Wedding Foods: कुछ अलग ही फ्लेवर देते हैं कर्नाटक के ये व्यंजन, आप भी मेन्यू में करें शामिल

अगर आपकी शादी की प्लानिंग हो गई है, लेकिन आप फूड मेन्यू तैयार कर रहे हैं और कुछ डिफरेंट स्वाद देना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।   

 
karnataka food menu in hindi
karnataka food menu in hindi

कर्नाटक एक ऐसा राज्य है, जहां के व्यंजन बहुत ही स्वादिष्ट होते हैं। जी हां, कर्नाटक के उत्तरी इलाके के शाकाहारी व्यंजन और तटीय इलाके के समुद्री व्यंजन काफी फेमस हैं। वहीं, अगर यहां के मांसाहारी व्यंजनों की बात करें, तो कोडागु क्षेत्र में एक से एक स्वादिष्ट व्यंजन मिलेंगे।

यही वजह है कि यहां कि शादियां भी बहुत खास होती हैं, जिसमें खूब रंग जमता है और खाना एक ऐसी चीज है, जो लोगों को आपस में मिलने-जुलने का मौका देता है। यहां का कल्चर, प्रथा, परंपरा और खाना ही तो है, जो शादियों को खास बनाने का काम करता है। यही कारण है कि कर्नाटक के लोग खाने पर ज्यादा जोर देते हैं। सिर्फ कर्नाटक में ही नहीं, बल्कि दिल्ली में भी शादी की शोभा बढ़ाने के लिए जोर दिया जाने लगा है।

ऐसे में अगर आप भी अपनी शादी के खाने को खास बनाना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। तो चलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको कर्नाटक शादी के मेनू में शामिल उन व्यंजनों के बारे में बताने वाले हैं, जो बहुत खास होते हैं। यह पारंपरिक व्यंजन आपको हर कपल की शादी के मेनू का हिस्सा दिखेंगे।

मैसूर पाक

maysore pak for wedding

यह कर्नाटक की सिग्नेचर मिठाई है, जो पूरे देश भर में लोकप्रिय है। इसका रिच टेस्ट इसे रॉयल डेलिकेसी बनाता है। इसलिए कर्नाटक में कोई त्यौहार हो, किसी की शादी हो या कोई छोटी-मोटी खुशी.....मैसूर पाक जरूर शामिल किया जाता है। दशहरा उत्सव की तो यह शान है, जिसे उन दस दिनों में लगातार बनाया जाता है। (मैसूर पाक का इतिहास)

खाने की थाली में मैसूर पाक न हो, तो त्यौहार अधूरे माने जाते हैं। अगर आप अपनी शादी की शान बढ़ाना चाहते हैं, तो मैसूर पाक को हिस्सा बना सकते हैं। बता दें कि इसे बेसन और घी से तैयार किया जाता है।

इसे जरूर पढ़ें-बहुत खास होती हैं महाराष्ट्रियन शादियां, पारंपरिक व्यंजनों का सजता है दस्तरख्वान

अक्की रोटी

Akki Roti for Wedding

भारतीय खाने में किसी न किसी प्रकार की रोटी जरूर शामिल की जाती है। देश के अलग-अलग हिस्सों में रोटियों को अलग अनाज, वैरायटी और तरीके से पकाया जाता है। ऐसे में आज बात करते हैं कर्नाटक की जहां अक्की रोटी की, जो बहुत फेमस है।

ये रोटी लंच और डिनर में भी खाई जाती है और इसके साथ दाल-सब्जी की जरूरत भी नहीं होती। अक्की रोटी चावल के आटे से बनती है और ये काफी स्वादिष्ट भी लगती है। अगर आप शादी के मेन्यू में वेज आइटमकर रहे हैं, तो अक्की रोटी को शामिल कर सकते हैं।

पोर्क करी

Pork curry

यह कर्नाटक की सबसे प्रसिद्ध रेसिपी है क्योंकि कुर्ग में पोर्क को बहुत ही शौक से खाया जाता है। इस करी को कुर्ग पंडी के नाम से भी जाना जाता है। इस डिश में मीट को ताजे मसालों के साथ बनाया जाता है, जिसकी वजह से इसका रंग एकदम अलग दिखता है।

अगर आप पोर्क को खाना पसंद करते हैं, तो अपनी शादी में इसकी करी को शामिल कर सकते हैं। इसका इश्तू भी बनाया जा सकता है, यह आपकी पसंद पर निर्भर करता है।

बिरयानी

Biryani for wedding

बिरयानी आपके फूड मेन्यू को यादगार न बनाए ऐसा हो ही नहीं सकता। बता दें कि भारत के हर राज्य और शहर में बिरयानी अलग तरह से बनाई जाती है और उसके नाम भी अलग होते हैं जैसे नॉन वेज बिरयानी और वेज बिरयानी आदि। आप अपने मेन्यू में चिकन, लखनवी बिरयानी एड कर सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें-कर्नाटक के यह फेमस फूड आपको स्वाद की दूसरी दुनिया में ले जाएंगे

मगर कर्नाटक स्टाइल बिरयानी बनाने में बहुत आसान है, जिसमें वाइब्रेंट ग्रेवी और पुदीना और धनिया के पत्तों के अचार के साथ बनाई जाती है और टमाटर, नींबू और दही का स्वाद भी दिया जाता है।

इसके अलावा मूंग दाल का हलवा आदि कई सारी डिशेज और कई तरह के सूप भी शामिल किए जाते हैं। मेन कोर्स, स्टार्टर, ड्रिंक्स आदि में भी कई पारंपरिक चीजों को शामिल किया जाता है।

अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक करें और फेसबुक में अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। ऐसे ही रोचक लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP