herzindagi
how to use microwave,

क्या आप जानते हैं Oven पर बने अलग-अलग सिंबल्स का यूज ? शेफ पंकज भदौरिया से जानें मतलब

Uses of oven microwave buttons: यदि आप भी अपनी किचन में ओवन का इस्तेमाल करती है और आपको उसपर बने कई सारे बटन का मतलब नहीं पता है आज हमें इसके बारे में मास्टर शेफ पंकज भदौरिया विस्तार से बताने जा रही हैं।
Editorial
Updated:- 2025-03-31, 07:00 IST

आजकल के मॉडर्न युग में हर घर की किचन में ओवन और माइक्रोवेव जैसी चीजों का खूब इस्तेमाल हो रहा है। इसकी मदद से आज हम मार्केट में मिलने वाली चीजों पिज्जा, बर्गर, केक, कुकीज जैसी कई अन्य टेस्टी डिशेज को घर पर ही आसानी से बना सकते हैं, लेकिन अधिकतर लोग माइक्रोवेव में तो चीजें बना लेते हैं परंतु माइक्रोवेव में चीजें बनाना थोड़ा मुश्किल होता है। दरअसल, माइक्रोवेव के फंक्शन थोड़े ज्यादा होने के साथ कठिन होते हैं। जिसके बारे में हर कोई नहीं जानता है।

आपमें से भी ऐसे बहुत लोग हैं जिनके घर में माइक्रोवेव तो होगा लेकिन वो इसमें बने हुए सभी बटन का यूज और मतलब नहीं जानते होंगे। अगर ऐसा है तो आज हम आपको इसी के बारे में विस्तार से हर एक बटन का मतलब और यूज करने का तरीका बताएंगे। जिसकी मदद से आप आज से इन सभी को इस्तेमाल कर पाएंगी। इन सिंबल्स का सही मतलब और इस्तेमाल के बारे में हमें मास्टर शेफ पंकज भदौरिया ने जानकारी दी है।

1. बल्ब का साइन

oven rate

माइक्रोवेव पर बने बल्ब का साइन केवल उसके अंदर की लाइट ऑन करने के लिए इस्तेमाल होता है। इससे आप ओवन के अंदर की क्लीनिंग आसानी से कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: भूलकर भी इन 4 चीजों को माइक्रोवेव में रखने की गलती न करें, शेफ पंकज भदौरिया ने बताए नुकसान

2 वाटर ड्रॉपलेट साइन

oven buttons use

बल्ब के नीचे बने दो छोटे-बड़े वाटर ड्रॉपलेट साइन का मतलब डिफ्रॉस्ट करना होता है। इसकी मदद से आप जमी हुई चीजों को पिघलाकर सामान्य तापमान पर लाने के लिए किया जा सकता है। जैसे, चिकन आदि।

3 दो सीधी लाइनें

इसके अलावा माइक्रोवेव पर बनी दो सीधी लाइनों (parallel lines) का मतलब दोनों रोड ऑन हैं। इससे आपकी बेकिंग और रोस्टिंग दोनों होंगी। इस मोड में हीटिंग एलिमेंट्स ऊपर और नीचे से गर्मी प्रदान करते हैं, जिससे खाना धीरे-धीरे पकता है। यह मोड ब्रेड और केक बेक करने के लिए सही है।

4. फैन मोड़

फैन के सिंबल का मतलब कन्वेक्शन मोड होता है। इसके जरिए माइक्रोवेव में एयर का फ्लो अच्छी तरह होता है। जिससे खाना एकसमान पकता है। अधिकतर इस मोड़ को मल्टीशेल्फ कुकिंग, रोस्टिंग और डिहाइड्रेटिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

5 वेवी लाइन

oven rate

इन वेवी लाइन से केवल आपकी ओवन की टॉप रोड को ऑन कर सकते हैं। इसकी मदद से आप अपने फूड के ऊपर की सतह को अच्छी तरह ब्राउन कर सकती हैं। इसका यूज स्पेशली पिज्जा के ऊपर की चीज टॉपिंग, ब्रेड को टोस्ट आदि करने के लिए किया जाता है।

ये भी पढ़ें: Kitchen Tips: माइक्रोवेव में गलती से भी इन 4 चीजों को नहीं करें दोबारा गर्म

6 चार किनारे वाला फैन

यह सिंबल बताता है कि आपका फैन और रोड दोनों ऑन हैं। इस मोड़ पर आप फिश को आसानी से कुक कर सकते हैं, वो भी बिना जले हुए। 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।