Lesser Known Places In Visakhapatnam: विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश के सबसे खूबसूरत और मनमोहक शहरों में से एक है। यह शहर एक तरफ पूर्वी घाट की पहाड़ियों से तो दूसरी तरफ बंगाल की खाड़ी से घिरा हुआ है। इसलिए विशाखापट्टनम को दक्षिण भारत का एक लोकप्रिय पर्यटन केंद्र भी माना जाता है। विशाखापट्टनम अपनी प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ इन दिनों पीएम मोदी को लेकर भी चर्चा में बना हुआ है, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी 21 जून को विशाखापट्टनम में ही योग दिवस मनाने वाले हैं। ऐसे में अगर आप भी पीएम मोदी के योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रही हैं, तो योग करने के बाद विशाखापट्टनम की शानदार और अद्भुत अनदेखी जगहों को एक बार एक्सप्लोर करना न भूलें।
कोंडाकार्ला अवा (Kondakarla Ava)
विशाखापट्टनम में किसी शानदार और मनमोहक अनदेखी जगहों पर घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले कोंडाकार्ला अवा का ही जिक्र करते हैं। कोंडाकार्ला एक खूबसूरत झील और पक्षी अभयारण्य है। यह ताजे पानी की झील के रूप में भी प्रसिद्ध है। यह खूबसूरत झील विशाखापट्टनम के पूर्वी घाट की तलहटी में स्थित है, जो चारों तरफ से नारियल के पेड़ से घिरा हुआ है। कोंडाकार्ला अवा हरे-भरे पहाड़ों के लिए भी जाना जाता है। जून-जुलाई के बारिश में इस जगह की खूबसूरती चरम पर होती है।
थांथडी बीच (Thanthadi Beach)
विशाखापट्टनम के चर्चित बीचेज, रामकृष्ण बीच, ऋषिकोंडा बीच और यारदा बीच के बारे में लगभग हर कोई जानता होगा, लेकिन थांथडी बीच की खूबसूरती भी इन बीचेज से कम नहीं है। शहर की भाग-दौड़ से दूर थांथडी बीच प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ शांत और शुद्ध वातावरण के लिए जाना जाता है। इस बीचे से समुद्र के लुभावने दृश्यों से लेकर सूर्योदय और सूर्यास्त के खूबसूरत नजारे देख सकते हैं।
बोर्रा गुफाएं (Borra Caves)
विशाखापट्टनम मुख्य शहर से करीब 88 किमी की दूरी पर स्थित बोर्रा गुफाएं आंध्र प्रदेश की सबसे चर्चित और रहस्यमयी जगहों में से एक है। यह अरकू घाटी से कुछ ही मिनट की दूरी पर है। बोर्रा गुफाएं का इतिहास सैकड़ों साल पुरानी है। कहा जाता है कि यह एकमात्र ऐसी गुफा है, जिसकी गहराई करीब 80 मीटर तक है। बोर्रा गुफाएं को गोस्थानी नदी का उद्गम स्थल माना जाता है। बोर्रा गुफाएं को एक्सप्लोर करने भारी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं।
लांबासिंगी (Lambasingi)
लांबासिंगी, विशाखापट्टनम जिले का एक खूबसूरत और मनमोहक गांव है, जो समुद्र तल से करीब 1 हजार मीटर से अधिक ऊंचाई पर स्थित है। लांबासिंगी, अपनी प्राकृतिक सुंदरता, बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान और झील-झरने के लिए जाना जाता है। लांबासिंगी की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे आंध्र प्रदेश का 'मिनी कश्मीर' भी बोला जाता है। मानसून में इस जगह की खूबसूरती चरम पर होती है। यहां थाजंगी और कोठापल्ली वॉटरफॉल को एक्सप्लोर करना न भूलें।
इसे भी पढ़ें:3000 हजार में टोल टैक्स पास...साल भर टेंशन फ्री गाड़ी चलाएंगी आप, जानें नई स्कीम के बारे में
कम्बालकोंडा वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी (Kambalakonda Wildlife Sanctuary)
समुद्र तट से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित कम्बालकोंडा वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी, विशाखापट्टनम का एक छिपा हुआ खजाना माना जाता है। इस सैंक्चुअरी को प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग माना जाता है। यह सैंक्चुअरी जैव विविधता का केंद्र के साथ कई विलुप्त पशु-पक्षियों का घर भी माना जाता है। इस सैंक्चुअरी में आप जीप सफारी का भी मजेदार लुत्फ उठा सकती हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shutterstocks
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों