कुछ सब्जियां ऐसी होती हैं जिसका स्वाद तो अच्छा होता है, लेकिन पकाना छोड़ा मुश्किल हो जाता है। इस लिस्ट में रतालू यानी जिमीकंद भी शामिल है, जिसे कई तरह से बनाया जाता है। आप इसे आलू, मसालेदार सब्जी या रतालू के पराठे बनाए जाते हैं। कई लोग इसे गोश्त में डालकर पकाना पसंद करते हैं, लेकिन इसे बनाते वक्त कई तरह की परेशानियां सामने आती हैं। कई लोगों को लगता है गैस ऑन करके कड़ाही गर्म करके, मसाले भुनकर रतालू की सब्जी तैयार की जा सकती है।
मगर असल में ऐसा होता नहीं है, कई बार रतालू पिघलने के मूड में नहीं होता। एक तो हमारे पास टाइम कम होता है, तो वहीं दूसरी तरफ भूख लगती है और हमारी सब्जी गलने का नाम ही नहीं लेती। बात सिर्फ यहां खत्म नहीं होती, बल्कि रतालू अगर ठीक से न पके तो मुंह में चिपकता है, हल्का कसैला स्वाद देता है और पूरा स्वाद ही बिगाड़ देता है। ऐसे में कई लोग इसे पूरी तरह अवॉयड करने लगते हैं, जबकि यह सेहत के लिहाज से बहुत फायदेमंद होता है। इसमें फाइबर, आयरन, पोटैशियम और कई जरूरी पोषक तत्व होते हैं।
अगर आप भी रतालू पकाने की इस जद्दोजहद से जूझ चुके हैं, तो परेशान न हों। इस लेख में हम आपको बताएंगे कुछ आसान और असरदार टिप्स, जिनसे रतालू जल्दी भी पकेगा और स्वाद भी बना रहेगा। अब ना पकाने में झुंझलाहट होगी और ना खाने में शिकायत। तो देर किस बात की आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं रतालू को पकाने के तरीके क्या हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें- Fitkari Hacks in Kitchen: आलू को फिटकरी वाले पानी में भिगोने से क्या होगा? आप जान लेंगी हैक तो बार-बार आजमाएंगी
इसे जरूर पढ़ें- सांभर वड़े में आखिर क्यों होता है छेद? जान लें ऐसा बनाने की सही वजह
इसके अलावा, आप रतालू को कभी भी पतीली में न पकाएंं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik and shutterstock)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।