ऐसे बहुत से लोग होते हैं, जिन्हें एडवेंचर्स एक्टिविटीज करना काफी पसंद होता है। वे नेचर के करीब रहना चाहते हैं और एक अलग एक्सपीरियंस करना चाहते हैं। अक्सर ऐसे लोग ट्रैकिंग करना काफी पसंद करते हैं। अमूमन यह देखने में आता है कि लोग माउंटेन ट्रैकिंग के बारे में ही विचार करते हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो जंगल ट्रैकिंग का लुत्फ भी उठा सकते हैं।
जी हां, भारत पूरी दुनिया में सबसे बेहतरीन ट्रेक पेश करने के लिए जाना जाता है। आप यहां सिर्फ माउंटेन ट्रैकिंग ही नहीं कर सकते हैं, बल्कि यहां पर जंगल ट्रैकिंग का भी अपना एक अलग ही आनंद है। अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं जो यह अनुभव करना चाहते हैं कि जंगल में ट्रैकिंग का एक्सपीरियंस कैसा होता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही जंगल ट्रैकिंग के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको एक बार भी जरूर एक्सपीरियंस करना चाहिए-
कुंजखरक ट्रेक पंगोट से शुरू होता है, जो हिमालय की तलहटी में कॉर्बेट के पास स्थित है। यह ट्रैकिंग ट्रेल उन लोगों के लिए बिल्कुल सही है जो अपने आसपास बहुत अधिक भीड़ नहीं चाहते हैं और शांति से ट्रैकिंग करना चाहते हैं। इस रास्ते पर ट्रैकिंग करते समय आप ऊंचे-ऊंचे देवदार के पेड़ों से भरे जंगलों को पार करेंगे। अपने ट्रेक के दौरान आपको कोसी नदी भी मिलेगी। अगर आप भारत में जंगल ट्रैकिंग का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो ऐसे में आप कुंजखरक ट्रेक को चुन सकते हैं। यहां पर घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से अप्रैल तक का माना जाता है।
यूं तो कान्हा नेशनल पार्क (भारत का सबसे छोटा नेशनल पार्कट) मध्यप्रदेश में स्थित एक नेशनल पार्क है और इसमें मेमल्स की लगभग 22 प्रजातियां हैं। अमूमन यहां पर आने वाले पर्यटक इन वन्यजीवों को उनके नेचुरल हैबिटेट में देखना पसंद करते हैं। अगर आप एडवेंचर्स प्रवृत्ति के हैं तो ऐसे में शायद यहां पर जाना आप बहुत पसंद ना करें, लेकिन यह भारत में सबसे अच्छे जंगल ट्रैकिंग स्थानों में से एक के रूप में जाना जाता है। घने हरे जंगल में ट्रैकिंग करने में कुल 2-3 घंटे का समय लगता है। यहां पर घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से जून के अंत तक का माना जाता है।
यह भी पढ़ें- Adventure Places: एडवेंचर का शौक रखते हैं तो एक बार महाराष्ट्र की इन जगहों पर पहुंचेंन
अगर आपने अभी-अभी ट्रैकिंग शुरू की है तो आप केरल के चेम्बरा ट्रेक पर ट्रैकिंग (ट्रैकिंग और हाइकिंग में अंतर) करने का विचार है। बिगनर्स के लिए इसे एक अच्छा ट्रेक माना जाता है। चेम्बरा ट्रेक समुद्र तल से 2100 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और पश्चिमी घाट की सबसे ऊंची चोटियों में से एक है। यह ट्रेक घने जंगल से होकर गुजरता है, जहां आप जंगली जानवरों का भी सामना कर सकते हैं। इस जगह का अपना ही आकर्षण है क्योंकि आप अपने ट्रेक के दौरान बादलों को छू सकते हैं। इस ट्रेक का एक प्रमुख आकर्षण लव लेक है, जो दिल के आकार में है। यहां पर घूमने का सबसे अच्छा समय मानसून के बाद का माना जाता है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली की हसीन जगहों में शुमार इन फॉरेस्ट में कब घूमने जा रहे हैं आप?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।