Kargil Vijay Diwas In Rajasthan: भारत में हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। साल 1999 में भारत-पाकिस्तान कारगिल युद्ध में देश के हजारों वीर सैनिकों ने अपनी जान गंवाई थी। यह विजय दिवस देश के उन्हीं वीर सपूतों की बहादुरी और बलिदान की याद में मनाया जाता है। आज की तारीख में देश के अलग-अलग हिस्सों में बड़े हर्षों उल्लास के साथ विजय दिवस मनाया जाता है। इस खास मौके दिल्ली से लेकर पंजाब और गुजरात के लेकर राजस्थान की कई जगहों पर सिर्फ भारत माता की जय की गूंज सुनाई देती है। इस आर्टिकल में हम आपको राजस्थान की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां विजय दिवस के मौके पर घूमने के लिए देश के हर कोने से देशभक्त प्रेमी पहुंचते हैं।
भारत-पाकिस्तान सीमा (India-Pak Border, Jaisalmer)
कारगिल विजय दिवस के मौके पर राजस्थान की किसी ऐतिहासिक जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले तनोट बॉर्डर यानी भारत-पाकिस्तान सीमा ही पहुंचते हैं। तनोट बॉर्डर, राजस्थान के जैसलमेर में है, जिसे 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के लिए सबसे अधिक याद किया जाता है।
भारत-पाकिस्तान सीमा एक ऐतिहासिक पर्यटन स्थल है। यहां पर्यटक सिर्फ विजय दिवस ही नहीं, बल्कि स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के मौके पर भी लोग पहुंचते हैं। कारगिल विजय दिवस के मौके पर होने वाली परेड, हर किसी के अंदर देशभक्ति की आग जला देती है। इस खास मौके पर यहां का नजारा ही अलग होता है।
कैसे पहुंचें:
हवाई मार्ग: अगर आप हवाई मार्ग से जाना चाहते हैं, तो जैसलमेर का खुद का एयरपोर्ट है, जो बॉर्डर करीब 136 किमी है। यहां से टैक्सी या बस आसानी से उपलब्ध हैं।
ट्रेन और सड़क मार्ग: जैसलमेर बॉर्डर के सबसे पास में जैसलमेर रेलवे स्टेशन। रेलवे स्टेशन से लोकल टैक्सी या कैब लेकर भारत-पाक बॉर्डर पहुंच सकते हैं, जो करीब 123 किमी दूर है। जैसलमेर, राजस्थान के लगभग हर बड़े शहरों से सड़क मार्ग द्वारा जुड़ा हुआ है।
इसे भी पढ़ें:उदयपुर ट्रिप में इन शानदार जगहों को फ्री में एक्सप्लोर करने का मौका, मानसून में आप भी पहुंच जाएं
जैसलमेर वार म्यूजियम (Jaisalmer War Museum)
अगर आप कारगिल विजय दिवस के मौके पर जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा घूमने जा ही रहे हैं, तो साथ में जैसलमेर वार म्यूजियम जाना न भूलें। यह म्यूजियम साल 1971 में लोंगेवाला की लड़ाई में शहीद सैनिकों को सम्मानित करने के लिए स्थापित की गई थी। इस म्यूजियम में युद्ध के हथियार, वाहन और अन्य कई सैन्य उपकरण को एक साथ देख सकते हैं।
जैसलमेर वार म्यूजियम में प्रथम विश्व युद्ध और सियाचिन युद्ध से संबंधित चीजें भी हैं। यहां भारतीय सेना के टैंक को भी देख सकते हैं। यहां आप लोंगेवाला युद्ध स्मारक भी घूम सकते हैं।
कैसे पहुंचें:
हवाई मार्ग: जैसलमेर वार म्यूजियम हवाई मार्ग से जाना चाहते हैं, तो जैसलमेर का खुद का एयरपोर्ट है, जो म्यूजियम से करीब 21 किमी है। यहां से टैक्सी या बस आसानी से उपलब्ध हैं।
ट्रेन और सड़क मार्ग: जैसलमेर वार म्यूजियम के सबसे पास में जैसलमेर रेलवे स्टेशन। रेलवे स्टेशन से लोकल टैक्सी या कैब लेकर म्यूजियम पहुंच सकते हैं, जो करीब 10 किमी दूर है। जैसलमेर वार म्यूजियम, जैसलमेर के लगभग हर जिले से सड़क मार्ग द्वारा जुड़ा हुआ है।
जयपुर (Jaipur)
कारगिल विजय दिवस के मौके जयपुर घूमने के लिए एक शानदार और ऐतिहासिक शहर है। विजय दिवस के मौके पर जयपुर में स्थित हवा महल से लेकर अमेर फोर्ट, सिटी पैलेस, जंतर मंतर, जल महल और नाहरगढ़ किला जैसे ऐतिहासिक स्थल तिरंगे के रंग में रंग जाते हैं। यहां की गलियों में भी विजय दिवस के मौके पर भारत माता की जय की गूंज सुनाई देती है। यहां के लोकल मार्केट में एक अलग ही नजारा रहता है।
कैसे पहुंचें:
जयपुर के लिए देश के कई बड़े राज्य और शहरों से फ्लाइट चलती रहती है। इसके अलावा, जयपुर रेलवे स्टेशन दिल्ली से लेकर पटना, लखनऊ और भोपाल आदि कई बड़े शहरों से रेल माध्यम से भी जुड़ा हुआ है। जयपुर, राजस्थान के लगभग हर शहर से सड़क मार्ग से भी जुड़ा हुआ है।
इसे भी पढ़ें:चंडीगढ़ के पास कपल्स के लिए स्वर्ग, मानसून में इस हसीन झील की सैर कर आएं
पुष्कर (Pushkar)
राजस्थान के पुष्कर एक खूबसूरत और ऐतिहासिक शहर है, जहां सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए पहुंचते हैं। रेगिस्तान के बीच में स्थित पुष्कर को कई लोग गोल्डन सिटी के नाम से भी जानते हैं। कारगिल विजय दिवस के मौके पर पुष्कर में कई पर्यटक ऐतिहासिक फोर्ट से लेकर महल और भवन को देखने के लिए पहुंचते हैं। विजय दिवस के मौके पर कई फोर्ट्स तिरंगे के रंग में रंग जाते हैं।
कैसे पहुंचें:
हवाई मार्ग: पुष्कर के सबसे पास में किशनगढ़ हवाई अड्डा (KQH) है, जो लगभग 45 किलोमीटर दूर है। इसके अलावा, जयपुर एयरपोर्ट (JAI) करीब 130 किमी दूर है। यहां से टैक्सी या बस आसानी से उपलब्ध हैं।
ट्रेन और बस मार्ग: पुष्कर के सबसे पास अजमेर रेलवे स्टेशन है, जो लगभग 15 किमी दूर है। रेलवे स्टेशन टैक्सी या कैब लेकर आसानी से पहुंच सकते हैं। इसके अलावा, पुष्कर राजस्थान के लगभग हर शहर से सड़क मार्ग द्वारा जुड़ा हुआ है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shutterstocks
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों