Best Places To Visit With Friends In June: अच्छा ! अगर आपसे यह पूछा जाए कि घूमने का मजा नए लोगों के साथ है या पुराने दोस्तों के साथ, तो आपका जवाब क्या होगा? शायद आप पुराने दोस्तों के साथ ही घूमना पसंद करेंगी।
जी हां, बचपन के दोस्तों के साथ घूमने में मौज-मस्ती है, वो किसी और के साथ घूमने में नहीं है। इसलिए कई महिलाएं समय-समय पर अपने करीबी दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बनाती रहती हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको देश की कुछ ऐसी हसीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप जून में अपने दोस्तों के साथ धमाकेदार अंदाज में मौज-मस्ती कर सकती हैं।
अगर आप जून की तपती गर्मी में उत्तराखंड की हसीन वादियों में दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना रही हैं, तो फिर आपको औली पहुंच जाना चाहिए। उत्तराखंड का एक खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है, जहां कई लोग दोस्तों के साथ घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।
समुद्र तल से करीब 2 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद औली एक बेस्ट समर डेस्टिनेशन माना जाता है। जून की तपती गर्मी में भी यहां ठंडी-ठंडी हवाएं चलती रहती हैं। औली के पहाड़ों में आप दोस्तों के साथ यादगार पार्टी भी कर सकते हैं। औली में नंदा देवी, मन पर्वत और कामेत पर्वत के लुभावने दृश्यों को कैमरे में कैद कर सकते हैं।
अगर आप हिमाचल में शिमला, मनाली या धर्मशाला घूमकर बोर हो गए हैं, तो इस बार अपने दोस्तों के साथ जून की छुट्टियों में नारकंडा पहुंच जाना चाहिए। शिमला से करीब 60 किमी दूर स्थित नारकंडा किसी हसीन खजाने से कम नहीं है।
नारकंडा अपनी खूबसूरती के साथ-साथ शांत और शुद्ध वातावरण के लिए भी जाना जाता है। यहां आपको अधिक भीड़ भी नहीं मिलेगी। जून की तपती गर्मी में भी नारकंडा में अमूमन ठंडी-ठंडी हवाएं चलती हैं। यहां आप पार्टी करने से लेकर एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
अगर आप जून के महीने में दोस्तों के साथ नॉर्थ ईस्ट इंडिया में घूमने का प्लान बना रही हैं, तो फिर आपको शिलांग पहुंच जाना चाहिए। शिलांग, मेघालय की राजधानी है, जो अपनी खूबसूरती और मेहमान नवाजी से पर्यटकों को खूब आकर्षित करता है।
शिलांग अपनी खूबसूरती के चलते 'पूर्व का स्कॉटलैंड' भी कहा जाता है। जून के मौसम में यहां का मौसम एकदम सुहावना रहता है। यहां सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए पहुंचते हैं। शिलांग को नॉर्थ ईस्ट इंडिया का बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन भी माना जाता है। शिलांग में उमियम झील, शिलांग व्यू पॉइंट और नोहशंगथियांग फॉल्स जैसी खूबसूरती जगहों को एक्सप्लोर करना न भूलें।
अगर आप जून में दोस्तों के साथ देश के किसी हसीन और खूबसूरत तटीय जगहों पर घूमने का प्लान बना रही हैं, तो फिर आपको कोवलम पहुंच जाना चाहिए। अरब सागर के तट पर स्थित कोवलम केरल के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। यहां विदेशी पर्यटक भी घूमने पहुंचते हैं।
कोवलम में अरब सागर की शांत और हसीन लहरों को करीब से देख सकते हैं। यहां एक तरफ नीला पानी ही पानी तो दूसरी तरफ नारियल के पेड़ ही पेड़ दिखाई देंगे। कोवलम में आप कोवलम बीच के किनारे दोस्तों के साथ हसीन शाम बिता सकती हैं। यहां आप वाटर स्पोर्ट्स का भी लुत्फ उठा सकती हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@hireacamp,frame_by_sahil
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।