Delhi Metro Secrets: दिल्ली मेट्रो ने लोगों के समय और एर्नजी को बचाने में बहुत मदद की है। मेट्रो की सुविधाएं इतनी आलीशान हैं कि गर्मी के मौसम में भी लोग मजे से इसमें ट्रैवल कर पाते हैं। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं मेट्रो से जुड़ी कुछ ऐसी बातें, जिनके बारे में लोगों को बहुत कम जानकारी है।
दिल्ली मेट्रो पर 8 लिखा होता है और बहुत बार लोगों के मन में इससे जुड़े सवाल भी आते हैं। बता दें कि दिल्ली मेट्रो में या तो 8 डिब्बे होते हैं या 6। जिन मेट्रो पर 8 लिखा होता है, उसका मतलब है कि मेट्रो में 8 कोच है।
इसे भी पढ़ेंः मेट्रो में रोजाना ट्रैवल करते हैं तो ये बातें जरूर जानें
आमतौर पर आपको हर जगह पर डस्टबिन देखने के लिए मिलेंगे, लेकिन दिल्ली मेट्रो और प्लेटफॉर्म पर डस्टबिन नहीं लगे होते हैं। यह फैसला सुरक्षा कारणों की वजह से लिया गया है।
मजेंटा लाइन का हौज खास मेट्रो स्टेशन दिल्ली का सबसे गहरा स्टेशन है। हौज खास मेट्रो स्टेशन की गहराई 32 मीटर है। हौज खास मेट्रो स्टेशन पर स्टूडेंट्स की खूब भीड़ उमड़ती है। इस स्टेशन पर 9 लिफ्ट और 23 स्वचालित सीढ़ियां हैं।
कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन से आप तीन लाइन लाल, पीली और बैंगनी से इंटरचेंज कर सकते हैं। यह दिल्ली मेट्रो का सबसे बड़ा मेट्रो स्टेशन है। वहीं, आश्रम मेट्रो स्टेशन सबसे छोटा मेट्रो स्टेशन है। यह मेट्रो स्टेशन पिंक लाइन पर है, जिसकी लंबाई 151.7 मीटर है।
दिल्ली मेट्रो के अलग-अलग स्टेशन पर बर्थडे सेलिब्रेट करने की सुविधा उपलब्ध है। इसके लिए कुछ खर्च और नियम हैं, जिनको फॉलो करना जरूरी होता है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ेंः Viral Video: मेट्रो में शर्मनाक हरकत करने पर युवक के खिलाफ हुई शिकायत, समझें पूरा मामला
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।