herzindagi
most haunted places in south india

दक्षिण भारत की सबसे डरावनी जगहें, नाम सुनकर कांप जाती है रूह

<strong>Haunted Places In South India In Hindi:&nbsp;</strong>दक्षिण भारत की चर्चित जगहों पर आप कई बार घूमने गए होंगे, लेकिन यहां मौजूद इन डरावनी जगहों के बारे में जानते हैं आप? &nbsp;
Editorial
Updated:- 2022-10-29, 14:00 IST

Haunted Places In South India In Hindi: दक्षिण-भारत में हर महीना लाखों देशी और विदेशी सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं। भारत का यह एक ऐसा हिस्सा है जो हर मामले में असीम खूबसूरती से भरा हुआ। जैसे-कॉफ़ी के बागान, हिल स्टेशन, समुद्री किनारा, मैदानी इलाका आदि हर चीज से सपन्न है। इसलिए दक्षिण-भारत की खूबसूरती विश्व भर में प्रसिद्ध है।

दक्षिण-भारत की किसी न किसी चर्चित जगह आप भी कई बार घूमने के लिए ज़रूर गए होंगे। लेकिन आपको बता दें कि दक्षिण-भारत में ऐसी कई डरावनी जगहें हैं जिनका नाम सुनते ही कई लोगों की रूह तक कांप उठती है।

इस आर्टिकल में हम आपको दक्षिण-भारत की उन डरावनी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां अंधेरा तो छोड़ दीजिए कई लोग दिन के उजाले में भी जाने से पहले हज़ार बार सोचते हैं। आइए जानते हैं।

कल्पल्ली कब्रिस्तान (Kalpalli Cemetery)

most haunted places in bengaluru

कर्नाटक की राजधानी यानी बेंगलुरु आप एक बार नहीं बल्कि हज़ार में किसी काम से या फिर घूमने के लिए गए होंगे। हालांकि, आप बेंगलुरु की चर्चित और खूबसूरत जगहों पर ही घूमने गए होंगे, लेकिन इस खूबसूरत शहर में एक ऐसी डरावनी जगह है जहां दिन के उजाले में ही अकेले कोई जाने का हिम्मत नहीं करता है।

जी हां, हम बात कर रहे हैं बेंगलुरु स्थित कल्पल्ली कब्रिस्तान के बारे में। कई लोगों का मानना है कि यहां मौजूद आत्मा दिन में भी तांडव करते हैं। कुछ लोगों का मानना है कि यह कब्रिस्तान जिस रास्ते पर मौजूद वहां से कोई भी अकेले नहीं जाता है। रात के समय बच्चे, औरत और बूढ़े लोगों के चिल्लाने की आवाजे आती रहती हैं। कमज़ोर दिल वाले इस कब्रिस्तान के आसपास भटकने से भी डरते हैं।

इसे भी पढ़ें:सर्दियों में घूमने निकलने से पहले इन 4 विशेष बातों का आप भी रखें ध्यान

यह विडियो भी देखें

डी मोंटे कॉलोनी (De Monte Colony)

most haunted places in chennai

कहा जाता है ऐसे कई लोग मिले जो किसी भी भूत-प्रेत या आत्मा पर विश्वास नहीं करते थे, लेकिन जब वो लोग डी मोंटे कॉलोनी घूमने पहुंचे तो डर के चलते कई दिनों तह घर से बाहर नहीं निकले। कुछ इस तरह की डरावनी जगह है चेन्नई में स्थित डी मोंटे कॉलोनी।(बिहार की डरावनी जगह)

जिस तरह राजस्थान का भानगढ़ किला और कुलधरा गांव भारत के अन्य हिस्सों में फेमस है ठीक उसी तरह डी मोंटे कॉलोनी कई डरावनी कहानियों के लिए पूरे दक्षिण-भारत में फेमस हैं। आपको बता दें कि डी मोंटे कॉलोनी की डरावनी कहानी पर फिल्म भी बन चुकी है।

लक्किदी गेटवे (Lakkidi Gateway)

haunted places in kerala

दक्षिण भारतीय राज्य केरल में घूमने के लिए हर दिन हजारों देशी और विदेशी सैलानी पहुंचते हैं। इस राज्य के वायनाड जिले में लक्किदी गेटवे एक छोड़ा सा रास्ता है जो लोगों के लिए सबसे भुतहा जगह है।

कहा जहा है कि रात तो छोड़ दीजिए जैसे ही सूरज ढलता है इस रास्ते से कोई भी जाने की हिम्मत नहीं करता है। एक अन्य कहानी है कि जो भी इस रास्ते से रात के समय गाड़ी से जाता है उसके साथ दुर्घटना हो जाती है। इस सड़क से गुजरने वाले लोगों ने यहां कई भुतहा गतिविधियों को महसूस किया है।

इसे भी पढ़ें:अनूपपुर की खूबसूरती देख अन्य जगहों को भूल जाएंगे आप, एक बार ज़रूर पहुंचें


दक्षिण-भारत की अन्य डरावनी जगह

most horror haunted places in south india

लक्किदी गेटवे के अलावा केरल ही ही ऐसी अन्य कई डरावनी जगह है जहां दिन के उजाले में भी लोग जाने से डरते हैं। जैसे-बोनाकॉड बंगला, पेरंदूर नहर। चेन्नई में मौजूद F2 बिल्डिंग और Broken ब्रिज। इसके अलावा कर्नाटक में मौजूद NH4 हाईवे और Hoskote रूट जैसी डरावनी जगहों पर कोई भी अकेले जाने की हिम्मत नहीं करता है।(उत्तर प्रदेश के हॉरर प्लेसेस)

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@realyths,blogspot)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।