herzindagi
road trips in India

भारत के इन 3 सबसे शानदार रोड ट्रिप्स पर एक बार जरूर जाएं

घूमना हर किसी को पसंद होता है। ऐसे में आज हम आपको भारत के पाँच सबसे खूबसूरत रास्तों के बारे में बताने वाले हैं।  
Editorial
Updated:- 2023-12-18, 17:19 IST

भारत में यूं तो घूमने की कई सारी जगहें है। यही कारण है कि विदेश के लोग भी भारत घूमने आते हैं। भारत की खूबसूरती भी बाक़ी के देशों से कम नहीं है। यही कारण है कि ज्यादातर भारतीय रोड ट्रिप करना पसंद करते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारत के तीन सबसे खूबसूरत रोड ट्रिप के बारे में बताने वाले हैं। अगर आप भी नए साल पर या आगे कभी भी रोड ट्रिप करने का प्लान कर रहे हैं तो इन रास्तों को अपनी मंज़िल के तौर पर चुन सकते हैं।

दिल्ली से लेह

thing you should not miss in ladakh

दिल्ली से लेह तक का सफ़र करना यूं तो आसान नहीं है लेकिन अगर आप भी एडवेंचर के शौकीन हैं तो आपको एक बार इन खूबसूरत रास्तों से ज़रूर जाना चाहिए। यह यात्रा आपकी लाइफ का सबसे खूबसूरत यात्रा होने वाला है। ऐसे में हर भारतीयों को अपने जीवन में एक बार इस ख़ूबसूरत रास्तों से ज़रूर गुज़ारना चाहिए। बर्फ़ से ढके पहाड़ों के बीच गुज़ारने का मौका आपको इन्हीं रास्तों पर मिलने वाला है।

मुंबई टू गोवा

आजकल ज्यादातर यात्री डायरेक्ट गोवा फ़्लाइट से चले जाते हैं। कहा जाता है न कई बार मंज़िल से ज़्यादा खूबसूरत रास्ते होते हैं। ऐसे में अगर आप मुंबई के निवासी हैं तो आपको गोवा अपनी कार से जाना चाहिए। रास्ते में आपको काफी ख़ूबसूरत छेड़ने और अद्भुत दृश्य देखने को मिलने वाले हैं। ऐसे में अगर आपकी गोवा की ट्रिप की शुरुआत ही अच्छी होगी तो गोवा का ट्रिप भी शानदार जाएगा।

इसे भी पढें: जैसलमेर में स्थित हैं ये म्यूजियम, देखें आप भी

जयपुर से जैसलमेर

ठंड के दिनों में जयपुर से जैसलमेर तक का सफ़र करना काफी ख़ूबसूरत हो सकता है। इन दिनों तापमान काफ़ी सही स्तर पर होता है। ऐसे में ज्यादातर यात्री जैसलमेर जाने का प्लान करते हैं। अगर आप रोड ट्रिप पर जयपुर से जैसलमेर जाते हैं तो आपको काफ़ी कुछ ख़ास देखने को मिलने वाला है। रास्ते में आपको सालों पुराने किले में है और अद्भुत दृश्य भी देखने को मिलेंगे। ऐसे में यह ख़ास मौका आपको भूल कर भी नहीं छोड़ना चाहिए।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढें: लद्दाख घूमने जाएं तो इन चीजों को बिल्कुल भी ना करें मिस

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।     

 

image credit- Instagram

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।