herzindagi
assam tour package

इन पैकेज के जरिए बनाएं असम घूमने का प्लान, कम बजट में हो जाएगा ट्रिप पूरा

आप यह टूर पैकेज अपने पार्टनर सा परिवार के साथ भी प्लान कर सकते हैं। बच्चों के लिए भी पैकेज में खास सुविधा दी गई है।  
Editorial
Updated:- 2024-03-22, 18:29 IST

असम की खूबसूरती देखनी है, तो गुवाहाटी जाने का प्लान बना सकते हैं। भारतीय रेल द्वारा गुवाहाटी के लिए कई टूर पैकेज लाए गए हैं। इन पैकेज के जरिए आपको गुवाहाटी के साथ-साथ कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा। आप अप्रैल और मई के महीने में अगर कहीं घूमने जाना चाहते हैं, तो इन पैकेज के जरिए ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको इन पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। आप भारतीय रेल की अधिकारिक वेबसाइट से पैकेज के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।

गुवाहाटी टूर पैकेज

guwahati

  • चंडीगढ़ से 11 अप्रैल से इस पैकेज की शुरुआत हो रही है
  • पैकेज में गुवाहाटी के साथ-साथ चेरापूंजी, काजीरंगा, मावलिनोंग और शिलांग घूमने का मौका मिलेगा। 
  • 6 रात और 7 दिनों का यह टूर पैकेज है। (IRCTC से Tour Package कैसे बुक करें)
  • पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी। साथ ही, सभी जगहों पर घूमने के लिए बस और कैब की सुविधा भी दी जाएगी। 
  • पैकेज फीस- अगर दो लोग एक साथ इस पैकेज के जरिए यात्रा करते हैं, तो प्रति व्यक्ति फीस 46700 रुपये है। 
  • तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति फीस 44800 रुपये है। 
  • अगर आप बच्चों के साथ यात्रा करना चाहते हैं, तो आपको अलग से 34100 रुपये देने होंगे। 
  • 7 दिनों के इस पैकेज में होटल, खाना-पीना और घूमने का खर्चा 46700 रुपये में शामिल है। 

इसे भी पढ़ें- मात्र 5000 में पूरा हो जाएगा कन्याकुमारी से कश्मीर तक का सफर, नए साल पर इस तरह करें प्लानिंग

 

काजीरंगा और शिलांग टूर पैकेज 

kajiraga

  • इस पैकेज की शुरुआत इसी महीने 30 मार्च से होने जा रही है।
  • 30 मार्च के बाद आप हर शनिवार इस पैकेज के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। 
  • पैकेज में आपको चेरापूंजी, काजीरंगा, मावलिनोंग और शिलांग घुमाया जाएगा। 
  • यह 6 रात और 7 दिनों का टूर पैकेज है। 
  • पैकेज फीस- अगर दो लोग इस पैकेज के जरिए साथ में यात्रा करते हैं, तो प्रति व्यक्ति फीस 36,450 रुपये हैं। 
  • तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 28,670 रुपये देने होंगे। 
  • अगर आपके साथ बच्चे भी जा रहे हैं, तो आपको अलग से 23,680 रुपये देने होंगे। 
  • मात्र 36,450 रुपये में 7 दिनों तक आपको नाश्ता, रात का खाना, होटल का खर्चा और घूमने-फिरने का मौका मिलेगा। 

इसे भी पढ़ें-  आसपास स्थित इन बेहतरीन हिल स्टेशन को वीकेंड में बनाएं ट्रेवल डेस्टिनेशन

 

12 दिनों का टूर पैकेज 

assam trip

  • अगर आप किसी लंबे ट्रिप पर जाना चाहते हैं, तो इसके लिए भी भारतीय रेल ने खास व्यवस्था की है। 
  • इस पैकेज की शुरुआत 2 अप्रैल से होने जा रही है। (दिल्ली से हो रही है IRCTC के इन पैकेज की शुरुआत)
  • 2 अप्रैल के बाद अब हर मंगलवार इस पैकेज के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। 
  • यह कुल 12 रात और 2 दिन  का टूर पैकेज है। 
  • पैकेज में आपको 12 दिनों में चेरापूंजी, डाउकी, दिरांग,  काजीरंगा, मावलिनोंग, शिलांग और तवांग घुमाया जाएगा। 
  • पैकेज फीस- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 55,220 रुपये है। 
  • 12 दिनों तक आप मात्र 55,220 रुपये रुपये में होटल और खाने-पीने के खर्चे का साथ घूम सकते हैं। 
  • पैकेज में आपके रहने की सभी सुविधाएं शामिल है। 
  • अगर आप बच्चों के साथ यात्रा कर रहे हैं, तो आपको अलग से 40,720 रुपये देने होंगे। 

 आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।