चिमनी को साफ करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

गंदी चिमनी न केवल देखने में बेकार लगती है बल्कि इसमें जमी धूल-गंदगी के कारण खाना भी दूषित हो सकता है। इसलिए इसकी सफाई करना जरूरी होता है। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-07-18, 19:36 IST
tips for cleaning chimney in hindi

घर में किचन एक ऐसी चीज है, जिसमें मौजूद हर एक चीज को साफ करना जरूरी है। वरना, गंदगी के कारण खाना खराब हो सकता है और दूषित खाना खाने के कारण तबियत खराब हो सकती है। इसलिए आपको किचन कैबिनेट से लेकर चिमनी तक को अच्छे से साफ करना चाहिए।

किचन में खाना बनाते वक्त तेल और खाना जलने की वजह से धुंआ होने लगता है। इसके लिए चिमनी लगाई जाती है, लेकिन परेशानी यह आती है कि यह आसानी से गंदी हो जाती है। चिमनी तेल के कारण चिपचिपी भी हो जाती है।

चिमनी से कैसे हटाएं धूल

how to remove dust from chimney

चिमनी में एक जाली लगी होती है, जिसे आप खुद से ही हटा सकती हैं। चिमनी को साफ करने के लिए सबसे पहले आपको जाली हटानी चाहिए। इस जाली पर धूल जम जाती है, जिसे साफ करना बेहद जरूरी होता है। धूल को साफ करने के लिए घर पर पड़े ब्रश से साफ कर लें।

चिमनी को ठंडा होने दें

hacks for chimney cleaning

चिमनी का इस्तेमाल करने के बाद यह गर्म हो जाती है। इसलिए सफाई से पहले चिमनी को ठंडा होने दें। गर्म चिमनी को न केवल साफ करने में परेशानी आएगी बल्कि आपका हाथ भी जल सकता है। इसलिए आपको चिमनी की सफाई से पहले एक बार चेक कर लेना चाहिए कि कहीं, चिमनी गर्म तो नहीं है। (किचन क्लीनिंग से जुड़े हैक्स)

इसे भी पढ़ें:किचन के चिपचिपे एग्जॉस्ट फैन को सिर्फ 1 चीज से चुटकियों में करें साफ

चिमनी को साफ करने के लिए टूल्स

ज्यादातर लोग यह गलती करते हैं कि वह चिमनी को साफ करने के लिए किसी भी ब्रश या कपड़े का इस्तेमाल करते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए। चिमनी को साफ करने के लिए सही ब्रश, रॉड और वैक्यूम इक्विपमेंट का उपयोग करें। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि आप अपनी चिमनी के साइज और शेप के अनुसार चिमनी से जुड़ा सामान हो।(किचन सिंक खोलने के तरीके)

इसे भी पढ़ें:किचन के एग्जॉस्ट फैन को साफ करते वक्त न करें ये गलतियां, हो सकता है खराब

चिमनी के कौन-से पार्ट साफ करें

क्या आप जानती हैं कि चिमनी के हर पार्ट को साफ नहीं किया जा सकता है। यह जानने के लिए आपको प्रोफेशनल से बात करनी चाहिए। खासतौर पर चिमनी में लगे फिल्टर को हमेशा धोया नहीं जाता है। इन्हें केवल बदला जाता है।

चिमनी को साफ करने से जुड़ी बातें

  • अगर आप चाहती हैं कि चिमनी जल्दी गंदी न हो, तो इसके लिए डिनर के बर्तन धोने के बाद गीले कपड़े से चिमनी को पोंछ लें।
  • अगर चिमनी ज्यादा गंदी हो गई है, तो इसे साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा का उपयोग कर सकती हैं। बेकिंग सोडा में पानी डालें। इस पेस्ट का इस्तेमाल चिमनी को साफ करने के लिए करें।
  • चिमनी की जाली को साफ करने के लिए आप गर्म पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP