Beach In MP: गर्मियों में मध्य प्रदेश वाले अपने ही राज्य में बीच का मजा उठाएं, इस खूबसूरत जगह घूम आएं

Beach In Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश की चर्चित और ऐतिहासिक जगहों के बारे में तो आप जानते ही होंगे, लेकिन हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां गर्मी में बीच के किनारे घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं।
image

Madhya Pradesh Me Ghumne Ki Jagah: देश के सबसे बड़े राज्यों में शामिल मध्य प्रदेश का गठन साल 1956 में हुआ था। मध्य प्रदेश देश का एक खूबसूरत और प्रमुख राज्य भी माना जाता है।

देश के मध्य में स्थित मध्य प्रदेश में ऐसी कई शानदार, ऐतिहासिक और धार्मिक जगहें मौजूद हैं, जहां सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।

मध्य प्रदेश में भोपाल से लेकर इंदौर, ग्वालियर, ओरछा, मांडू और जबलपुर जैसी ऐतिहासिक जगहों के बारे में तो लगभग हर कोई जानता होगा, लेकिन इस राज्य में स्थित हनुवंतिया एक ऐसी जगह है, जहां आप बीच का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको हनुवंतिया की खूबसूरती से लेकर खासियत और आसपास में स्थित कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां घूमने के बाद मध्य प्रदेश की कई जगहों को भूल जाएंगे।

मध्य प्रदेश में हनुवंतिया कहां है? (Where is Hanuwantiya in Madhya Pradesh)

Where is Hanuwantiya in Madhya Pradesh

हनुवंतिया की खूबसूरती और खासियत जानने से पहले आपको यह बता दें कि हनुवंतिया मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में इंदिरा सागर बांध के पास में स्थित है। हनुवंतिया, खंडवा मुख्य शहर से करीब 45 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है।
आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि हनुवंतिया, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से करीब 233 किमी है। इसके अलावा, इंदौर से करीब 138 किमी, देवास से करीब 195 और उज्जैन से करीब 197 किमी दूर है।

हनुवंतिया की खासियत (Why Hanuwantiya Is So Famous)

Why Hanuwantiya Is So Famous

इंदिरा सागर बांध के बैकवाटर में स्थित हनुवंतिया, मध्य प्रदेश की एक खूबसूरत और मनमोहक जगह है। हनुवंतिया को कई लोग हनुवंतिया टापू/आइलैंड और बीच के नाम से भी जानते हैं। हनुवंतिया की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि मध्य प्रदेश में इसे 'मिनी गोवा' के नाम से भी जाना जाता है।
हनुवंतिया अपनी प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ राज्य का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल भी माना जाता है, जहां गर्मियों के दिनों में भारी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। हनुवंतिया टापू खूबसूरती और नीले रंग का पानी गोवा का याद दिलाता है। मानसून में हनुवंतिया की खूबसूरती चरम पर होती है।

इसे भी पढ़ें:Places Near Rishikesh: ऋषिकेश से 100 किमी के आसपास में स्थित इन शानदार जगहें को एक्सप्लोर किया आपने?

सैलानियों के लिए क्यों खास है हनुवंतिया? (Hanuwantiya For Traveller)

Hanuwantiya For Traveller

गर्मी के दिनों में घूमने के लिए हनुवंतिया को मध्य प्रदेश का एक परफेक्ट पॉइंट माना जाता है। खासकर, वीकेंड में यहां भारी संख्या में लोग घूमने और पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं।
हनुवंतिया का शांत और शुद्ध वातावरण भी सैलानियों को खूब आकर्षित करता है। हनुवंतिया अपनी खूबसूरती के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी जाना जाता है। इसलिए यहां कई लोग सिर्फ एडवेंचर एक्टिविटी ही करने के लिए पहुंचते हैं।

वाटर स्पोर्ट्स के लिए प्रसिद्ध है हनुवंतिया (Water Sports In Hanuwantiya)

Water Sports In Hanuwantiya

हनुवंतिया बीच मध्य प्रदेश में सबसे अधिक वाटर एक्टिविटी के लिए जाना जाता है। यहां कई पर्यटक सिर्फ जेट स्कीइंग, मोटरबोटिंग,गोताखोरी, सर्फिंग और जोरबिंग के अलावा, पैरा एक्टिविटीज और हॉट एयर बैलूनिंग जैसी मजेदार और शानदार एक्टिविटी करने के लिए पहुंचते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हनुवंतिया आइलैंड में हर साल जल महोत्सव का आयोजन किया जाता है। जल महोत्सव में शामिल होने के लिए हजारों पर्यटक आते हैं।

इसे भी पढ़ें:Beach In UP: उत्तर प्रदेश वाले अपने ही राज्य में उठा सकते हैं बीच का मजा, इस खूबसूरत जगह पहुंच जाएं

हनुवंतिया में घूमने की जगहें (Tourist Places In Hanuwantiya)

हनुवंतिया के आसपास में ऐसी कई शानदार और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप ट्रिप में एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे-इंदिरा सागर बांध के अलावा, नागचून बांध खंडवा, घंटाघर, गौरी कुंज, तुलजा भवानी माता मंदिर को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
नोट: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हनुवंतिया आइलैंड के आसपास में ऐसे कई रिसॉर्ट और टेंट हाउस मौजूद हैं, जहां आप स्टे भी कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@twimg.com,tripadvisor.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP