जून में दोस्तों के साथ घूमने का प्लान है, तो देश की इन शानदार और हसीन जगहों पर पहुंच जाएं

Friends Trip: अगर आप भी जून में दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना रही हैं, तो हिमाचल से लेकर उत्तराखंड और नॉर्थ ईस्ट से लेकर दक्षिण भारत की इन हसीन जगहों को डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकती हैं।
image

Best Places To Visit With Friends In June: अच्छा ! अगर आपसे यह पूछा जाए कि घूमने का मजा नए लोगों के साथ है या पुराने दोस्तों के साथ, तो आपका जवाब क्या होगा? शायद आप पुराने दोस्तों के साथ ही घूमना पसंद करेंगी।

जी हां, बचपन के दोस्तों के साथ घूमने में मौज-मस्ती है, वो किसी और के साथ घूमने में नहीं है। इसलिए कई महिलाएं समय-समय पर अपने करीबी दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बनाती रहती हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको देश की कुछ ऐसी हसीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप जून में अपने दोस्तों के साथ धमाकेदार अंदाज में मौज-मस्ती कर सकती हैं।

औली हिल स्टेशन (Auli Best Places)

Auli Best Places

अगर आप जून की तपती गर्मी में उत्तराखंड की हसीन वादियों में दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना रही हैं, तो फिर आपको औली पहुंच जाना चाहिए। उत्तराखंड का एक खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है, जहां कई लोग दोस्तों के साथ घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।

समुद्र तल से करीब 2 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद औली एक बेस्ट समर डेस्टिनेशन माना जाता है। जून की तपती गर्मी में भी यहां ठंडी-ठंडी हवाएं चलती रहती हैं। औली के पहाड़ों में आप दोस्तों के साथ यादगार पार्टी भी कर सकते हैं। औली में नंदा देवी, मन पर्वत और कामेत पर्वत के लुभावने दृश्यों को कैमरे में कैद कर सकते हैं।

नारकंडा (Why Narkanda Is Famous)

Why Narkanda Is Famous

अगर आप हिमाचल में शिमला, मनाली या धर्मशाला घूमकर बोर हो गए हैं, तो इस बार अपने दोस्तों के साथ जून की छुट्टियों में नारकंडा पहुंच जाना चाहिए। शिमला से करीब 60 किमी दूर स्थित नारकंडा किसी हसीन खजाने से कम नहीं है।

नारकंडा अपनी खूबसूरती के साथ-साथ शांत और शुद्ध वातावरण के लिए भी जाना जाता है। यहां आपको अधिक भीड़ भी नहीं मिलेगी। जून की तपती गर्मी में भी नारकंडा में अमूमन ठंडी-ठंडी हवाएं चलती हैं। यहां आप पार्टी करने से लेकर एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकती हैं।

शिलांग (Shillong Best Places)

Shillong Best Places

अगर आप जून के महीने में दोस्तों के साथ नॉर्थ ईस्ट इंडिया में घूमने का प्लान बना रही हैं, तो फिर आपको शिलांग पहुंच जाना चाहिए। शिलांग, मेघालय की राजधानी है, जो अपनी खूबसूरती और मेहमान नवाजी से पर्यटकों को खूब आकर्षित करता है।

शिलांग अपनी खूबसूरती के चलते 'पूर्व का स्कॉटलैंड' भी कहा जाता है। जून के मौसम में यहां का मौसम एकदम सुहावना रहता है। यहां सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए पहुंचते हैं। शिलांग को नॉर्थ ईस्ट इंडिया का बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन भी माना जाता है। शिलांग में उमियम झील, शिलांग व्यू पॉइंट और नोहशंगथियांग फॉल्स जैसी खूबसूरती जगहों को एक्सप्लोर करना न भूलें।

कोवलम (Why Kovalam Is Famous)

Why Kovalam Is Famous

अगर आप जून में दोस्तों के साथ देश के किसी हसीन और खूबसूरत तटीय जगहों पर घूमने का प्लान बना रही हैं, तो फिर आपको कोवलम पहुंच जाना चाहिए। अरब सागर के तट पर स्थित कोवलम केरल के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। यहां विदेशी पर्यटक भी घूमने पहुंचते हैं।

कोवलम में अरब सागर की शांत और हसीन लहरों को करीब से देख सकते हैं। यहां एक तरफ नीला पानी ही पानी तो दूसरी तरफ नारियल के पेड़ ही पेड़ दिखाई देंगे। कोवलम में आप कोवलम बीच के किनारे दोस्तों के साथ हसीन शाम बिता सकती हैं। यहां आप वाटर स्पोर्ट्स का भी लुत्फ उठा सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@hireacamp,frame_by_sahil

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP