Famous shiva temples in kerala: दक्षिण भारतीय राज्यों में घूमने की बात होती है, तो कई पर्यटक सबसे पहले केरल का ही रुख करते हैं। केरल, सिर्फ दक्षिण भारत का ही नहीं, बल्कि पूरे देश का लोकप्रिय पर्यटन हब माना है। केरल में स्थित मुन्नार, वायनाड, अलेप्पी, कोच्चि और कोवलम जैसी खूबसूरत जगहों के बारे में तो लगभग हर कोई जानता होगा, लेकिन क्या आप इस राज्य में स्थित सबसे प्रसिद्ध और पवित्र शिव मंदिरों के बारे में जानते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको केरल के 5 सबसे प्रसिद्ध शिव मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां भक्तों का जाना एक वरदान की तरह होता है। सावन में इन मंदिरों के दर्शन के लिए देश के हर कोने से भक्त पहुंचते हैं।
वडक्कुनाथन मंदिर (Vadakkunnathan Temple)
केरल के सबसे प्रसिद्ध और पवित्र शिव मंदिरों के बारे में बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले वडक्कुनाथन मंदिर का ही नाम लेते हैं। यह प्रसिद्ध मंदिर केरल के त्रिशूर शहर में स्थित है। त्रिशूर केरल का एक लोकप्रिय पर्यटन है, जहां दुनिया के हर कोने से पर्यटक पहुंचते हैं।
वडक्कुनाथन मंदिर को लेकर पौराणिक मान्यता है कि यह स्थापित शिवलिंग कैलाश का प्रतिनिधित्व करता है। लोक कथा के अनुसार यहां जो भी सच्चे मन से पहुंचता है, उसकी सभी मुरादें पूरी हो जाती हैं। इसलिए वडक्कुनाथन मंदिर के दर्शन के लिए दक्षिण भारत के हर कोने से भक्त पहुंचते हैं।
इसे भी पढ़ें:बैद्यनाथ धाम जाने का प्लान है, तो जानें सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट की पूरी जानकारी
वैकोम महादेव मंदिर (Vaikom Mahadeva Temple)
केरल के कोट्टायम जिले में स्थित वैकोम महादेव मंदिर, राज्य के सबसे प्रसिद्ध शिव मंदिरों से एक है। पौराणिक मान्यता के अनुसार इस मंदिर का संबंध त्रेता युग से जुड़ा हुआ है। यहां हर दिन हजारों भक्त अपनी-अपनी मुरादें लेकर पहुंचते हैं।
वैकोम महादेव मंदिर के बारे में कहा जाता है कि मंदिर में हर दिन भूखे लोगों को खाना खिलाया जाता है। महाशिवरात्रि के मौके पर यहां राज्य के हर कोने से भक्त पहुंचते हैं। सावन में भी यहां भक्तों की भीड़ लगी रहती हैं।
कवियूर महादेव मंदिर (Kaviyoor Mahadeva Temple)
कवियूर महादेव मंदिर, केरल के पथानामथिट्टा जिले में स्थित भगवान शिव का एक प्रसिद्ध मंदिर है। कवियूर को कई लोग त्रिकवियूर महादेव मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। यह प्रसिद्ध मंदिर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के भी अधीन है।
कवियूर महादेव मंदिर भगवान शिव और पार्वती की पूजा की जाती है। यहां फीट ऊंचा शिवलिंग है। इस मंदिर की वास्तुकला भी सैलानियों को खूब आकर्षित करती है। सावन में यहां राज्य के हर कोने से भक्त अपनी-अपनी मुरादें लेकर पहुंचते हैं।
आझिमाला शिव मंदिर (Aazhimala Shiva Temple)
केरल के तिरुवनंतपुरम जिले के विजिनजम के पास में स्थित आझिमाला शिव मंदिर, राज्य के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। यह मंदिर समुद्र तट के किनारे स्थित है। इस मंदिर में स्थापित करीब 58 फीट ऊंची शिव प्रतिमा भक्तों को सबसे अधिक आकर्षित करती है।
आझिमाला शिव मंदिर एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल होने के साथ-साथ एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल भी माना जाता है, जहां से समुद्र की खूबसूरत लहरों को कैमरे में कर कर सकते हैं। आझिमाला शिव मंदिर के पास में कई खूबसूरत बीचेज भी हैं, जिन्हें एक्सप्लोर कर सकते हैं।
चौवालूर शिव मंदिर (Chowalloor Shiva Temple)
चौवालूर शिव मंदिर, केरल के त्रिशूर जिले में गुरुवायूर के पास स्थित एक प्रसिद्ध और प्राचीन हिंदू मंदिर है। पौराणिक मान्यता के अनुसार ऋषि परशुराम ने इस मंदिर में शिवलिंग की स्थापना की थी। कहा जाता है कि यहां जो भी सच्चे मन से पहुंचता है उसकी सभी मुरादें पूरी हो जाती है। सावन में यह राज्य के हर कोने से शिव भक्त पहुंचते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@wikipedi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों