How To Purify Water Without RO: आज के समय हम से में अधिकतर लोग साफ पानी के लिए अपने घर में आरवो लगाते हैं। बढ़ते प्रदूषण के कारण साफ पानी में भी कई ऐसे मिनरल्स होते हैं, जो फायदा करने के बजाय हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं। अब ऐसे में जिन लोगों के घरों में आरवो नहीं लगा वह पानी को उबालकर पीते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप पानी को शुद्ध करने के लिए बाजार में मिलने वाली एक सब्जी का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह सब्जी न केवल पानी को साफ करने में मदद करेगा बल्कि आपकी मेहनत और खर्च को बचाता है। जी हां, सब्जी, अब आप सोच रही होंगी फिर तो यह बहुत महंगी होगी, तो आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। यह एक ऐसी सब्जी जो हमारे रसोई में अमूमन देखने को मिल जाती है। साथ ही इसकी सब्जी हम बड़े ही चाव से खाते हैं। चलिए जानते हैं इस देसी जुगाड़ के बारे में, जो बिना खर्च के आपके पीने वाले पानी को शुद्ध करने में मदद कर सकता है।
क्या आपने कभी सोचा है कि प्राचीन समय के लोग पानी को कैसे फिल्टर करके पीते थे। बता दें कि उस दौरान लोग प्राकृतिक तरीकों का इस्तेमाल करते थे। इस लेख में आज हम आपको जो तरीका बताने जा रहे हैं, वह कहीं न कहीं आज भी ग्रामीण इलाकों में जीवित है। प्राचीन लोग पानी को कपड़े की कई परतों, रेत, बजरी जैसे प्राकृतिक फिल्टरों से छानकर पानी पीते थे। ये तरीके बड़े कणों और गंदगी को दूर करने में मदद करता था। प्राचीन भारत और ग्रीस में कपड़े और रेत के फिल्टर का उपयोग किया जाता था।
इसे भी पढ़ें- पुराना मटका भी करेगा फ्रिज जैसा काम, बस अपनाएं ये हैक्स
बिना आरवो पानी को शुद्ध करने के लिए वैसे तो कई तरीके से जिसमें पानी को उबालना, फिटकरी का इस्तेमाल जैसे कई तरीके शामिल है। बता दें कि इन तरीकों के अलावा आप सहजन की फली या उसकी फली का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको फली को अच्छे से धुलकर पानी वाले बर्तन में डालना है। यह अशुद्ध कणों को एक साथ इकट्ठा करता है, जिसके बाद ये तली में बैठ जाते हैं। इसके अलावा ये फली पानी में मौजूद बैक्टीरिया खत्म करने का काम करता है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- How To Get Cool Water In Matka: मटके का पानी फ्रिज की तरह 24 घंटे रहेगा ठंडा, जरूर आजमाएं ये 2 तरीके
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।