
सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 का टीजर कल रिलीज हुआ है और इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है। फैंस का कहना है कि इसका टीजर असल में टीजर नहीं, बल्कि एक इमोशन है। टीजर में सनी देओल की दहाड़ वाकई रोंगटे खड़े कर देती है। इस फिल्म में सनी देओल के अलावा बाकी सभी स्टारकास्ट नई है। फिल्म में अहान शेट्टी, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म के एक्टर्स के बारे में तो लंबे समय से बात हो रही है और सभी एक्टर्स की एंट्री के अपडेट्स भी मेकर्स की तरफ से शेयर किए गए थे, लेकिन फिल्म की एक्ट्रेसेस से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई थी। अब टीजर में सभी एक्ट्रेसेस की झलक भी देखने को मिली है। चलिए आपको बताते हैं कि इस फिल्म में कौन-कौन सी एक्ट्रेसेस नजर आने वाली हैं और किसकी जोड़ी, किस हीरो के साथ जमेगी?
View this post on Instagram
'बॉर्डर 2' में चार एक्ट्रेसेस नजर आने वाली हैं। लिस्ट में सबसे पहले मोना सिंह का नाम आता है। वो इस फिल्म में सनी देओल के अपोजिट नजर आएंगी। मोना कई फिल्मों और सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं और हाल ही में वो सीरीज 'दे बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में नजर आई थीं। मोना के अलावा इस फिल्म में सोनम बाजवा भी होंगी। पंजाबी फिल्मों का बड़ा नाम सोनम अब बॉलीवुड में भी अपनी जगह बना रही हैं। सोनम इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ के साथ दिखाई देंगी। 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से फेम पाने वाली आन्या सिंह भी 'बॉर्डर 2'में नजर आ रही है। वो इस फिल्म में अहान शेट्टी की पत्नी का किरदार निभाएंगी। उनके अलावा इस फिल्म में मेधा राणा नजर आएंगी। वो 'बॉर्डर 2' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं।
View this post on Instagram
'बॉर्डर 2' को लेकर लंबे समय से बज बना हुआ है। यह फिल्म 23 जनवरी, 2026 को रिलीज होगी। फिल्म के प्रॉमिसिंग टीजर के बाद इसे लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गया है। फैंस को इसके ट्रेलर रिलीज होने का भी बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भारतीय नौसेना, वायुसेना और थलसेना के अलग-अलग रूपों में दिखाई देंगे।
यह भी पढ़ें- King Teaser: शाहरुख खान के बर्थडे पर फिल्म 'किंग' का टाइटल वीडियो हुआ रिवील, SRK के लुक के कायल हुए फैंस
Border 2 का टीजर फैंस को बहुत पसंद आया है और इस आइकॉनिक फिल्म के सीक्वल में नई जोड़ियों और कहानी को देखने का फैंस को इंतजार है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।