herzindagi
india hidden border places must visit with family and friends

भारत के वो Border जिनके बारे में गूगल मैप भी नहीं बताएगा, इससे सटे गांव को देखकर महसूस होगी असली आजादी

अक्सर हम बॉर्डर की बात सिर्फ सैनिकों की तैनाती तक सीमित कर देते हैं, जबकि हकीकत यह है कि इन इलाकों में रहने वाले नागरिकों की जिंदगी भी उतनी ही कठिन होती है। ऐसे कई बॉर्डर हैं, जिनके बारे में आपको ज्यादा सुनने को नहीं मिलता।
Editorial
Updated:- 2025-12-18, 13:56 IST

अखबारों, टीवी डिबेट्स और सोशल मीडिया पर अक्सर देश के बॉर्डर के नाम आप सुनते होंगे। तनाव, झड़प या राजनीतिक बयानबाजी के सिवा यह बॉर्डर उन आम लोगों की जिंदगी की असली सच है, जो हर दिन वहां होने वाले खतरे को महसूस करते होंगे। भारत की सीमाएं सिर्फ उन्हीं मशहूर बॉर्डर तक सीमित नहीं हैं, जिनके बारे में आप हर जगह पढ़ते हैं या सुनते हैं। देश में ऐसे कई बॉर्डर इलाके हैं, जो उतने फेमस नहीं हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको उन बॉर्डर के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। वहां की वास्तविक स्थिति कैसी है, इसके बारे में भी आप पढ़ पाएंगे।

पंजाब का जीरो लाइन बॉर्डर

पंजाब राज्य के अमृतसर जिले में स्थित वाघा बॉर्डर के नाम से जिस बॉर्डर को आप जानते हैं, क्या आपको पता है कि यहां किसान खेती करने के लिए पाकिस्तान भी चले जाते हैं। जीरो लाइन का अर्थ एकदम लास्ट पॉइंट होता है। यहां दोनों देशों के सैनिक एक दूसरे को देख सकते हैं। यहां रहने वाले स्थानीय लोगों की जमीन यहां है, इसलिए वह यहां खेती करने भी जाते हैं। सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील इलाका है, लेकिन फिर भी यहां किसान खेती करते हैं।

इसे भी पढ़ें- भारत की सीमाओं पर बसी इन प्राकृतिक जगहों के बारे में कितना जानते हैं आप?

india hidden border places must visit with family and friends

गुजरात का जीरो लाइन बॉर्डर

गुजरात की यह जगह आप भुला नहीं पाएंगे, क्योंकि इसे Zero Line का दूसरा उदाहरण कहा जाता है। यहां आप BSF परेड देख सकते हैं। सीमा की गंभीरता क्या है, इसका नजारा आपको यहां देखने को मिलेगा। यह आपको पाकिस्तान केवल 150 मीटर दूर ही दिख जाएगा। यहां भी किसान खेती के लिए जाते हैं। पाकिस्तान बॉर्डर टच होने के बाद भी वह घबराते नहीं।

इसे भी पढ़ें- गुजरात के इन 3 सबसे बड़े शहरों में घूमने को मिलेंगी आपको अच्छी जगहें, जानें क्यों माना जाता है इन्हें खास

india hidden border places must visit with family and friendssdf

राजस्थान का बॉर्डर

सांचू, राजस्थान के उन जिलों में से एक है जो सीधे पाकिस्तान से लगती अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित है। इसे हम जीनो लाइन बॉर्डर नहीं कह सकते, लेकिन दूर से आपको पाकिस्तान का नजारा देखने को मिल जाएगा। एक पतली तार लगी है और पाकिस्तान और भारत का बॉर्डर माना जाता है। यहां से न ही पाकिस्तान नागरिक आ सकते हैं और न ही जा सकते हैं।

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।