क्या आपको पता है कि भारत में चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है जिसमें 22,593 से अधिक परिचालन ट्रेनें हैं और जिसमें 24 मिलियन यात्री रोजाना यात्रा करते हैं। रेलवे भारते में कहीं जाने का सबसे सरल विकल्प है। ट्रेन का सफर आदमी बड़े ही आराम से करता है। इसमें खाने-पीने से लेकर सोने की सारी सुविधा आपको मिलती है। आपके पास कितना भी सामान हो यात्री बड़े आराम से ट्रेन में यात्रा कर सकता है।
ऐसे में कई यात्रियों के साथ दो तरह की समस्याएं हो सकती हैं, एक उन्हें सात्विक भोजन की कमी महसूस होती है और दूसरा कई लोग बहुत सारे सामान के साथ यात्रा करते हैं। मगर क्या आपको पता है कि रेलवे के नए नियम के मुताबिक आपके लिए बहुत सारा सामान ले जाना आपको भारी पड़ सकता है?
हालांकि खाने को लेकर आईआरसीटीसी ने जो पहल शुरू की है, उससे सात्विक भोजन ढूंढने वालों के मजे हैं। आईआरसीटीसी के इन दो नए फैसलों के बारे में आइए विस्तार से जानें-
रेल यात्रा के दौरान सात्विक भोजन?
अब आप हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर अपनी यात्रा के दौरान ई-कैटरिंग सर्विस द्वारा गोविंदा रेस्टोरेंट से सात्विक भोजन की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। आपको बता दें कि दिल्ली के इस्कॉन मंदिर द्वारा गोविंदा रेस्टोरेंट चलाया जाता है और उसी के तहत इस सुविधा को यात्रियों के लिए शुरू किया गया है। इसमें आप डिलक्स थाली, महाराजा थाली, पुरानी दिल्ली वेज बिरयानी, वेज डिमसुम, पनीर डिम सुम, वोक टॉस नूडल्स, दाल मखनी सहित कई चीजों का आनंद ले सकेंगे।
इसे भी पढ़ें : बिना नाम के भी सालों से आबाद हैं ये 2 अनोखे रेलवे स्टेशन, जानें रोचक वजह
कैसे बुक करें सात्विक भोजन?
अगर आप हजरत निजामुद्दीन लाइन से यात्रा कर रहे हैं, तो आप आईआरसीटीसी की ई-कैटरिंग वेबसाइट www.ecatering.irctc.co.in पर जाकर स्टेशन से स्पाइसी वैगन फूड एग्रीगेटर के जरिए इस्कॉन मंदिर, दिल्ली के गोविंदा रेस्टोरेंट से भोजन बुक कर सकते हैं। खाना बुक करने के बाद यह आपकी बर्थ पर ही आपको डिलिवर हो जाएगा।
भारतीय रेलवे का नया नियम क्या है?
रेलवे के मुताबिक, एसी फर्स्ट क्लास में 70 किलोग्राम तक और एसी सेकंड क्लास में 50 किलोग्राम तक फ्री लगेज की अनुमति है। एसी 3-टियर स्लीपर, एसी चेयर कार और स्लीपर क्लास में 40 किलोग्राम तक का सामान ले जाने की अनुमति होगी। इसके अतिरिक्त 2-क्लास की सीमा 25 किलोग्राम तक है। वहीं न्यूनतम सामान शुल्क 30 रुपये होगा।
अगर सामान होगा ज्यादा, तो सफर का आनंद होगा आधा!
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) May 29, 2022
अधिक सामान ले कर रेल यात्रा ना करें। सामान अधिक होने पर पार्सल कार्यालय जा कर लगेज बुक कराएं। pic.twitter.com/gUuishbqr5
रेल मंत्रालय ने हाल ही में यात्रियों को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया ट्विटर हैंडल के माध्यम से ट्रेनों में अतिरिक्त सामान के साथ यात्रा नहीं करने का आग्रह किया है। मंत्रालय ने एक हिंदी ट्वीट में कहा कि अतिरिक्त सामान के साथ यात्रा करने से यात्रा का मजा आधा हो जाता है! अधिक बैग लेकर ट्रेन से न जाएं। यदि आपके पास अतिरिक्त सामान है, तो पार्सल कार्यालय जाकर बुक करें। आइए आपको इस नए नियम के बारे में विस्तार से बताएं (IRCTC बुकिंग टिप्स)।
ज्यादा सामान होने पर क्या करें?
आप जिस ट्रेन में जा रहे हैं उसी में अगर अपना अतिरिक्त सामान ले जाना चाहें, तो उसके लिए आपको 30 मिनट पहले लगेज ऑफिस में जाकर बुकिंग करवानी होगी। आप जब अपना टिक बुक कराते हैं, तब भी सामान की एडवांस बुकिंग करवाई जा सकती है। आईआरसीटीसी ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर आपने लगेज को सही ढंग से पैक नहीं किया होगा तो उसकी बुकिंग नहीं की जाएगी।
इसे भी पढ़ें : IRCTC लेकर आया है 6 दिन का खास अंडमान टूर पैकेज, पढ़ें पूरी डिटेल
अनबुक्ड लगेज पर पड़ेगा जुर्माना
अगर आप यात्रा के दौरान या फिर स्टेशन पर फ्री सीमा से अधिक अनबुक्ड लगेज के साथ दिखाई देंगे तो आपको भारी जुर्माना चुकाना पड़ेगा। जी हां, फ्री लगेज के बाद आपके ज्यादा लगेज पर लगेज स्केल रेट से छह गुना ज्यागा जुर्माना वसूला जाएगा। हालांकि, अगर बिना बुक किए या आंशिक रूप से बुक किए गए सामान की पकड़ा जाता है और वो फ्री अनुमति से अधिक और सीमांत भत्ते के भीतर होता है, तो इसे लगेज स्केल रेट से 1.5 गुना चार्ज किया जाएगा।
एक तरफ खाने को लेकर चिंता खत्म हुई तो लगेज को लेकर चिंता बढ़ जाएगी, क्योंकि ट्रेन से कई सारा सामान ले जाया सकता है। आपकी इन दोनों खबरों पर क्या राय है, हमें जरूर बताएं। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे अन्य नियमों के बारे में जानने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों