जय महल पैलेस को राजस्थान की शाही विरासत का शानदार नमूना माना जाता है। यह साल 1745 में बना था और 18 एकड़ में फैला है। जय महल पैलेस की खासियत यह है कि इसके बगीचे मुगल स्टाइल के हैं और पैलेस इंडो सरसेनिक वास्तुकला का अच्छा उदाहरण माना जाता है। यह पैलेस जयपुर के बिल्कुल बीचों-बीच बना है और हाई-प्रोफाइल लोगों के बीच पार्टीज-वेडिंग्स के लिए फेमस रहता है।
आजकल शाही ठाठ-बाट के बीच शादी करने का ट्रेंड सोशल मीडिया पर खूब देखने को मिल रहा है। अगर आप भी शाही रॉयल और डेस्टिनेशन वेडिंग के बारे में सोच रही हैं, तो जय पैलेस पैलेस भी बेहतर ऑप्शन हो सकता है। आइए, यहां एक बार नजर डाल लेते हैं जयपुर के जय महल पैलेस में एक दिन ठहरने से लेकर शादी के लिए बुकिंग करने पर कितना खर्चा आ सकता है। साथ ही इसे बुक करने का प्रोसेस क्या है।
जय महल पैलेस में एक दिन ठहरने पर कितना खर्च आएगा?
राजसी ठाठ-बाट की पहचान जय महल पैलेस आज एक लग्जरी होटल बन गया है, जिसे ताज ग्रुप ऑपरेट करता है। ताज होटल्स की वेबसाइट के मुताबिक, जय महल पैलेस में 94 रुम्स हैं 6 लग्जरी सुईट्स हैं। इसके अलावा होटल में 3 रेस्टोरेंट और एक बार है। जय महल पैलेस में स्पा और स्विमिंग पूल की सुविधा भी है। हालांकि, स्विमिंग पूल 9 मार्च से लेकर 30 सितंबर 2025 तक ट्रांसफॉर्मेशन के लिए बंद किया गया है।
ताज होटल की वेबसाइट के मुताबिक, जय महल पैलेस में एक रात रुकने के लिए कमरे का किराया करीब 9 हजार रुपये से शुरू होता है। यह होटल का सबसे सस्ता रूम है जिसमें स्टे और ब्रेकफास्ट की सर्विस शामिल है। वहीं, प्रीमियम रूम में एक दिन रुकने के लिए आपको 77 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं। जय महल पैलेस में अलग-अलग फैसिलिटी वाले रूम्स भी हैं, जिनका एक दिन किराया भी अलग-अलग है।
इसे भी पढ़ें: शादी के लिए बुक करना चाहती हैं जोधपुर का Umaid Palace? जानिए एक दिन के लिए खर्च करने होंगे कितने रुपये
जय महल पैलेस में शादी का कितना खर्च आ सकता है?
राजस्थान वेडिंग डेस्टिनेशन्स नाम की वेबसाइट के मुताबिक, जय महल पैलेस में 200 से 250 गेस्ट के साथ शादी करने का अनुमानित खर्च 1.5 करोड़ से लेकर 3 करोड़ तक, आ सकता है। वहीं, सटीक अमाउंट जानने के लिए ताज जय महल पैलेस की वेबसाइट पर चेक कर सकती हैं।
जय महल पैलेस में गेस्ट के स्टे, कैटरिंग से लेकर डेकोरेशन तक, जैसे खर्चों के लिए अलग से चार्ज देना पड़ सकता है। वेबसाइट के मुताबिक, कैटरिंग का अनुमानित खर्चा 15 से 20 लाख के बीच आ सकता है। इसके अलावा डेकोरेशन का खर्च भी 15 लाख से ज्यादा हो सकता है, जिसमें मंडप, डेस्ट और सीट, पाथ, प्लेटफॉर्म, लाइट्स और फूलों का डेकोरेशन शामिल होता है। इसके अलावा आप वेडिंग में क्या-क्या चाहते हैं या अपना स्टे बढ़ाते हैं तो उस हिसाब से खर्चा भी बढ़ जाएगा। बता दें, जय महल पैलेस में शादी की बुकिंग के लिए अलग-अलग पैकेज मौजूद हैं।
इसे भी पढ़ें: राजसी ठाठ में करनी है शादी, जानिए जयपुर के Rambagh Palace में एक दिन का कितना आएगा खर्च
कैसे बुक कर सकते हैं जय महल पैलेस?
जय महल पैलेस में स्टे से लेकर शादी की बुकिंग तक के लिए आप ताज होटल्स की वेबसाइट पर जा सकती हैं। आप चाहें तो डायरेक्ट पैलेस जाकर भी अपनी बुकिंग्स कर सकती हैं। वहीं, ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए होटल की वेबसाइट पर डिटेल्स भरनी होंगी और गेस्ट की संख्या के साथ बुकिंग फॉर्म भरें। वहीं, वेबसाइट पर होटल का फोन नंबर भी दिया गया है, जहां कॉल करके आप डिटेल्स ले सकती हैं।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: TajHotels
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों