New Rules India Gate: इंडिया गेट एक ऐसी जगह है जहां हर दिन पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलती है। वीकेंड पर यहां का नजारा और भी ज्यादा आकर्षक हो जाता है। लोग परिवार और दोस्तों के साथ यहां आकर हरे-भरे लॉन में चादर बिछाकर पिकनिक मनाना पसंद करते हैं। खुले आसमान के नीचे बैठकर वे अपना वीकेंड एंजॉय करते हैं। इंडिया गेट सिर्फ ऐतिहासिक स्थल ही नहीं, एक लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट भी है। लेकिन अब यहां पिकनिक की इजाजत नहीं है। नया नियम लागू हो चुका है, और जिन लोगों को इसकी जानकारी नहीं थी, वे अपना सामान लेकर बाहर ही खड़े नजर आए।
अगर आप अपने साथ कोई भी खाने-पीने का सामान लेकर जाती हैं, बड़ा बैग लेकर जाती हैं, तो अब आपको उसे बाहर ही रखना होगा। अगर आपके साथ कोई है, तो वह आपके सामान का ध्यान रखेगा, फिर आप अंदर जा सकेंगी। ऐसे में लोग एक साथ इंडिया गेट नहीं घूम सकते। एक-एक करके घूमने से बेहतर है कि आप बिना सामान के ही जाएं, ताकि पूरे परिवार या ग्रुप के साथ एंजॉय कर सकें। क्योंकि यहां सामान की सुरक्षा के लिए कोई लॉकर सुविधा नहीं है, आपको अपने सामान का खुद ही ध्यान रखना होगा। साथ ही, यह भी माना जा रहा है कि सरकार इंडिया गेट की वीडियो बनाने पर भी रोक लगाने की तैयारी में है, हालांकि अभी इस पर कोई पुख्ता जानकारी नहीं है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, पिकनिक और पालतू जानवरों की वजह से इंडिया गेट के आसपास का क्षेत्र गंदा हो रहा था। लोग यहां न केवल कूड़ा फैला रहे थे, बल्कि घास को भी नुकसान पहुंचा रहे थे। ऐसे में ऐतिहासिक धरोहर की सफाई और सुंदरता बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है। बैग, चादरें और भोजन पर प्रतिबंध लगाने का उद्देश्य सिर्फ इंडिया गेट को साफ और संरक्षित रखना है।\
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढे़ें- दिल्ली की इन 3 जगहों पर लगती है पर्यटकों की सबसे ज्यादा भीड़, आप भी जाएं
इसे भी पढ़ें-दिल्ली से 2 घंटे की दूरी पर हैं ये बेस्ट लोकेशन, दोस्तों के साथ प्लान कर लें जल्दी से ट्रिप
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।