हिमाचल के कुल्लू के मनाली में हर साल 5 दिनों तक चलने वाला विंटर कार्निवल फेस्टिवल मनाया जाता है। क्या आप इस विंटर कार्निवल फेस्टिवल के बारे में जानते हैं। अगर नहीं जानते तो परेशान ना होए। आज के इस आर्टिकल में हम आपको विंटर कार्निवल फेस्टिवल के बारें में कुछ बातें बताने वाले हैं। ऐसे में अगर आप भी इस न्यू ईयर पर परिवार के साथ मनाली जाने का प्लान कर रही हैं तो आपको इस फेस्टिवल में जरूर जाना चाहिए।
हिमाचल के मनाली में होता हैविंटर कार्निवल
पूरे साल कई तरीके के त्यौहार हम भारत में मनाते हैं। हिमाचल में मनाली विंटर कार्निवल काफी फेमस है। बता दे कि अगर आप न्यू ईयर पर कही जाने का सोच रही हैं तो आपको मनाली ही जाना चाहिए। साथ ही आप यहां के फेमस मनाली विंटर कार्निवल में भी जा सकती हैं। यहां काफी कुछ खास होता है जिसे देखने में आपको काफी ज्यादा मजा आएंगा।
इसे जरूर पढ़ें:मनाली की इन जगहों पर की जा सकती है पैराग्लाइडिंग
5 दिनों तक चलता है यह त्यौहार
विंटर कार्निवाल 2 से 6 जनवरी तक धूमधाम से मनाया जाता है। पहली बार वर्ष 1977 में विंटर कार्निवाल हुआ था। इसके बाद से इस फेस्टिवल को हर साल मनाया जाने लगा। इस फेस्टिवल में आपको हिमाचल की कलचर के खाना से लेकर कई नई चीजें देखने को मिलने वाली है। ऐसे में अगर आप भी हिमाचल का कल्चर के बारें में जानना चाहती हैं तो आपको इस साल अपने परिवार के साथ इस मनाली विंटर कार्निवल में जरूर जाना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें: मेरी पहली ट्रिप: सोचा कुछ, हुआ कुछ और देखा कुछ
पूजा-अर्चना से होती है कार्निवल की शुरुआत
पांच दिनों तक चलने वाले इस कार्निवल की शुरुआत देवी मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ होती हैं। इस दौरान बारिश हो या स्नोफॉल स्थानीय लोगों और पर्यटकों पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिलता है। यहां के लोग इस फेस्टिवल को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित होते हैं। ऐसे में यहां आने वाले पर्यटक कार्निवल में होने वाले रोमांचक खेलों का, फोक गीतों और फोक डांस का हिस्सा बनकर मनाली की सुंदरता को करीब से देखते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
IMAGE CREDIT: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों