IRCTC Kerala Tour Package: अरब सागर के तट पर स्थित केरल, दक्षिण भारत के सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक है। यहां की मोहित कर देनी वाली सुंदरता, बैकवाटर और लैगून हर महीने हजारों देशी और विदेशी पर्यटक को आकर्षित करती है।
केरल की खूबसूरती को एक्सप्लोर करने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले बजट जरूर देखते हैं। मध्य भारत, पश्चिम या पूर्व भारत के लोगों को लगता है कि केरल को एक्सप्लोर करने में बहुत अधिक खर्च हो सकता है, इसलिए कई लोग केरल को एक्सप्लोर नहीं कर पाते हैं।
अगर आप भी केरल घूमने का सपना देखते रहते हैं, तो IRCTC घूमने वालों के लिए एकदम सस्ता टूर पैकेज लेकर आया है। इस टूर पैकेज के माध्यम से केरल को करीब से एक्सप्लोर कर सकते हैं।
क्या है टूर पैकेज का नाम
IRCTC केरल टूर पैकेज का खर्च जानने से पहले यह बता दें कि जिस टूर पैकेज के बारे में जिक्र कर रहे हैं, उसका नाम 'केरला लॉस ग्रीन हिल्स' (Keralas Lush Green Hills) है। यानी इस ट्रिप में आप केरल की संस्कृति को करीब से देखने के साथ-साथ केरल की हरी-भारी पहाड़ियों की खूबसूरती को भी करीब से एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:ऋषिकेश से महज 59 किमी दूर स्थित यह जगह पर्यटकों की बन रही है पहली पसंद
ट्रिप की शुरुआत कहां और कब से शुरू है?
अगर आप केरल की खूबसूरती को करीब से निहारना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि केरला लॉस ग्रीन हिल्स टूर पैकेज की शुरुआत 14 जून को केरल के कोच्चि शहर से होने वाली है। आपको यह भी बता दें कि यह टूर 14 जून से हर रोज केरल के लिए रवाना होगी।
टूर में कौन-कौन सी जगह घूम सकते हैं?
केरला लॉस ग्रीन हिल्स टूर पैकेज में आप कई बेहतरीन और शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। जी हां, इस ट्रिप में आप एर्नाकुलम, मुन्नार, थेक्कडी, कुमारकोम और अलेप्पी जैसी विश्व प्रसिद्ध जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इन जगहों पर प्रकृति का नजारा उठाने के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी का शानदार लुत्फ भी उठा सकते हैं।
केरला लॉस ग्रीन हिल्स टूर पैकेज कॉस्ट
- इस टूर पैकेज के लिए प्रति व्यक्ति का किराया 35,725 रुपये।
- अगर दो लोग एक साथ बुक करते हैं, तो 18,390 रुपये।
- अगर तीन लोग एक साथ बुक करते हैं, तो महज 14,205 रुपये में बुक कर सकते हैं।
- नोट: इस टूर पैकेज में खाने-पीने से लेकर स्टे करने की सुविधा टूर पैकेज कॉस्ट में ही शामिल है।
केरला लॉस ग्रीन हिल्स टूर पैकेज कैसे बुक करें?
केरला लॉस ग्रीन हिल्स टूर पैकेज बुक करना बहुत आसान है। इसके लिए आप आईआरसीटीसी टूरिज्म.कॉम (IRCTC Tourism.com) की वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं।
अगर आपको इस टूर पैकेज के बारे में अधिक जानकारी चाहिए, तो 8287931959 और 8287932117 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा, rrnath5109@irctc.com और tourismers@irctc.com पर मेल भी कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों