June Long Weekend Trip: जून के फर्स्ट वीक में सिर्फ 1 दिन की छुट्टी लेकर 4 दिन घूमने का मौका मिलेगा, ऐसे बनाएं ट्रिप

June Long Weekend: जून का पहला सप्ताह छुट्टियों का सौगात लेकर आने वाला है। 6-8 जून तक आपको लॉन्ग वीकेंड की छुट्टियां मिलने वाली हैं। छुट्टियां में देश की कई खूबसूरत जगहों पर मौज-मस्ती करने पहुंच जाएं।
image

June Long Weekend Getaway: घूमने-फिरने का शौक लगभग हर किसी को होता है। इसलिए जब भी किसी को समय मिलता है, वो बैग पैक करके अपनी पसंदीदा जगहों पर मौज-मस्ती करने के लिए पहुंच जाते हैं।

एक घुम्मकड़ के लिए तो सभी दिन बराबर होते हैं, लेकिन कामकाजी लोग अक्सर लंबी छुट्टियों का इंतजार करते हैं। ऐसे में जून के फर्स्ट वीक में आप भी घूमने का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप जून के फर्स्ट वीक में पूरे 4 दिनों तक घूमने का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।

जून 2025 लॉन्ग वीकेंड (June 2025 Long Weekend)

june long weekend trip

अगर आप भी जून के फर्स्ट वीक में घूमने का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो आसानी से परिवार, पार्टनर या दोस्तों के साथ घूमने जा सकते हैं। इसके लिए आपको 5 जून से लेकर 9 जून के बीच घूम सकते हैं।
जी हां, अगर आप 5 जून गुरुवार या 9 जून सोमवार में से किसी 1 दिन भी ऑफिस से छुट्टी लेते हैं, तो आप पूरे 4 दिनों तक घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं। आइए तारीख द्वारा समझते हैं।

इसे भी पढ़ें:बच्चों के साथ गर्मियों की छुट्टियां मनाने के लिए महाराष्ट्र जा रही हैं, तो इन जगहों पर जाना सेफ नहीं

जून 2025 लॉन्ग वीकेंड तारीख (June 2025 Long Weekend Dates)

june long weekend travel plan

  • 5 जून- गुरुवार-ऑफिस से छुट्टी ले सकते हैं।
  • 6 जून- शुक्रवार (ईद उल-अजहा) की छुट्टी
  • 7 जून- शनिवार (वीकेंड की छुट्टी)
  • 8 जून- रविवार (वीकेंड की छुट्टी)
  • 9 जून- सोमवार- ऑफिस से छुट्टी ले सकते हैं।

इस तरह अगर आप 5 जून या 9 जून में से किसी भी 1 दिन ऑफिस से छुट्टी लेते हैं, तो आप पूरे 4 दिनों तक अपनों के साथ घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं। जून की छुट्टियों में इन जगहों पर घूमने पहुंच सकते हैं।

सांगला (Why Sangla Is Famous)

Didihat Best Places

अगर आप हिमाचल में शिमला, मनाली या धर्मशाला की भीड़-भाड़ से दूर किसी शांत और हसीन जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको सांगला की हसीन वादियों में पहुंच जाना चाहिए। हिमाचल के किन्नौर में स्थित सांगला एक खूबसूरत और शांत वातावरण वाला हिल स्टेशन है। जून में यहां का मौसम भी एकदम सुहावना रहता है।

मुख्य आकर्षण-

  • कामरू किला
  • रक्छम गांव
  • बटसेरी गांव

डीडीहाट (Didihat Best Places)

Didihat Best Places

समुद्र तल से करीब 5 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित डीडीहाट, उत्तराखंड का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। डीडीहाट कुमाऊँ मण्डल के पिथौरागढ़ जिले में स्थित है। डीडीहाट, अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए सबसे अधिक जाना जाता है। यहां का शांत और शुद्ध वातावरण भी सैलानियों को खूब आकर्षित करता है। जून में यहां कई लोग घूमने पहुंचते हैं।

मुख्य आकर्षण-

  • बिर्थी झरना
  • अस्कोट अभयारण्य
  • भुरमुनी वॉटरफॉल

इन जगहों पर भी पहुंचें

देश में अन्य और भी कई शानदार और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जहां आप जून की छुट्टियों में ठंडी-ठंडी हवाओं का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके लिए आप हिमाचल में रोहड़ू, उत्तराखंड में चोपता के अलावा नॉर्थ ईस्ट इंडिया में शिलांग या नॉर्थ सिक्किम घूमने के लिए पहुंच सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP