सस्ते में अरुणाचल प्रदेश घूमने वालों के लिए IRCTC का 7N/8D का बेहतरीन तोहफा

Arunachal Pradesh Tour Package: अरुणाचल प्रदेश देश का एक खूबसूरत और प्रमुख पूर्वोत्तर राज्य है। इस राज्य में ऐसी कई जगहें मौजूद हैं, जहां घूमने का सपना हर कोई देखता है। अरुणाचल घूमने का सपना अब IRCTC पूरा करेगा।
image

Arunachal Pradesh Travel: नॉर्थ ईस्ट इंडिया देश का एक खूबसूरत हिस्सा है। देश के इस हिस्से में घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले अरुणाचल प्रदेश का नाम जरूर लेते हैं।

अरुणाचल प्रदेश पूर्वोत्तर भारत का एक ऐसा राज्य है, जो सुरम्य पहाड़ों, दर्रे, शांत झीलें और प्रसिद्ध मठों से भरा हुआ है। यह एक ऐसा राज्य भी है, जो चीन और म्यांमार की सीमा से सटा हुआ है। इस राज्य को कई लोग 'भारत के आर्केड राज्य' के नाम से भी जानते हैं।

अरुणाचल प्रदेश घूमने की बात होती है, तो कई यह सोचकर नहीं जाते हैं कि पैसा बहुत लगेगा, लेकिन अब आपके सपने को पूरा करने के लिए IRCTC एक बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आया है। IRCTC के इस टूर पैकेज के माध्यम से आप अरुणाचल प्रदेश को करीब से एक्सप्लोर कर पाएंगे।

क्या है टूर पैकेज का नाम? (IRCTC Arunachal Tour Package Name)

IRCTC Arunachal Tour Package Name

IRCTC अरुणाचल प्रदेश टूर पैकेज का खर्च जानने से पहले आपको यह बता दें कि इसका नाम क्या है और नाम का अर्थ क्या है। दरअसल, IRCTC ने इस टूर पैकेज का नाम 'अरुणाचल वाया पूर्व गुवाहाटी- शांति का प्रवेश द्वार' रखा है।

यह हम सभी जानते हैं कि अरुणाचल प्रदेश की कई जगहें बौद्ध मठों के लिए जाना जाता है और बौद्ध मठ देश में शांति के प्रतीक माने जाते हैं। इसलिए इस टूर पैकेज का नाम अरुणाचल वाया पूर्व गुवाहाटी- शांति का प्रवेश द्वार' रखा है।

इसे भी पढ़ें:June Long Weekend Trip: जून के फर्स्ट वीक में सिर्फ 1 दिन की छुट्टी लेकर 4 दिन घूमने का मौका मिलेगा, ऐसे बनाएं ट्रिप

टूर की शुरुआत कहां से और कब होगी

अगर आप अरुणाचल वाया पूर्व गुवाहाटी- शांति का प्रवेश द्वार टूर पैकेज बुक करने जा रहे हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस यात्रा की शुरुआत असम के गुवाहाटी शहर से 13 जून को होने वाली है। इस यात्रा का ट्रैवल मोड एसी ट्रैवलर बस है।

टूर में कौन-कौन सी जगह घूम सकते हैं?

arunachal pradesh tour package

अरुणाचल वाया पूर्व गुवाहाटी- शांति का प्रवेश द्वार टूर पैकेज में आपको कई बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर करने का मौका मिल सकता है। इस ट्रिप में आप तेजपुर से लेकर दिरांग, संगेस्टार झील, माधुरी झील, बोमडिला, जंग झरना और हॉट वाटर स्प्रिंग को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसके अलावा, इस ट्रिप में बम ला दर्रा और चीन सीमा और तवांग जैसी शानदार जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। इस ट्रिप में आप ट्रेकिंग से लेकर हाइकिंग और कैम्पिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

अरुणाचल प्रदेश टूर पैकेज कॉस्ट

चलिए अब अरुणाचल प्रदेश टूर पैकेज कॉस्ट के बारे में जान लेते हैं। इस टूर पैकेज के लिए प्रति व्यक्ति किराया 44,900 रुपये, अगर दो लोग एक साथ बुक करते हैं, तो 33,370 रुपया और अगर तीन लोग एक साथ बुक करते हैं, तो सिर्फ 30,930 रुपये में बुक कर सकते हैं। इसके अलावा, चाइल्ड विथ बेड (5-11 साल) का किराया 25,690 रुपया और बेड नहीं चाहिए तो किराया 18,760 रुपया है।
नोट: इस टूर पैकेज में खाने-पीने से लेकर स्टे करने की सुविधा टूर कॉस्ट में ही शामिल है।

इसे भी पढ़ें:सिंगल मदर्स मात्र 10 हजार में बच्चे के साथ प्लान कर सकती हैं ट्रिप, बस इन हैक्स को करना होगा फॉलो

अरुणाचल प्रदेश टूर पैकेज कैसे बुक करें?

अरुणाचल प्रदेश टूर पैकेज करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप आईआरसीटीसी टूरिज्म.कॉम (IRCTC Tourism.com) की वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं।
इसके अलावा, अगर आपको इस टूर पैकेज के बारे में अधिक जानकारी चाहिए, तो 6290861590, 6290861596 और 6290861597 नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP