहता था और उस परिवार में एक बेटी भी थी। एक दिन अचानक वो लड़की घर से गायब हो गई और जब उसे खोजा गया तो वो नोहकलिकाई वॉटरफॉल में मृत अवस्था में मिली। इस घटना के बाद यहां कोई भी अकेले जाने से डरना लगा।

इसे भी पढ़ें:दक्षिण भारत की सबसे डरावनी जगहें, नाम सुनकर कांप जाती है रूह

मेघालय की अन्य डरावनी जगहें

Mysterious places in Meghalaya

बालपक्रम नेशनल पार्क, Laitumkhrah कैथोलिक कब्रिस्तान और नोहकलिकाई वॉटरफॉल के अलावा मेघालय में अन्य कई जगहें मौजूद है जिसे डरावनी जगहों में शामिल किया जाता है। जैसे-स्वीट फॉल्स और नारतियांग मोनोलिथ (पत्थर का खंभा/रहस्यमयी पिलर्स) भी मेघालय की रहस्यमयी जगहों में शामिल हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।

Image Credit:(@meghalayatourism,whatshot)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।