Haunted Churches: ये हैं देश के सबसे डरावने चर्च, भूलकर भी आप ना पहुंचें

Haunted Churches: देश के प्रसिद्ध और चर्चित चर्चों के बारे में तो लगभग हर कोई जानता होगा, लेकिन क्या आप इन डरावने चर्चों के बारे में जानते हैं। भूलकर भी न पहुंचें।
image

Most Haunted Church In India: क्रिसमस का त्योहार आने में बहुत कम दिन बचे हुए हैं। यह ईसाई धर्म के लोगों का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है। इस खास दिन को पूरे विश्व में ईसा मसीह के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है।

क्रिसमस के खास मौके पर देश के चर्चित और लोकप्रिय चर्च को रंगीन लाइटों से सजा दिया जाता है। इस खास मौके पर कई लोग चर्च में कैंडल जलाने और प्रार्थना करने के लिए पहुंचते हैं।

देश के कई राज्यों में स्थित प्रसिद्ध और खूबसूरत चर्चों के बारे में लगभग हर कोई जानता होगा, लेकिन अगर आपसे यह पूछा जाए कि देश के कुछ डरावने चर्चों के बारे में जानते हैं, तो फिर आपका जवाब क्या होगा?

इस आर्टिकल में हम आपको देश के कुछ डरावने चर्चों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां रात छोड़ दीजिए, दिन के उजाले में भी कई लोग जाने से पहले हजार बार सोचते हैं।

थ्री किंग्स चैपल चर्च (Three Kings Chapel church)

Three Kings Chapel church

देश में स्थित सबसे डरावने चर्चों की बात की जाती है, तो कई लोग सबसे पहले थ्री किंग्स चैपल चर्च का ही नाम लेते हैं। यह डरावना चर्च देश के सबसे खूबसूरत राज्यों से एक यानी गोवा में है। गोवा भारत की उन जगहों में शामिल है, जहां क्रिसमस के मौके पर दुनिया के हर कोने से पर्यटक घूमने पहुंचते हैं।

थ्री किंग्स चैपल चर्च के बारे में कई डरावनी कहानियां प्रचलित हैं। इस राज्य के बारे में कहा जाता है कि यहां भूतों का वास है। लोगों का मानना है कि इस चर्च में तीन पुर्तगाली राजाओं की मृत्यु हो गई थी। किंवदंती के अनुसार एक राजा ने दो राजाओं को जहर देखर मर डरा और तीसरे से आत्महत्या कर ली। तब से तीनों की आत्मा इस चर्च में भटकती रहती है।

इसे भी पढ़ें:Sardhana Church: दिल्ली वाले मेरठ में स्थित यह प्रसिद्ध और ऐतिहासिक चर्च घूम आएं, एक बेगम ने बनवाया था

सेंट जॉन द बैपटिस्ट चर्च (St. John Baptist Church)

St. John Baptist Church

सेंट जॉन द बैपटिस्ट चर्च महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मौजूद है। मुंबई जिसे कई लोग माया नगरी के नाम से भी जानते हैं। मुंबई में हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। क्रिसमस में भी यहां खूब भीड़ रहती है।

सेंट जॉन द बैपटिस्ट चर्च के बारे में कहा जाता है कि रात होते ही एक युवक और दुल्हन की चीख भरी आवाजें सुनाई देने लगती है। कुछ लोगों का मानना है कि यहां स्थित तालाब में दोनों डूबकर मर गए थे और उनकी आत्मा इधर-उधर भटकती रहती है। आपको बता दें कि इस चर्च का इतिहास करीब 300 साल से पुराना है और अब खंडहर हो चुका है।

रॉस आइलैंड चर्च (Ross Island Church)

Ross Island Church

भारत की सबसे खूबसूरत और हसीन जगहों की बात होती है, तो कई लोग अंडमान एंड निकोबार का नाम जरूर लेते हैं। अंडमान एंड निकोबार जिस तरह अपनी खूबसूरती के प्रसिद्ध है, ठीक उसी तरह यहां स्थित रॉस आइलैंड चर्च की डरावनी कहानियों के लिए चर्चित है।

रॉस आइलैंड के बारे में कहा जाता है कि ब्रिटिश जमाने में निर्मित यहां ऐसे कई घर और चर्च हैं, जो आज खंडहर के रूप में तब्दील ही चुके हैं। इस आइलैंड में स्थित रॉस आइलैंड चर्च के बारे में किंवदंती है कि यहां भूतों का वास है और डर के चलते यहां दिन में भी कोई घूमने की हिम्मत नहीं करता है।

इसे भी पढ़ें:Christmas Celebrations in Noida: क्रिसमस पर नोएडा में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 3 जगह, सुंदर डेकोरेशन की वजह से अच्छी आएंगी फोटो

कदमत्तोम चर्च (Kadamattom Church)

Kadamattom Church

दक्षिण भारत में जब किसी शानदार और मनमोहक राज्य को एक्सप्लोर करने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले केरल का ही नाम लेते हैं। केरल अपनी खूबसूरती के साथ-साथ कदमत्तोम जैसा डरावना चर्च के लिए भी जाना जाता है।

कदमत्तोम चर्च का निर्माण करीब 19वीं शताब्दी के आसपास में हुआ था। कदमत्तोम चर्च के बारे में कहा जाता है कि चर्च में स्थित एक भिक्षु ने मरते हुए बच्चे को बचा लिया था। इस घटना के बाद लोग मनाने लगे कि इस चर्च में काला जादू छिपा हुआ है। इस घटना के बाद जिसकी भी तबीयत खराब होती, वो यहां पहुंच जाता था।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@tripinvites.com,staticflickr

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP